ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, महिला समेत 6 लोग घायल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar News: ब्रह्मपुर में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, सत्य प्रकाश तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar Crime News: बिहार में जादू-टोना के शक में हैवानियत का गंदा खेल, खंभे से बांधकर जबरन मल खिलाया Bihar News: 'मंत्री' से सुप्रीम कोर्ट के जज बने 'अय्यर साहब' ने ध्यान रखने में थोड़ी कमी क्या कर दी, इंदिरा सरकार ने न्यायाधीश के 'साढू' को ही सजा दे दी थी Bihar Bhumi: जमीन रिकॉर्ड अपडेट का बड़ा मौका...वरना पड़ेगा पछताना ! राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की है तैयारी, आपके घर जाने वाली है दो सदस्यीय टीम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को तोड़ा, लोगों में भारी नाराजगी Rajdev Ranjan Murder Case: पत्रकार राजदेव रंजन मर्डर केस की सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला; पूर्व सांसद शहाबुद्दीन थे हत्याकांड के मुख्य आरोपी

भ्रष्टाचारियों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता! बेंगलुरु की बैठक पर बोले सुशील मोदी.. चिप्पी साटकर BJP का मुकाबला करना चाह रहा विपक्ष

भ्रष्टाचारियों को सिर्फ अपने परिवार की चिंता! बेंगलुरु की बैठक पर बोले सुशील मोदी.. चिप्पी साटकर BJP का मुकाबला करना चाह रहा विपक्ष

18-Jul-2023 05:41 PM

By Ajit Kumar

JEHANABAD: बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों की दूसरे चरण की बैठक संपन्न हो गई। बैठक में कुल 26 विपक्षी दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए। विपक्षी दलों ने नए गठबंधन का नाम INDIA रखा गया है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने विपक्षी दलों की बैठक पर बड़ा हमला बोला है। सुशील मोदी ने कहा है कि विपक्ष चिप्पी साटकर बीजेपी का मुकाबला करना चाह रही है। सभी भ्रष्टाचारियों को सिर्फ और सिर्फ अपने परिवार की चिंता है उन्हें देश से कोई लेना देना नहीं है।


दरअसल, सुशील मोदी मंगलवार को बीजेपी के दिवंगत नेता विजय सिंह के परिजनों से मिलने के लिए जहानाबाद के कल्पा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विजय सिंह के परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सुशील मोदी ने कहा कि विपक्षी दलों के लोग कह रहे हैं कि बीजेपी का मुकाबला करने के लिए गठबंधन बनाया है। विपक्षी दलों में 8 दल ऐसे हैं जो उन राज्यों से आते हैं जहां बीजेपी का कोई प्रभाव नहीं है। विपक्ष चिप्पी साटकर बीजेपी का मुकाबला करना चाहता है। ये सभी वे लोग हैं जिनके ऊपर भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद किसी को क्या सीखा सकते हैं कि कैसे चारा घोटाला और कैसे अलकतरा घोटाला करना है। ममता बनर्जी क्या सीखा सकती हैं कि कैसे कोयला घोटाला और शिक्षक भर्ती घोटाला करना है।


उन्होंने कहा कि बेंगलुरु की बैठक में जितने दल शामिल हुए हैं सभी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जो भी दल हैं उन्हें देश से ज्यादा अपने परिवार की चिंता है। लालू यादव का एक ही मकसद है कि वे कैसे अपने बेटे को सीएम बना दें, उन्हें बिहार के गरीबों के बेटों की कोई चिंता नहीं है। सोनिया गांधी की एक ही चिंता है कि उनका बेटा देश का प्रधानमंत्री कैसे बन जाए। शिबू सोरेन की चिंता है कि उनके बेटे हेमंत सोरेन कैसे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बने रहें। ममता बनर्जी को चिंता है कि उनके बाद उनका भतीजा मुख्यमंत्री कैसे बन जाए। इनके लिए परिवार प्रमुख है और साथ सिर्फ इसलिए आए हैं कि उनके खिलाफ जो भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं वह कैसे खत्म हो सके।