ब्रेकिंग न्यूज़

अवैध बालू खनन पर सख्ती: बिहार की सीमा चौकियों पर लगेगी एएनपीआर तकनीक, पारदर्शी होगी निगरानी अवैध बालू खनन पर सख्ती: बिहार की सीमा चौकियों पर लगेगी एएनपीआर तकनीक, पारदर्शी होगी निगरानी रील का जुनून बनी जानलेवा: बिहार में ट्रेन की चपेट में आए दो युवक, दोनों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत रील का जुनून बनी जानलेवा: बिहार में ट्रेन की चपेट में आए दो युवक, दोनों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत Bihar Railway News : रील बनाने का खतरनाक जुनून, अमृत भारत एक्सप्रेस से कटे दो लड़के; मातम का माहौल Bihar Education News: एक DEO और एक RDDE की किस्मत का फैसला 3 महीने में...नौकरी जाएगी या बचेगी ? शिक्षा विभाग के दोनों अफसर हैं 'धनकुबेर' Bihar Bridge Project: बिहार में 205 करोड़ की लागत से यहां बनने जा रहा आरसीसी पुल, सरकार ने दी मंजूरी; आर्थिक विकास को मिलेगा बल Bihar Bridge Project: बिहार में 205 करोड़ की लागत से यहां बनने जा रहा आरसीसी पुल, सरकार ने दी मंजूरी; आर्थिक विकास को मिलेगा बल Jammu Kashmir Doda accident: जम्मू-कश्मीर डोडा हादसे में बिहार के लाल हरे राम कुंवर शहीद, वीरगति को प्राप्त हुए सेना के 10 जवान Atal Pension Yojana : अटल पेंशन योजना में हो गया बड़ा बदलाव, PM मोदी ने खुद पोस्ट कर दी जानकारी; जानिए क्या है पूरी खबर

चुनाव कार्यों से अलग किये गए 68 दागी अफसर, आयोग ने जारी की लिस्ट

चुनाव कार्यों से अलग किये गए 68 दागी अफसर, आयोग ने जारी की लिस्ट

23-Aug-2020 03:59 PM

PATNA : बिहार के 68 दागी अफसर और कर्मियों की लिस्ट जारी कर इन्हें बिहार विधानसभा चुनाव कार्यों से अलग रखने का निर्देश दिया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारियों से आयोग ने इनकी वर्तमान तैनाती की जानकारी भी मांगी है. पिछले विभिन्न चुनावों में संदिग्ध गतिविधि और लापरवाही के आरोपित राज्य के इन कर्मियों पर कार्रवाई की गई है.


चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रंजीता सभी दागी अफसरों की एक लिस्ट जारी कर दी है. आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से वर्तमान में वो किस जगह तैनात हैं, इस बात की जानकारी ली है. यदि इनमें से किसी को आयोग के संज्ञान में लाए बिना दोषमुक्त करार दिया गया है तो इसकी जानकारी भी चुनाव आयोग को दी जाए. चुनाव आयोग ने दागी बताए गए सभी अफसर व कर्मियों को चुनाव कार्य से अलग रखने का निर्णय लिया है.




आपको बता दें कि निर्वाचन कार्य के दौरान इन कर्मचारियों-अधिकारियों का नियंत्रण चुनाव आयोग ही करेगा. आयोग की ओर से जारी लिस्ट में शामिल अधिकतर लोगों पर विभागीय कार्रवाई चल रही है और इनमें से कुछ पर दंडात्मक कार्रवाई भी हो चुकी है. चुनाव आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से कहा है कि वे इन आरोपित अफसर-कर्मियों के संबंध में 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपे, ताकि चुनाव के दौरान इनकी भूमिका के संबंध में निर्णय लिया जा सके.


ये हैं राज्य के दागी अफसरों और कर्मचारियों की लिस्ट : 

मुजफ्फरपुर: कृष्ण कुमार लिपिक, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अवधेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षण बृजलाल प्रसाद, सिपाही रविंद्र कुमार राम, रामानुज चौधरी व रविंद्र कुमार, प्रखंड पंचायती राज अधिकारी गांधी जी चौधरी, बीडीओ मीरा कुमारी शर्मा, बीडीओ जनार्दन तिवारी, सीडीपीओ मीनाक्षी कुमार.

भोजपुर: इंस्पेक्टर रवींद्र राम, डीसीएलआर बुद्ध प्रकाश, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सुनीता स्नेहा, कनीय अभियंता समीर कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रसाद केसरी, जनसेवक अजय कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक कुमार संतोष, उर्दू अनुवादक अशरफ अली, प्रखंड शिक्षक विकास कुमार व बसंत कुमार बीडीओ संजय कुमार पाठक, डीसीएलआर कृष्णमोहन सिंह, सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन राम, सहायक उर्दू अनुवादक सैयद वसीम असरफ, शिक्षक एसी आजाद, सहायक शिक्षक साविल अली, प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ओझा व शिक्षक मुकुल कुमार.

शेखपुरा: तत्कालीन प्राध्यापक अजय कुमार चौधरी, रात्रि  प्रहरी योगेंद्र पासवान, कार्यपालक सहायक विनोद कुमार चौधरी, तत्कालीन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिवचंद्र बैठा.

लखीसराय: पंचायत शिक्षक सुरेंद्र कुमार, श्रीसागर, सहायक शिक्षक पुरुषोत्तम कुमार यादव, सहायक शिक्षक धर्मवीर कुमार, प्रखंड शिक्षक सुधीर कुमार एसडब्ल्यूओ सन्नी राज, कनीय अभियंता प्रताप कुमार, एएसआई अरविंद प्रसाद, सेक्टर अधिकारी कुमार रणवीर सिंह, अनिल सिंह व सहदेव मंडल.

जहानाबाद: एएसआई महेश कुमार पासवान, महिला सिपाही खुशबू कुमारी, सिपाही संतोष कुमार एक व संतोष कुमार दो व विकास कुमार.

पूर्वी चंपारण: बीडीओ गोपाल कृष्णन, डीटीओ दिलीप कुमार अग्रवाल.

वैशाली: कनीय अभियंता नित्यानंद, विजय कुमार व संजय कुमार सिंह.

दरभंगा: तत्कालीन बीडीओ रवींद्रनाथ, प्रभारी प्राचार्य शिवशंकर मंडल.

सीवान: आईटी मैनेजर अमित कुमार दास.

मधुबनी: बीडीओ तेज प्रताप त्यागी.

गया: बीडीओ आलोक कुमार.

मुंगेर: एमवीआई अनूप कुमार सिंह.

सहरसा: मुकेश दत्त शर्मा.

भभुआ: डीआईओ आलोक राज.

कैमूर: अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह.

मधेपुरा: बीएलओ धर्मेंद्र कुमार.