ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बारात में अवैध हथियार लहरा हीरो बनना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने पर अब होगी तगड़ी खातिरदारी Vigilance Report on corruption in Bihar: दागी अफसरों पर बड़ी कार्रवाई! अब नहीं मिलेगा प्रमोशन, सबसे ज्यादा फंसे इस विभाग के कर्मचारी Bihar News: गया में पुलिस की गुंडागर्दी, आर्मी जवान को पीटा.. कमर में गमछा बांध लाए थाने DRDO Humanoid Robot: बॉर्डर के लिए तैयार किए जा रहे 'आयरन मैन', जवानों की सुरक्षा के साथ दुश्मनों की बर्बादी की पूरी तैयारी Bihar News: सरकारी सिस्टम में बड़ी लापरवाही? 15 अफसरों को मिला नोटिस, 7 दिन में देना होगा जवाब! Bihar News: राज्य के 15 इंजीनियरिंग कॉलेजों में विदेशी भाषा की पढ़ाई शुरू, वैश्विक नौकरी होगी अब और भी आसान Bihar job update : बिहार में जल्द होगी 22,089 नर्सों की बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का ऐलान Bihar News: रिश्वत में वाशिंग मशीन और कैश लेते गिरफ्तार हुए दारोगा साहेब, निगरानी ने कुछ ऐसे दबोचा Cooperative Banks loan in Bihar: बिहार के 15 जिलों में खुलेंगे सहकारी बैंक, एक लाख लोगों को मिलेगा लोन Boycott Turkish Products: भारत में शुरू हुआ तुर्की का आर्थिक बहिष्कार, 2023 में हमारी दरियादिली देखी, अब भुगतो नाराजगी

'चुप रहिए, बैठिए न, बीच में मत बोलिए, अभी आपको भी बता देंगे ....,' सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बोले ललन सिंह ... मोदी के वादे केवल जुमले

'चुप रहिए, बैठिए न, बीच में मत बोलिए, अभी आपको भी बता देंगे ....,' सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर बोले ललन सिंह ... मोदी के वादे केवल जुमले

09-Aug-2023 02:11 PM

By First Bihar

DELHI : संसद में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए एक बार फिर से ललन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। जेडीयू के साथ-साथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि - मुझे आश्चर्यचक तब होता है जब मणिपुर की चर्चा होती है और वहां डबल इंजन की सरकार है। इसके बाद जो जब इन पर सवाल किया जाता है तो सत्ता पक्ष के जो लोग हैं वह विभिन्न राज्यों के छिटपुट मामलों को बताना शुरू कर देते हैं। यह उचित नहीं है मणिपुर की घटना को आप इतने हल्के में नहीं ले सकते हैं। आज मणिपुर में घटना हुई है, कल मिजोरम में होगी परसों नागालैंड में होगी। इस एक घटना से पूरा पूर्वोत्तर का सीमा प्रभावित है। इसके बावजूद इसकी गंभीरता को कोई नहीं समझ रहा है इसकी गंभीरता को लेकर सत्ता पक्ष में कोई बात करने को तैयार नहीं है।


ललन सिंह ने कहा कि हकीकत यह है कि भाजपा के नेताओं को यह मालूम ही नहीं है कि मणिपुर में क्या हुआ है, मैं वहां गया था और जब देखा उसके अनुसार दो समुदाय के बीच कितनी दूरी बढ़ गई है कि उसको कम करना बहुत मुश्किल है। जितने हल्के में भाजपा के लोग इसे समझ रहे हैं उतने हल्के में इसको नहीं आंका जा सकता है। इसी बीच भाजपा के नेता ठोकने लगे तो ललन सिंह ने कहा चुप रहिए बीच में मत बोलिए अभी आपको ही बताएंगे।


ललन सिंह ने कहा कि- लाखों जवानों ने नियमित सेना की भर्ती में भाग लिया और उनका नियुक्ति पत्र फाड़कर फेंक दिया गया और 4 साल का अग्निवीर बना दिया गया। देश के प्रधानमंत्री ने कहा था दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। पूरी दुनिया से काला धन लाएंगे।हर गरीब के खाते में 10 से 15 लाख रुपये पहुंचाएंगे। काला धन लाने की बात छोड़ दीजिए विजय माल्या और नीरव मोदी काला धन आपकी आंख के नीचे से विदेश चला गया। आपदेश की जनता को छल रहे हैं। 


इसके साथ ही ललन सिंह ने कहा कि- जिस हवाई अड्डे का काम भी शुरू नहीं हुआ इन्होंने उको भी बनवा दिया। लखीसराय में जाकर मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाया कि नहीं बनवाया। हर घर जल पहुंचाया कि नहीं है। सब झूठ है। मोदी सरकार ने पेयजल के लिए एक पैसा नहीं दिया। ललन कहा कि पिछले वर्ष आज ही के दिन 9 अगस्त 2022 को बिहार में नीतीश कुमार ने भाजपा से अलग होकर महागठबंधन की सरकार बनाई थी।उस दिन से ही केंद्र की मोदी सरकार को तितली लग गई। इन लोगों का देह खुजला रहा है और अब लालू परिवार के पीछे अपने तीन तोते लगा दिए हैं।ललन सिंह ने कहा कि लालू परिवार पर छापा पड़वाने के पीछे मुख्य कारण ही बिहार में बना महागठबंधन है।


इधर, विपक्षी दलों की एकजूटता को लेकर ललन सिंह ने कहा कि- विपक्षी दलों के एकजुट होने से केंद्र सरकार घबरा गई है। अगले साल होने वाले चुनाव में भाजपा की हार तय है। वहीं ललन सिंह के बोलने के दौरान जब सत्ता पक्ष की ओर से टोकाटाकी हुई तो ललन सिंह ने आक्रामक अंदाज में कहा, बिहार में बारे में क्या A. B. C. D. जानते हो.. इस बार के चुनाव में बिहार में 40 लोकसभा सीटें हारोगे। इसलिए चुप रहो और बीच में मत बोलो। अभी आपका भी सबकुछ बता देंगे।