ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में खनन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2100 घनफीट अवैध बालू जब्त 6 हजार मासिक की स्टाइपेंड चाहते हैं बिहार के युवा तो अभी करें अप्लाई, नीतीश सरकार ने दिया बड़ा मौका पटना में विवाहिता की संदिग्ध मौत, वकील दामाद पर ससुर ने लगाया हत्या का आरोप, कहा..7 धुर जमीन के लिए बना रहा था दबाव BIT मेसरा पटना कैंपस में रक्तदान शिविर का आयोजन, NSMCH बिहटा के सहयोग से 110 यूनिट रक्त संग्रह सीतामढ़ी में पोते की हत्या का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं दादी, शोक में तोड़ा दम अयोध्या राम मंदिर परिसर में नमाज़ पढ़ने की कोशिश, पकड़ा गया कश्मीरी, सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप प्रेमी से मिलने के लिए मां-बाप के खाने में मिलाती थी नींद की गोली, एक रात पकड़ी गई साजिश पटना के फुलवारीशरीफ में कुत्तों का आतंक, एक ही दिन में 39 लोगों को काटा, इलाके में दहशत का माहौल गोपालगंज में खेत से मिला 20 साल के युवक का शव, हत्या की आशंका, गांव में तनाव का माहौल रिटायर्ड दारोगा को साइबर ठगों ने बनाया शिकार, डिजिटल अरेस्ट के बहाने 58 लाख की ठगी

सोमवार से शुरू होगा सीएम नीतीश का चुनावी अभियान, पहले दिन दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

सोमवार से शुरू होगा सीएम नीतीश का चुनावी अभियान, पहले दिन दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

24-Oct-2021 07:21 AM

PATNA : बिहार की 2 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रचार करेंगे। इन दोनों सीटों पर जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पहले दिन दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के खेत मैदान में पहली चुनावी जनसभा को कल संबोधित करने वाले हैं। इसके बाद तारापुर में उनकी दूसरी चुनावी जनसभा होगी। 


मुख्यमंत्री की पहली चुनावी जनसभा सुबह 11:45 बजे कुशेश्वरस्थान प्रखंड के धौलिया में आयोजित होगी जबकि कुशेश्वरस्थान के बाद उनकी दूसरी जनसभा तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईदगाह मैदान गाजीपुर में दोपहर 1:45 बजे से होगी। दोनों ही सीटों पर वह जेडीयू उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री का यह चुनावी दौरा हेलीकॉप्टर के जरिए होगा। 


जनता दल यूनाइटेड और खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दोनों विधानसभा सीटों में जीत हासिल करना नाक की लड़ाई बना हुआ है। यह दोनों सीटें जेडीयू के कब्जे वाली रही हैं। कुशेश्वर स्थान से विधायक रहे शशिभूषण हजारी के निधन और तारापुर से मेवालाल चौधरी के निधन के कारण इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। पार्टी ने कुशेश्वरस्थान से शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को उम्मीदवार बनाया है जबकि तारापुर से राजीव कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। आपको बता दें कि उपचुनाव में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूरी ताकत झोंक रखी है हालांकि महागठबंधन इस उपचुनाव में बिखरा हुआ है लेकिन इसके बावजूद आरजेडी की तरफ से जेडीयू को कड़ी टक्कर मिल रही है। अब नीतीश कुमार के चुनावी दौरे से माहौल किस हद तक बदलेगा इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।