Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Rail Project Approval: पूर्व मध्य रेलवे की 12 परियोजनाओं के फाइनल लोकेशन सर्वे को मिली मंजूरी, खर्च होंगे इतने करोड़ Bihar Politics : नहीं गिरफ्तार हुए जीवेश मिश्रा तो दरभंगा में होगा चक्का जाम, बोले तेजस्वी यादव –मोदी के मंत्री खुद दे रहे मां -बहनों को गाली Naxal Encounter: एक करोड़ के इमानी प्रवेश दा समेत तीन नक्सली ढेर, मौके से तीन AK-47 बरामद; झारखंड पुलिस का ऑपरेशन शिक्षा विभाग में कलंक कथा : भ्रष्टाचार की जांच पर 'मौन' के क्या हैं मायने ? मोतिहारी के इस प्रखंड के 29 विद्याालयों में लगभग 5-5 लाख का फर्जी बिल..1.5 करोड़ की निकासी ! एक-एक स्कूलों की लिस्ट देखें.. Bihar News: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, बिहार में कैसे हुआ दर्दनाक हादसा? Bihar News: दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत, बिहार में कैसे हुआ दर्दनाक हादसा? Bihar Bridge Construction: ग्रामीण कनेक्टिविटी को बदलने वाली योजना शुरू, 115 करोड़ की लागत से बनेगा 18 नए पुल BIHAR CRIME : कुआं खोलने को लेकर खूनी संघर्ष, बेटे और दामाद ने पीट-पीटकर दी हत्या; मातम का माहौल Bihar News: बिहार में पासपोर्ट के 10 हजार आवेदन रद्द, जमकर हो रहा फर्जीवाड़ा
17-Apr-2023 01:02 PM
By ALOK KUMAR
BETTIAH : बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं। उनके अंदर से पुलिस प्रसाशन का खौफ कम होता हुआ नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेतिया से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने पूर्व उपमुखिया गणेश पटेल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या की वजह पुरानी चुनावी रंजिश बताई जा रही है।
दरअसल, बिहार में कुछ महीने पहले हुए निकाय चुनाव के दौरान गणेश पटेल की कसी बात को लेकर कुछ लोगों से बहसा- बहसी हो गई थी। हालांकि, बाद में यह मामला शांत हो गया। उसके बाद अब गणेश पटेल की हत्या कर दी गई है। इस घटना को लेकर मृतक के भाई दिनेश पटेल ने बताया है कि, उसका भाई गणेश पटेल रविवार की शाम नौतन थानाध्यक्ष से मिल कर वापस लौट रहे थे। खड्डा बाजार के समीप नगर निगम बेतिया के वार्ड 41 के पार्षद सनसरैया निवासी अंबेडकर पटेल, दिनेश पटेल, ऋतिक कुमार, मोहन प्रसाद, संदीप पटेल आदि उन्हें घेर लिया और लोहा के रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसके बाद गणेश पटेल ने फोन से इसकी सूचना अपने छोटे भाई दिनेश कुमार को दिया।
इसके आगे उसने बताया कि,मेरे पंचायत के मुखिया अंबेडकर पटेल मुखिया थे और मेरा भाई उप मुखिया थे जब निगम निगम हो गया तो वार्ड 41 वार्ड बना जिसमें वार्ड पार्षद के पद पर मेरे भाई गणेश पटेल और अंबेडकर पटेल के भाई अंबिका पटेल ने चुनाव लड़ा जिसमें मेरे भाई की हार हुई और अंबेडकर पटेल के भाई की जीत हो गई। अंबेडकर पटेल पूर्व मुखिया है। इसी चुनावी रंजिश को लेकर कल शाम को बगही पुल पर मेरा भाई मीट खरीद रहा था तो अंबेडकर मुखिया ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर मेरे भाई को घेरकर बुरी तरह से मार पीट कर जख्मी कर दिया। सूचना मिलने पर मैं बगही पहुंचा अपने भाई को लेकर बेेतिया जीएमसीएच अस्पताल पहुंचा जहां इलाज के क्रम में कल ही देर रात मेरे भाईने दम तोड़ दिया है।
बताया जा रहा है कि, मृतक के 2 पुत्र हैं मृतक की शादी 2010 में हुई थी। उपमुखिया रहने के दौरान नल जल योजना में उसने मुखिया को पैसे नहीं दिया था। इससे नाराज होकर अंबेडकर पटेल ने गोली मारने की धमकी दी थी। दो साल पहले मुफस्सिल थाना में आवेदन भी दिया गया था लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।अंबेडकर पटेल ने अपने लोगों के साथ मिलकर उस पर हमला किया है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच में जुट गई है।