मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... विश्वस्तरीय बनेगा भीमबांध वन्यजीव अभ्यारण, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. बिहटा के NSMCH में जुटे मेडिकल विशेषज्ञ, बीमारियों की पहचान के लिए आधुनिक तरीकों के इस्तेमाल पर हुई गहन चर्चा
01-Mar-2021 04:55 PM
SASARN : छपरा से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल एक पत्नी ने अपने पति को जेल भिजवा दिया है. पति के ऊपर आरोप है कि उसने पहली पत्नी रहते अपनी प्रेमिका के साथ दूसरी शादी रचा ली. पति की इस करतूत से खफा उसकी पत्नी ने पुलिस बुलाकर उसे जेल में डलवा दिया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
घटना छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र की है, जहां पकड़ी गांव में सरकारी विद्यालय पढ़ाने वाली एक शिक्षिका के पति ने किसी दूसरी महिला से शादी रचा ली. पहली पत्नी के रहते पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने का मामला सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि जब शिक्षिका ने इस शादी का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की गई. शिक्षिका पत्नी गंभीर रूप से घायलावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती हुई है.
पीड़ित महिला कन्या विद्यालय पचखंडा की शिक्षिका के पद पर कार्यरत है. पकड़ी गांव की रहने वाली नसरूल्लाह अंसारी की पत्नी शबाना खातुन ने बताया कि उसकी शादी पकड़ी गांव निवासी ईद मोहम्मद के पुत्र नसरूल्लाह हुसैन के साथ हुई है और उसको दो लड़के हैं, जिनकी आयु 14 वर्ष और 9 वर्ष की है. उनके पति, सास, ससुर और पति के भाई शादी के बाद बराबर मारपीट दहेज के लिए मारपीट की जाती रही है, जिसमें मामला न्यायालय में चल रहा है, जिसमें पति ने साथ रखने की बात कर घर लाकर मारपीट की जाने लगी और वेतन का रूपया मारपीट कर छीन कर मौज मस्ती और शराब पीने लगा, जिसका विरोध करने पर सभी परिवार के सदस्य मारपीट करने लगें जिसमें वह घायल हो गई.
पति समेत सभी परिवार दहेज और महीने में मिलने वाले वेतन की मांग पर ससुराल में रखने की बात बताई नही तों जान से मार दी जाएंगी. इसी बीच पति द्वारा बिना उसकी जानकारी के दूसरी शादी कर ली गई. रविवार को जब वह ससुराल गयी तों उसे सभी परिजनों की सहयोग से पति ने मारपीट कर घायल कर दिया गया. मामले पीड़ित शिक्षिका द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया.
इस मामले में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के निर्देश पर दारोगा ओम प्रकाश यादव दल बल के साथ आरोपी पति नसरूल्लाह हुसैन को गिरफ्तार करने पहुंचे और उन्होंने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मंडल कारा छपरा भेज दिया.