पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट
10-Dec-2024 02:45 PM
By First Bihar
patna: नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ BPSC अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद शनिवार को छात्र नेता दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज दी थी। आज दिलीप कुमार को कोर्ट से जमानत मिल गयी है। गिरफ्तारी के तीसरे दिन छात्र नेता को जमानत मिली अब वो जेल से बाहर निकलेंगे। पिछले दो दिनों से छात्र अपने नेता दिलीप कुमार की रिहाई की मांग छात्र कर रहे थे।
बता दें कि 13 दिसंबर को 70वीं BPSC की होने वाली परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू होने के कथित दावे के साथ प्रदर्शन करने वाले छात्र नेता दिलीप कुमार को पटना की गर्दनीबाग पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया था। फेमस शिक्षक खान सर और रहमान सर को भी एक दिन पहले शुकवार की रात को हिरासत में लिया जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। वही छात्र नेता दिलीप कुमार समेत 250 अज्ञात पर दंगा भड़काने का प्रयास, षडयंत्र रचने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला गर्दनीबाग पुलिस ने दर्ज किया था। जिसके बाद शनिवार को कोर्ट में पेशी के बाद छात्र नेता दिलीप कुमार को पुलिस ने जेल भेजा था।
बता दें कि नॉर्मलाइजेशन को लेकर भारी संख्या में अभ्यर्थी बीपीएसपी कार्यालय के समक्ष बीते शुक्रवार को पहुंचे थे और इस दौरान जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी और हंगामा भी मचाया था। इस दौरान बेली रोड पर आवागमन बुरी तरह बाधित हो गया। पुलिस कर्मियों ने अभ्यर्थियों को वहां से हटाने की कोशिश की लेकिन वो वहां से हटने को तैयार नहीं हुए जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया। जिला प्रशासन ने चेतावनी दी कि विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल बीपीएससी ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया लागू नहीं की जाएगी इसके बावजूद छात्र किसी के बहकावे में आ गये और बीपीएससी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने लगे और हंगामा मचाने लगे। वही अभ्यर्थियों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले दिलीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही पटना स्थित कोचिंग सेंटर खान ग्लोबल स्टडीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया। कोचिंग सेंटर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से कथित तौर पर अपने संस्थापक और यूट्यूबर खान सर की गिरफ्तारी का वीडियो शेयर किया था। खान सर और गुरु रहमान ने भी छात्रों के इस आंदोलन का खुलकर समर्थन किया था।