ब्रेकिंग न्यूज़

National Herald: नेशनल हेराल्ड पर बोले डिप्टी सीएम सम्राट... “कांग्रेस ने देश को लूटा, आजादी के सेनानियों का किया अपमान” Success Story: बिना कोचिंग के बिहार की बेटी UPSC क्रैक कर बनीं IAS, दूसरे प्रयास में हासिल किया 208 रैंक प्रेमिका से मिलने की सजा: घरवालों ने सेविंग ब्लेड से काटा युवक का प्राइवेट पार्ट, अस्पताल में ज़िंदगी-मौत की जंग Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर और नव-निर्मित मुंगेर स्टेशन का डीआरएम मनीष गुप्ता ने किया स्थलीय निरीक्षण Bihar Education News: महिला शिक्षक को परेशान करना शराबी BEO को पड़ा महंगा, पहले जेल फिर निलंबन, जेल से निकलते फिर हुए सस्पेंड Bengal violence: कांग्रेस सांसद का बीजेपी ,आरएसएस पर हमला, कहा... बंगाल की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण, देश में फैलाना चाहते हैं धार्मिक उन्माद Bihar News: प्रेमिका को घर छोड़ने गए युवक की दुर्घटना में मौत, परिजनों ने साजिशन हत्या के लगाए आरोप Bihar News: सासाराम में बाबा साहब की पोस्टर फाड़े जाने पर बवाल, सड़क जाम Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार Bihar Politics: NDA में शामिल होने की अटकलों पर मुकेश सहनी ने लगाया विराम, कहा- बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में बनेगी सरकार

BIHAR NEWS : नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, BJP महिला नेता का हसबैंड अरेस्ट

BIHAR NEWS : नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, BJP महिला नेता का हसबैंड अरेस्ट

15-Dec-2024 10:57 AM

MUZAFFARPUR : इंटेलीजेंस ब्यूरो, सीआईडी और राष्ट्रीय मानवाधिकार में नौकरी के लोगों से पैसा ऐंठने वाले और ठगी के मास्टरमाइंड भाजपा नेत्री के पति प्रकाश मोहन मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनको बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रकाश धरहरवा गांव निवासी है। इनके गिरफ्तारी की पुष्टि थानेदार सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिजीत कमलेश ने की है। अब पुलिस मामले की अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है।


भाजपा नेत्री के पति पर आरोप है कि मंत्रालय से लेकर अधिकारियों में गहरी पैठ का झांसा देकर औराई के अलग-अलग गांव के आधा दर्जन युवकों से 12 लाख रुपये की ठगी की गई है। प्रकाश ने ऑनलाइन एप, बैंक खाता और कैश रुपये लिए। इसके अलावा 50 हजार रुपये में फर्जी आर्म्स लाइसेंस तक बनाकर दे दिया। 


इससे पहले बीते 17 अगस्त को एफआईआर दर्ज कराते हुए पीड़ित विपिन कुमार ने पुलिस को बताया था कि पांच नवंबर 2022 को मोबाइल पर प्रकाश से बात हुई। उसने खुद को सीआईडी इंस्पेक्टर बताया। 25 हजार रुपये में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में नौकरी लगवाने की बात कही। बोला कि एक माह में नौकरी नहीं मिली तो रुपये वापस कर देंगे। 


उसने पहले 25 हजार रुपये लिये। बाद में नौकरी में लगने वाले प्रमाणपत्र के नाम पर रुपये लेता रहा। फिर आर्म्स लाइसेंस बनवाने के लिए 50 हजार रुपये लिया और फर्जी लाइसेंस बनाकर दे दिया। फिर बोला कि अगर और कोई नजदीकी हो तो उसे लाओ। उनकी भी नौकरी लगवा देंगे। इसके बाद विपिन ने अपने नजदीकी व रिश्तेदारी के चार बेरोजगारों से प्रकाश का संपर्क करवाया।


वहीं, आरोपी ने सरहचिया के अमरेंद्र अरविंद को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में नौकरी के लिए एक लाख रुपये लिया। फतेहपुर बरौना के देवेंद्र राम को सीआईडी में नौकरी के लिए दो लाख रुपये लिए। हथौड़ी थाना के धनुषी निवासी सरिता कुमारी से आईबी में नौकरी को तीन लाख 40 हजार लिये। विपिन ने आरोप लगाया कि जब उसने रुपये लौटाने को कहा तो उसे मोबाइल कॉल पर धमकी दी। पीड़ित ने ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी है।


इस मामले में मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि आरोपी की पत्नी महिला मोर्चा में अधिकारी हैं। उनके पति प्रकाश मोहन मिश्रा पार्टी के सदस्य नहीं है। गिरफ्तारी उनका व्यक्तिगत मामला है। इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। औराई थाने में सरहचिया के विपिन कुमार ने एफआईआर कराई थी। जांच में मामला सत्य पाए जाने पर औराई पुलिस को आरोपित प्रकाश की गिरफ्तारी का निर्देश दिया गया था।अधिकारियों के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी की गयी है।