NDA में सीट बंटवारा: चिराग का मामला सुलझा, आज होगी मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से फाइनल बातचीत बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जदयू के दो बड़े नेता संतोष और अजय कुशवाहा ने छोड़ी पार्टी, राजद में होने की संभावना Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर खूब किया हंगामा National Postal Day: खत से कनेक्शन तक, जानें कैसे बदल गया संचार BIHAR ELECTION : बुर्का पहनकर वोटिंग करने वाली महिलाओं के लिए चुनाव आयोग का आदेश आया सामने; अब इन डॉक्यूमेंट के सहारे भी कर सकते हैं वोटिंग Bihar Elections 2025: 'सफेद शर्ट में मूंछ पर ताव दे कर नॉमिनेशन का दंभ भर रहे पूर्व विधायक जी, बड़का नेता दे रखे हैं भरोसा; पर अभी पार्टी दफ्तर से नहीं मिल रहा कोई संदेश; कब बनेगी बात महागठबंधन से बड़ी खबर: कांग्रेस औऱ सहनी की डिमांड से परेशान RJD ने तय किये पहले चरण के उम्मीदवार, आज से देना शुरू करेगी सिंबल Bihar politics news : शाहाबाद और मगध को लेकर BJP ने तैयार की ख़ास रणनीति; इस बार फंस जाएंगे तेजस्वी ! पीके के लिस्ट पर भी हुई अंदरखाने चर्चा Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी, चार लोग गंभीर रुप से घायल Kantara Chapter Day 8: ‘कांतारा चैप्टर 1’ बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म, जानें कितनी हुई कमाई
22-Dec-2024 01:32 PM
By Viveka Nand
Corruption in Bihar: भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है. दावा किया जाता है कि सरकार न किसी को फंसाती है और न बचाती है. समय-समय पर भ्रष्टाचार में लिप्त सरकारी सेवकों के खिलाफ निगरानी-आर्थिक अपराध इकाई कार्रवाई भी करती है. हालांकि यह सिर्फ दिखावा भर ही है. जांच एजेंसियां केस दर्ज कर सुस्त पड़ जाती हैं. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामलों में अनुसंधान की गति काफी धीमी है. वर्षों बीत जा रहे. लेकिन जांच एजेंसी न्यायालय में आरोप समर्पित नहीं कर पाती. इसका सीधा लाभ भ्रष्टाचार के आरोपी उठाते हैं. आर्थिक अपराध इकाई ने स्थापना काल से अब तक सरकारी अधिकारियों द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का 85 केस किया. लेकिन आरोप पत्र समर्पित करने की गति काफी धीमी है. लगभग 43 फीसदी केसों में ही अब तक न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई है.
ईओयू ने 85 केस दर्ज किए..आरोप पत्र सिर्फ 37 में
गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी की तरफ से बताया गया है कि आर्थिक अपराध इकाई ने अब तक लोक सेवकों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जन के 85 केस दर्ज किए हैं. जिनमें 37 केस में न्यायालय में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है. यानि 48 केस में अभी तक जांच एजेंसी जांच पूरी नहीं कर सकी है. लिहाजा न्यायालय में चार्जशीट दाखिल हो सकी है. गृह विभाग की तरफ से बताया गया है कि ईओयू थाने में दर्ज केसों में अभियुक्तों के खिलाफ बिहार विशेष न्यायालय अधिनियम 2009 के तहत आय से अधिक संपत्ति की जब्ती के लिए कुल 26 मामलों में घोषणा पत्र एवं आदेश निर्गत किया गया है.
2018-19 के बाद दर्ज अधिकांश केसों में जांच धीमी
2019 में आर्थिक अपराध इकाई ने सरकारी सेवकों द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जन का सिर्फ एक केस दर्ज किया. जल संसाधन विभाग (बाढ़ नियंत्रण) के मुख्य अभियंता मुरलीधऱ सिंह और पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. यह केस पांच सालों बाद भी अनुसंधान में है. 2021 में ईओयू ने बालू के अवैध खनन में संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. इस साल सरकारी सेवकों के खिलाफ कुल 15 केस दर्ज किए थे. पंद्रह में 14 केस अभी अनुसंधान में है. पालीगंज के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तनवीर अहमद भाग्यशाली निकले. इनके खिलाफ दर्ज केस में जांच एजेंसी को कोई सबूत नहीं मिला. लिहाजा कोर्ट में 14 अप्रैल 2023 को अंतिम प्रतिवेदन समर्पित किया, जिसमें साक्ष्य नहीं होने की बात कही. बाकी सभी जिनमें पुलिस,परिवहन, खनन, राजस्व सेवा के अधिकारी हैं, इनके खिलाफ दर्ज डीए केस अनुसंधान में ही है. उदाहरण के तौर पर बता दें, परिवहन के मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह, इनकी पत्नी व अन्य के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने 20.12.2021 को डीए केस दर्ज कर कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. यह केस अभी जांच में ही है. वहीं,तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुप कुमार के खिलाफ भी 13.12.2021 को डीए दर्ज कर छापेमारी की गई थी. यह केस भी अनुसंधान में ही है. 2022 में आर्थिक अपराध इकाई ने 19 सरकारी सेवकों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई की थी. 18 केस अनुसंधान में ही है, वहीं एक में चार्जशीट दाखिल की गई है.
2023 में सिर्फ एक सरकारी सेवक के खिलाफ ईओयू ने दर्ज किया डीए केस
2023 की बात करें तो ईओयू ने सिर्फ एक सरकारी सेवक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया. एसएफसी के सहायक प्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के खिलाफ 12 अक्टूबर 2023 को आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया था. यह केस भी अनुसंधान में है.