Bihar Crime News: बिहार के कारोबारी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने पुलिस पर पिटाई के लगाए आरोप Bihar Politics: ‘भारत में ऐसे लोगों की जरूरत नहीं, इन्हें इस्लामिक देश भेजो’, मदनी और रेवंत रेड्डी के विवादित बयान पर भड़के गिरिराज सिंह Bihar Politics: ‘भारत में ऐसे लोगों की जरूरत नहीं, इन्हें इस्लामिक देश भेजो’, मदनी और रेवंत रेड्डी के विवादित बयान पर भड़के गिरिराज सिंह Bihar crime incident : युवक की पीट-पीटकर हत्या, लूटपाट और बाइक टक्कर विवाद में दिया घटना को अंजाम; पुलिस जांच शुरू BIHAR: अवैध वसूली का पैसा बांटने को लेकर पुलिस कर्मियों के बीच हुआ विवाद, कहा..एक बात जान लो..हम दारोगा हैं और तू होमगार्ड हो Patna News: पटना में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बाल–बाल बची डॉक्टर की जान Patna News: पटना में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, बाल–बाल बची डॉक्टर की जान Train News: पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी यह 19 जोड़ी ट्रेनें, गुरू गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला Train News: पटना साहिब स्टेशन पर रूकेंगी यह 19 जोड़ी ट्रेनें, गुरू गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला Bihar News: शेखपुरा माल गोदाम से 1 अगस्त 2022 से ही स्टोन चिप्स का लदान बंद...रेलवे पहले ही E.E.को भेज चुका है पत्र, अब RCD अभिंयता प्रमुख ने एक साल की मांगी है जानकारी
07-Jun-2024 04:31 PM
By MANOJ KUMAR
CHAPRA: छपरा के अमनौर स्थित सेंट्रल बैंक में बीते 3 जून को अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 10 लाख रुपये लूट लिया था। सोमवार की दोपहर अपहर गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 4 बाइक पर सवार 10 अपराधी पहुंचे और बैंक में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये थे। लूट की इस घटना का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने लूट की राशि, मोबाइल और अवैध देसी कट्टा के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने बताया कि 03.06.2024 को अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 8 अज्ञात हथियारबंद अपराधी हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी और ग्राहकों को बंधक बना 8,94,988 रूपया, तीन मोबाईल लूटकर फरार हो गये थे। इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-164/24 दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक,सारण के निर्देश पर एक विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया। घटना के 72 घंटे के अंदर इस मामले का खुलासा किया गया। पुलिस ने बताया कि 06.06.2024 को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम मनी सिरिसिया थाना अमनौर से अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था जबकि इस दौरान दो अपराधी भागने में सफल हो गये।
जब गिरफ्तार तीन अपराधियों से पूछताछ की गयी तब इन लोगों ने बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्ता की बात कही। सेंट्रल बैंक में लूटी गई राशि में से 2,40,050 रूपये, घटना में प्रयुक्त 01 बजाज पल्सर मोटरसाईकिल, 02 देसी कट्टा, 04 जिंदा कारतूस, 01 लूटी गई मोबाईल, घटना के समय पहने कपड़े को बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनीष राय, जानू कुमार साह और पिन्टु कुमार के रूप में हुई है। इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-170/24, दिनांक-06.06.2024, धारा-399/402/120बी० भा०द० वि० एंव 25(1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधिनियम दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस कांड का मुख्य सरगना प्रितम कुमार घटना के बाद पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर भाग गया था। जिसे तकनीकी सहयोग के आधार पर दक्षिणी दिनाजपुर से गिरफ्तार किया गया है। उसके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उसके घर से लूट का नगद 22,000 रूपया, दो देसी कट्टा, 04 बारह बोर का कारतूस एवं तीन 0.315 बोर का कारतूस बरामद किया गया। जिस संबध में अमनौर थाना कांड संख्या-171/24, दिनांक-07.06.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधिनियम दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. पिन्टु कुमार, उम्र-21 वर्ष, पिता सुदामा राय , सा० रूस्तमपुर, थाना गरखा, जिला-सारण। 2. मनीष कुमार राय, उम्र 28 वर्ष, पिता मौजी लाल राय, सा० कुदरबंधा, थाना गरखा, जिला-सारण।
3. जानू कुमार साह, उम्र-21 वर्ष, पिता संतोष कुमार साह, सा० मनीसिरिसिया, थाना अमनौर, जिला-सारण।
4. प्रितम कुमार, पिता स्व० उपेन्द्र राय, सा० जहरी पकड़ी, थाना अमनौर, जिला-सारण।
जब्त सामानों की विवरण-
1. घटना कारित करने में इस्तेमाल किया गया 04 देशी कट्टा एवं 11 कारतूस ।
2. लूटी गयी राशि- दो लाख बासठ हजार पचास रूपया।
3. लूटी गयी मोबाईल- 02
4. घटना कारित करते समय पहना हुआ कपड़ा, चप्पल / जूता ।
5. घटना कारित करने में प्रयुक्त 01 पल्सर मोटरसाईकिल ।
