Maharashtra Deputy CM : महाराष्ट्र डिप्टी CM अजीत पवार की प्लेन क्रैश में मौत, 3 और लोगों की भी जान गई; लैंडिंग के दौरान हादसा Ajit Pawar : महाराष्ट्र के डिप्टी CM जिस विमान पर थे सवार वह हुआ क्रैश, युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी.... Bihar school News : शिक्षक अब बच्चों को पढ़ाने से पहले करेंगे ‘पाठ टीका’ तैयार, जानिए क्या है पूरा नियम; मिड डे मील में भी बढ़ेगी सतर्कता NEET student death : NEET छात्रा दुष्कर्म-हत्या केस : हेडक्वार्टर ने SIT से मांगा 40 सवालों का जवाब, पीड़िता के परिजनों से क्यों हो रही पूछताछ ? इसका भी मिला आंसर Bihar police controversy : दरभंगा में गालीबाज SHO का मनमौजी ! महिला डॉक्टर से बदसलूकी और गाली -गलौज का वीडियो वायरल; ड्राइवर से किया बदतमीजी Bihar news : NEET छात्रा दुष्कर्म-हत्या केस : डीएनए जांच से खुलेगा राज, 40 लोगों के नमूने लिये गए; इस दिन तक रिपोर्ट आने की संभावना Bihar Job News : बिहार में आठवीं पास को मिलेगा कंडक्टर लाइसेंस, परिवहन विभाग का बड़ा आदेश लागू Bihar weather news : पश्चिमी विक्षोभ का असर: बिहार में ठंड बरकरार, 28 जनवरी को बारिश का अलर्ट छपरा में अपराधी बेलगाम: CSP की शाखा से 1.24 लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार विजय सिन्हा की मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आईं नीट छात्रा की मां, बोलीं..रौशनी मेरी बेटी बनी थी और मुझे मां कहा था
29-Jun-2020 01:23 PM
DESK : पीएम नरेन्द्र मोदी पूरे देश को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग और मॉस्क पहनने की अपील कर रहे हैं। लेकिन उनके अपने पार्टी के सांसद ही इसकी धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। बीजेपी के एक सांसद महोदय अपने बेटे की शादी के जश्न में ऐसे मशगूल हो गये कि कोरोना से बचाव के तमाम मंत्र भुला बैठे।
यूपी के जालौन से बीजेपी सांसद भानु प्रताप वर्मा के बेटे की शादी में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ी। बारातियों ने न मास्क लगाया और न ही प्रशासन के आदेशों का ही पालन किया।प्रशासन की तरफ से 50 लोगों के शामिल होने के आदेश की भी धज्जियां उड़ायी गय़ी। सबसे बड़ी बात है कि जहां शादी की शहनाईयां बज रही थी वहां कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है।
रविवार को हुए सांसद के बेटे महेंद्र भानु प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए एसडीएम की तरफ से 12 जून को जारी पत्र में महज 05 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गयी थी लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक शादी में कहीं ज्य़ादा लोग शामिल हुए। अब एडीएम अशोक कुमार वर्मा ने मामले के तूल पकड़ने के बाद मामले की जांच की बात कही है।इस इलाके में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने शादी समारोह में 05 लोगों को शामिल होने की एडवायजरी जारी की थी।
बता दें कि यूपी का जालौन में कोरोना का खौफ सिर चढ़ कर बोल रहा है। । खासकर कोंच तहसील जहां शादी हुए वो कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। जहां जालौन जिले में अब तक 168 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जबकि, सात लोगों की मौत हुई है। अब तक 113 रिकवर्ड हुए हैं। 48 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है। वहीं, यदि कोंच तहसील में कोरोना के कुल केस की बात करें तो यहां अब तक 67 मरीज मिले हैं। दो की मौत हुई है। इनमें से 32 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 33 का अभी भी इलाज चल रहा है।
DESK : पीएम नरेन्द्र मोदी पूरे देश को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए बार-बार सोशल डिस्टेंसिंग और मॉस्क पहनने की अपील कर रहे हैं। लेकिन उनके अपने पार्टी के सांसद ही इसकी धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। बीजेपी के एक सांसद महोदय अपने बेटे की शादी के जश्न में ऐसे मशगूल हो गये कि कोरोना से बचाव के तमाम मंत्र भुला बैठे।
यूपी के जालौन से बीजेपी सांसद भानु प्रताप वर्मा के बेटे की शादी में सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ी। बारातियों ने न मास्क लगाया और न ही प्रशासन के आदेशों का ही पालन किया।प्रशासन की तरफ से 50 लोगों के शामिल होने के आदेश की भी धज्जियां उड़ायी गय़ी। सबसे बड़ी बात है कि जहां शादी की शहनाईयां बज रही थी वहां कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है।
रविवार को हुए सांसद के बेटे महेंद्र भानु प्रताप की शादी में शामिल होने के लिए एसडीएम की तरफ से 12 जून को जारी पत्र में महज 05 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गयी थी लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक शादी में कहीं ज्य़ादा लोग शामिल हुए। अब एडीएम अशोक कुमार वर्मा ने मामले के तूल पकड़ने के बाद मामले की जांच की बात कही है।इस इलाके में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने शादी समारोह में 05 लोगों को शामिल होने की एडवायजरी जारी की थी।
बता दें कि यूपी का जालौन में कोरोना का खौफ सिर चढ़ कर बोल रहा है। । खासकर कोंच तहसील जहां शादी हुए वो कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। जहां जालौन जिले में अब तक 168 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। जबकि, सात लोगों की मौत हुई है। अब तक 113 रिकवर्ड हुए हैं। 48 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है। वहीं, यदि कोंच तहसील में कोरोना के कुल केस की बात करें तो यहां अब तक 67 मरीज मिले हैं। दो की मौत हुई है। इनमें से 32 ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 33 का अभी भी इलाज चल रहा है।