देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप
15-Dec-2024 10:57 AM
By First Bihar
MUZAFFARPUR : इंटेलीजेंस ब्यूरो, सीआईडी और राष्ट्रीय मानवाधिकार में नौकरी के लोगों से पैसा ऐंठने वाले और ठगी के मास्टरमाइंड भाजपा नेत्री के पति प्रकाश मोहन मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनको बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रकाश धरहरवा गांव निवासी है। इनके गिरफ्तारी की पुष्टि थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिजीत कमलेश ने की है। अब पुलिस मामले की अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है।
भाजपा नेत्री के पति पर आरोप है कि मंत्रालय से लेकर अधिकारियों में गहरी पैठ का झांसा देकर औराई के अलग-अलग गांव के आधा दर्जन युवकों से 12 लाख रुपये की ठगी की गई है। प्रकाश ने ऑनलाइन एप, बैंक खाता और कैश रुपये लिए। इसके अलावा 50 हजार रुपये में फर्जी आर्म्स लाइसेंस तक बनाकर दे दिया।
इससे पहले बीते 17 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराते हुए पीड़ित विपिन कुमार ने पुलिस को बताया था कि पांच नवंबर 2022 को मोबाइल पर प्रकाश से बात हुई। उसने खुद को सीआईडी इंस्पेक्टर बताया। 25 हजार रुपये में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में नौकरी लगवाने की बात कही। बोला कि एक माह में नौकरी नहीं मिली तो रुपये वापस कर देंगे।
उसने पहले 25 हजार रुपये लिये। बाद में नौकरी में लगने वाले प्रमाणपत्र के नाम पर रुपये लेता रहा। फिर आर्म्स लाइसेंस बनवाने के लिए 50 हजार रुपये लिया और फर्जी लाइसेंस बनाकर दे दिया। फिर बोला कि अगर और कोई नजदीकी हो तो उसे लाओ। उनकी भी नौकरी लगवा देंगे। इसके बाद विपिन ने अपने नजदीकी व रिश्तेदारी के चार बेरोजगारों से प्रकाश का संपर्क करवाया।
वहीं, आरोपी ने सरहचिया के अमरेंद्र अरविंद को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में नौकरी के लिए एक लाख रुपये लिया। फतेहपुर बरौना के देवेंद्र राम को सीआईडी में नौकरी के लिए दो लाख रुपये लिए। हथौड़ी थाना के धनुषी निवासी सरिता कुमारी से आईबी में नौकरी को तीन लाख 40 हजार लिये। विपिन ने आरोप लगाया कि जब उसने रुपये लौटाने को कहा तो उसे मोबाइल कॉल पर धमकी दी। पीड़ित ने ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है।
इस मामले में मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि आरोपी की पत्नी महिला मोर्चा में अधिकारी हैं। उनके पति प्रकाश मोहन मिश्रा पार्टी के सदस्य नहीं है। गिरफ्तारी उनका व्यक्तिगत मामला है। इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। औराई थाने में सरहचिया के विपिन कुमार ने एफआईआर कराई थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर औराई पुलिस को आरोपित प्रकाश की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था।अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी की गयी है।