ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल

कांग्रेस ने कहा राहुल गांधी तय करेंगे 2024 में कौन होगा पीएम का चहेरा, 'हम' ने नीतीश ने नाम पर दी सहमति

कांग्रेस ने कहा राहुल गांधी तय करेंगे 2024 में कौन होगा पीएम का चहेरा, 'हम' ने नीतीश ने नाम पर दी सहमति

12-Dec-2022 03:35 PM

PATNA : देश की राजनीति में इन दिनों आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बननी शुरू हो गई है।  विपक्षी दलों द्वारा इस बार के चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए तरह - तरह के योजनाएं बनाये जा रहे हैं।  इसी कड़ी में अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्षी एकता को बड़ा झटका लगा है।  दरअसल, बिहार की राजनीति में जेडीयू के सहयोगी के रूप में साथ चल रही पार्टी कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने देश के भाजपा के खिलाफ प्रधानमंत्री उम्मीदवार चयन को लेकर बड़ी बात कही है। 


कैबिनेट में मिले दो और मंत्री पद

दरअसल, बिहार कांग्रेस कमिटी के नए प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग करते हुए कहा कि, हमारी पार्टी को बिहार कैबिनेट में दो और मंत्री पद मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि, सरकार में कांग्रेस की हिस्सेदारी को देखते हुए कांग्रेस कोटे से दो और मंत्री बनाए जाए। उन्होंने कहा कि महागठबंधन से शामिल सभी दलों के साथ एक समान व्यवहार हो इसके लिए कोऑर्डिनेशन कमिटी की गठन आवश्यक है।


वहीं, इन्होंने सीएम नीतीश कुमार की पीएम उम्मीदवारी को लेकर कहा कि जब लोकसभा चुनाव के बाद सांसद चुन के आएंगे तो उसके बाद प्रधानमंत्री के चेहरे पर फैसला होगा। प्रधानमंत्री के चेहरे के फैसले पर हम कुछ नहीं कर सकते हैं। इसको लेकर राहुल गांधी निर्णय करेंगे की प्रधानमंत्री का चेहरा कौन होगा। 


इसके आलावा उन्होंने बताया कि,बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत बांका से होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे इसका नेतृत्व करेंगे। वहीं यात्रा के पटना पहुंचने पर एक बड़ी रैली गांधी मैदान आयोजित होगी। जिसमें सोनिया गांधी या प्रियंका गांधी शामिल होंगी। वहीं भारत जोड़ो यात्रा का समापन कार्यक्रम गया में होगा उसमें राहुल गांधी सम्मिलित होंगे।


हम का नीतीश को समर्थन 

वहीं, दूसरी तरफ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को भारत के प्रधानमंत्री के रूप में पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि।  हमारी चाहत है कि, अब देश में बिहार का कोई प्रधानमंत्री बने और नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण पहले से मौजूद हैं। इनके नाम पर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हैं और सभी चाहते हैं कि भाजपा को भारत मुक्त बनाया जाए। इसलिए अब इसमें कांग्रेस को भी साथ देना चाहिए और कांग्रेस के बिना विपक्ष एकजुट करना सोच नहीं सकते हैं। वहीं,आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हम पार्टी ने 20 सीटों पर दावा ठोक दिया है और हम सभी 20 सीटों पर पार्टी चुनाव की तैयारी करेगी।