पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
10-May-2024 11:17 AM
NALANDA : देश के अंदर लोकसभा का चुनावी दौर जारी है। ऐसे में हर इलाके में आदर्श आचार सहिंता लागू है। इस बीच, नालंदा पुलिस ने एक बड़ी करवाई की है। गश्ती के दौरान पुलिस ने चिरैया पुल के पास गिरे ट्रक का पहिया खोलते तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश चोरी करने के लिए लग्जरी कार से यहां आए थे। जिस पर आरजेडी का झंडा भी लगा हुआ था। कार की तलाशी लेने पर एक कट्टा और एक कारतूस बरामद हुआ है।
मिली जानकारी के अनूसार पुलिस ने कार से खंती, रस्सा, कुल्हाड़ी व अन्य सामान को भी जब्त किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पटना जिला के फतुहा थानाक्षेत्र के यदुवंशी नगर निवासी जयकुमार के पुत्र राहुल कुमार, ब्रजेश कुमार और हिलसा के बड़की घोसी गांव निवासी विद्यानंद प्रसाद के पुत्र बिट्टू के रूप में हुई है।
पूछताछ के क्रम में पुलिस को चोरों ने बताया कि आरजेडी का झंडा इसलिए लगाते थे, ताकि पुलिस हमें नेता समझ कर गाड़ी की रोक-टोक न करे। लेकिन देश में इस समय आचार संहिता लागू है और पुलिस ने जब गाड़ी पर आरजेडी का झंडा लगा हुआ देखा तो उसे शक हो गया। जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस मामले में बताया जा रहा है कि "एक पिकअप पर से कई सामग्री बरामद की गई है। सभी बदमाश जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर चोरी करते थे। इन चोरों को लेकर कई और भी मामलों का खुलासा हो, इसके लिए सीसीटीवी फुटेज से भी उनकी पहचान की जा रही है।
इसके साथ ही गिरफ्तार बदमाशों के बारे में जानने के लिए आसपास के थानो की पुलिस की भी मदद ली जा रही है। तीनों बदमाश चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। फिलहाल पूछताछ के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल सभी बिंदुओ पर नजर रखी जा रही है।
उधर, इस मामले में चंडी थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस रात्रि गश्ती को लेकर इलाके का दौरा कर रही थी। उसी दौरान पलटे हुए ट्रक के पास आरजेडी का झंडा लगा एक लग्जरी कार व पिकअप खड़ा दिखा, तो पुलिस ने सर्च शुरू कर दिया। पुलिस ने संदेह होने पर आसपास खोजबीन करने में जुट गई। उसी दौरान दो सौ मीटर की दूरी पर पलटे हुए ट्रक का पहिया खोलते बदमाशों पर पुलिस की नजर पड़ गई। पुलिस को देखकर सभी बदमाश भागने लगे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया।