Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
15-Jan-2023 12:28 PM
By Ajit Kumar
JAHANABAD : बिहार में लोग आपसी विवाद में जान लेने को उतारू हो जाते हैं। कभी- कभी तो विवाद इतना बढ़ भी जाता है की लोग अपनों की जान लेने से भी पीछे नहीं हटते हैं। अब एक ताजा मामला बिहार के जहानाबाद से निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक आपसी विवाद के कारन चाचा ने ही अपने भतीजे की हत्या कर डाली है। यह पूरा मामला परसबिगहा थाना क्षेत्र कालोपुर का बताया जा रहा है।
दरअसल, जहानाबाद के परसबीघा थाना क्षेत्र के कालोपुर गांव में एक कलयुगी चाचा ने आपसी विवाद को लेकर अपने ही भतीजे की ईंट से मारकर घायल कर दिया, जिसकी मौत इलाज के क्रम में हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, कालोपुर निवासी राजकुमार दांगी के एक मात्र पुत्र देश रत्न कुमार को उसके चाचा ने जमीन विवाद में ईंट से मारकर कर बुरी तरह से घायल कर दिया। चाचा से झड़प के दौरान युवक को माथे तथा नाक पर चोट लगने से बुरी तरह घायल हो गया था। इसके बाद अब जहानाबाद सदर अस्पताल से रेफर कर देने के बाद पटना पीएमसीएच में इलाज चल रहा था। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद चुपके से शव को दफनाने की तैयारी की जा रही थी।
वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का कहना है कि, युवक की हत्या के बाद इनके शव को चुपके से जलाने की कोशिश की जा रही थी। जिसके बाद इस बात की भनक हमलोगों को मिली तो फिर इसकी सुचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद सदर अस्पताल भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौप दिया गया।
उन्होंने बताया कि, मृतक की 9 फरवरी को शादी होनी थी और उसके पहले इस तरह के घटना से परिवार वाले सकते में है। बताया जा रहा है कि, मृतक के पिता राजकुमार दांगी पूरे परिवार के साथ प॑जाब के लुधियाना में रहते हैं। देश रत्न वही पढ़ाई कर रहा था। पूरा परिवार बीते 11 जनवरी को घर पंहुचा था। शादी से पहले अपने मकान में काम करवा रहा था। मृतक की मां ने बताया कि मकान में काम चल ही रहा था कि पति का बड़ा भाई तथा उसका पुत्र आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। ईंट से मेरे पुत्र को मार जख्मी कर दिया, जिसने इलाज के क्रम में पटना में दम तोड़ दिया।
इधर, इस घटना को लेकर युवक के छोटे चाचा का कहना है कि,देशरत्न और उनका परिवार लुधियाना से गांव आया था। जहां ठंड लग जाने की वजह से पहले सकुराबाद में इलाज कराया गया। वहां से जहानाबाद रेफर कर दिया गया। तबीयत में सुधार नहीं हुई तो पटना ले जाया गया और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। शनिवार की सुबह अचानक तबियत खराब होने से देश रत्न की मौत हो गई।
वहीं, इस पूरे मामले में थानाअध्यक्ष परसबिगहा ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन अभी तक नहीं मिल पाया है। आवेदन आने पर प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जायेगी, और मामला सही होने पर आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सच्चाई क्या है इसका तो पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। लेकिन पुलिस के सामने मुश्किल है कि अभी तक मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं की गई है। जबकि मृतक की मां और दूसरे चाचा का अलग अलग बयान है।