Met Gala 2025: विदेशी मीडिया के 'हो कौन आप?' का SRK ने अपने अंदाज में दिया जवाब, फैशन के सबसे बड़े इवेंट में किंग खान की धमाकेदार एंट्री Minister Missing From Train: चलती ट्रेन से अचानक लापता हो गए केंद्रीय मंत्री, रातभर मचा रहा हड़कंप; जानिए.. फिर क्या हुआ? Minister Missing From Train: चलती ट्रेन से अचानक लापता हो गए केंद्रीय मंत्री, रातभर मचा रहा हड़कंप; जानिए.. फिर क्या हुआ? Bihar Unique Marriage: "जब ई-रिक्शा पर दुल्हनिया ले जाने आए दूल्हे राजा", बिहार में 11 जोड़ों की यह दहेज मुक्त शादी देश भर में चर्चा का विषय Bihar Politics: बीजेपी की बड़ी रणनीति...3 करोड़ प्रवासी बिहारीयों को बिहार बुलाकर करवाएगी मतदान, दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर कसा तंज Bihar Crime News: डायल 112 की टीम पर बारातियों ने किया हमला, दारोगा का सिर फटा; 10 लोग अरेस्ट CBSE 10th, 12th Result 2025 : CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी तेज, स्कूलों को मिले DigiLocker एक्सेस कोड CBSE 10th, 12th Result 2025 : CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी तेज, स्कूलों को मिले DigiLocker एक्सेस कोड Amrit Bharat Train: तीसरी अमृत भारत ट्रेन का रेक बिहार पहुंचा, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी Amrit Bharat Train: तीसरी अमृत भारत ट्रेन का रेक बिहार पहुंचा, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
02-May-2020 10:37 AM
PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश से उनके नोडल ऑफिसरों की शिकायत की है। उन्होनें कहा है कि आपने बाहर से लोगों को वापस लाने के लिए नोडल ऑफिसर तो नियुक्त कर दिए लेकिन अब इन अधिकारियों का पहले तो नंबर ही नहीं लग रहा और तो कईयों का नंबर बंद बता रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि नीतीश कुमार जी सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त किए गएं नोडल ऑफ़िसर्स का फ़ोन लग नहीं रहा,कई का तो मोबाइल भी बंद आ रहा है ऐसे में बाहर रह रहें मज़दूर,छात्र परेशान हैं।कल सुबह से लेकर अभी तक मेरे पास हज़ारों फ़ोन कॉल आ चुके हैं,छात्र/मज़दूरों का रो-रो कर बुरा हाल है।
@NitishKumar जी सरकार द्वारा प्रतिनियुक्त किए गएं नोडल ऑफ़िसर्स का फ़ोन लग नहीं रहा,कई का तो मोबाइल भी बंद आ रहा है ऐसे में बाहर रह रहें मज़दूर,छात्र परेशान हैं।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 2, 2020
कल सुबह से लेकर अभी तक मेरे पास हज़ारों फ़ोन कॉल आ चुकें हैं,छात्र/मज़दूरों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बता दें कि बिहार सरकार ने भी दूसरे राज्यों के फंसे अपने लोगों को वापस लाने के लिए बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने नोडल अधिकारियों की तैनाती की है।आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रतिनियुक्त ये अधिकारी अन्य राज्यों में फंसे बिहारी छात्रों-कामगारों आदि को वापस लाएंगे। वे बिहार में फंसे दूसरे प्रदेशों के लोगों को भी उनके प्रदेशों में भेजने का काम करेंगे।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक अगर दूसरे राज्य में फंसा कोई व्यक्ति अपने राज्य जाना चाहता है तो दोनों संबंधित राज्य सरकारें बातचीत कर उपयुक्त कदम उठाएंगी। ऐसे लोगों को सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा। रवानगी के पहले उनकी मेडिकल जांच (स्क्रीनिंग) की जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण नहीं मिलने पर ही जाने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे लोगों को घर भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी। ये बसें सैनिटाइज की जाएंगी तथा उनमें फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था की जाएगी।इस सब निर्देशों को मुकम्मल करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है।
दीगर है कि लॉकडाउन में पहली बार पैसेंजर्स को लेकर कोई ट्रेन बिहार पहुंचने वाली है। जयपुर से बिहारियों को लेकर चली यह ट्रेन आज दोपहर पटना के दानापुर स्टेशन पहुंचेगी जिसको लेकर वहां प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। जयपुर से चली यह ट्रेन लगभग दोपहर 12:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। 24 डिब्बों वाली इस ट्रेन में तकरीबन 1100 यात्री सवार हैं।इधर पटना जिला प्रशासन के इन्हें क्वारेंटाइन करने की पूरी व्यवस्था कर ली है।