Bihar Crime News: बिहार में अपराध की फैक्ट्री बना एक परिवार, डकैती के धंधे में कई पीढ़ी से शामिल था छोटू नट गिरोह Bihar Crime News: बिहार में अपराध की फैक्ट्री बना एक परिवार, डकैती के धंधे में कई पीढ़ी से शामिल था छोटू नट गिरोह Bihar Education News: बिहार के 360 प्रखंडों में स्थापित होंगे डिग्री कॉलेज, नीतीश सरकार ने बनाया बड़ा प्लान; जानिए.. Bihar Education News: बिहार के 360 प्रखंडों में स्थापित होंगे डिग्री कॉलेज, नीतीश सरकार ने बनाया बड़ा प्लान; जानिए.. पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत हथियारों की बड़ी खेप बरामद, तस्कर गिरफ्तार पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत हथियारों की बड़ी खेप बरामद, तस्कर गिरफ्तार Bihar Weather Alert: बिहार में भयंकर ठंड की चेतावनी, अगले 72 घंटे तक राज्य के सभी जिलों में कोल्ड-वेव का असर; सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी Bihar Weather Alert: बिहार में भयंकर ठंड की चेतावनी, अगले 72 घंटे तक राज्य के सभी जिलों में कोल्ड-वेव का असर; सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी Assembly Election: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, TMC में शामिल हुईं एक्ट्रेस पार्नो मित्रा Assembly Election: चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, TMC में शामिल हुईं एक्ट्रेस पार्नो मित्रा
18-Jun-2020 03:18 PM
PATNA: चीन से हिंसक झडप का मामले के बीच फिर से नेपाल ने धौंस दिखानी शुरू कर दी है. नेपाली सरकार ने भारत-नेपाल सीमा पर बिहार द्वारा बनाये जा रहे बांध का निर्माण रूकवा दिया है. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में ये वाकया हुआ है. जिले के डीएम ने बिहार सरकार के साथ साथ केंद्र सरकार को इसकी रिपोर्ट भेजी है.
बलुआ गुआबारी में तटबंध बनाने पर रोक लगायी
पूर्वी चंपारण से मिल रही खबर के मुताबिक नेपाल ने भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय क्षेत्र में हो रहे तटबंध निर्माण पर आपत्ति जताते हुआ काम रूकवा दिया है. नेपाली अधिकारियों ने पूर्वी चंपारण के ढाका में बनाये जा रहे नदी के तटबंध को नो मेंस लैंड एरिया बताते हुए बलुआ गुआबारी में जारी तटबंध निर्माण पर रोक लगा दी है.पूर्वी चंपारण के अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर बातचीत कर इस मामले का हल करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं बनी. जिले के डीएम ने इसके हाद केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी है. मामले की जानकारी नेपाल स्थित भारतीय दूतावास को भी दी गयी है.
पूर्वी चंपारण के एडिशनल कलक्टर अनिल कुमार ने मीडिया को बताया कि नेपाल ने तटबंध के 500 मीटर के हिस्से पर आपत्ति जतायी है. हालांकि तटबंध बनाने का ज्यादातर काम हो चुका है. लेकिन तटबंध पर गार्डर लगाने से लेकर सड़क बनाने का काम बाकी है. नेपाल ने ये काम रूकवा दिया है. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि कोशिश की जा रही है कि जमीन की मापी कराकर मामले को स्थानीय स्तर पर सुलझा लिया जाये. लिहाजा सीमा और तटबंध की मापी कराने की भी कोशिश की जा रही है. हालांकि मामला अब तक नहीं सुलझा है.
नदी से तबाही रोकने के लिए बन रहा है तटबंध
दरअसल नेपाल से निकली नदी बलुआ भारत-नेपाल सीमा के पास बिहार के बलुआ गुआबारी में लालबकेया नदी से मिलती है. हर साल ये नदी बाढ की तबाही मचाती है. 2017 में आयी भीषण बाढ़ के बाद नदी पर तटबंध बनाने का फैसला लिया गया. लेकिन पिछले साल भी नेपाल ने तटबंध का काम रूकवा दिया था. हालांकि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बात हुई तो मामला सुलझ गया. अब फिर से काम को रूकवाया गया है.
उधर पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि सीमा के समीप भारतीय क्षेत्र में तटबंध निर्माण पर नेपाल की ओर से रोक लगाई गई है. इस बारे में राज्य और केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है. कोशिश की जा रही है कि दोनों देशों के अधिकारियों के बीच बातचीत से उस स्थान की पैमाइश करा ली जाये और मामले को सुलझा लिया जाये. लेकिन नेपाल के तेवर लगातार बदलते नजर आ रहे हैं. पिछले सप्ताह बिहार के सीतामढ़ी जिले से लगी सीमा पर नेपाल पुलिस ने अचानक भारतीय नागरिकों पर गोलियां बरसायी थी, जिसमें भारत के एक नागरिक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. इस घटना को भारत-नेपाल नक्शा विवाद की ही एक कडी मानी गयी. पिछले दिनों नेपाल ने अपनी संसद में नक्शे में संशोधन को मंजूरी दी है. इस नए नक्शे में नेपाल ने भारत के कुछ इलाकों को अपना बताया है.