Bihar Vidhan Sabha : बिहार विधानसभा में 19 समितियों का गठन, भाई वीरेंद्र को अहम जिम्मेदारी; पूर्व मंत्रियों को भी सौंपी गई कमान Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU
14-Dec-2024 10:18 AM
By First Bihar
BEGUSARAI : बिहार में इन दिनों एक बार फिर से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। ऐसे में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आया है। जहां बीपीएससी में शिक्षकों की बहाली के बाद इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। जो कहीं ना कहीं सरकारी नौकरी करने वाले युवकों के लिए खतरा बनता जा रहा है। यह मामला बेगूसराय जिला अंतर्गत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिनेंदपुर पंचायत की है।
जहां पर लोगों ने बीपीएससी शिक्षक अवनीश कुमार की एक मंदिर में जबरन शादी कर दी। हालांकि लड़की पक्ष का कहना है कि अवनीश कुमार एवं नव विवाहित युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और अवनीश कुमार की बीपीएससी शिक्षक में नियुक्ति होने के बाद अवनीश कुमार ने शादी से मना कर दिया। तब परिजनों को यह कदम उठाना पड़ा ।
दरअसल, बेगूसराय पकरौआ विवाह को लेकर चर्चा में रहा था और उस वक्त दर्जनों युवक युवतियों की जबरन शादी कराई गई थी। लेकिन हाल के दिनों में यह प्रथा पूरी तरह बंद हो गई । अब जब बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली हुई है तब यह दौर एक बार फिर शुरू हो रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि बेगूसराय अपना इतिहास एक बार फिर दोहरा रहा है। बेगूसराय में तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि दर्जनो लोगों के द्वारा एक युवक को पकड़कर लड़की की मांग भरवाई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक अवनीश कुमार सदर प्रखंड के रजौड़ा सिकंदरपुर का रहने वाला है और उसका 4 सालों से एक एएनएम की ट्रेनिंग ले रही लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था युवती ने बताया कि अवनीश कुमार के द्वारा कई बार उसे होटल में भी बुलाया गया था जहां साथ बैठकर उन्होंने नाश्ता पानी भी किया था। अब जब अवनीश कुमार की नौकरी लग गई तब वह शादी से इनकार करने लगा।
10 दिन पूर्व भी अवनीश कुमार ने उसे अपने स्कूल पर बुलाया था जहां उसने शादी से इंकार की बात कही थी । बीते शाम जब अवनीश कुमार उससे मिलने पहुंचा उसी वक्त ग्रामीणों की नजर पड़ गई और ग्रामीणों ने पकड़कर जबरन उसकी शादी एक मंदिर में करवा दी। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा पुलिस में शिकायत नहीं की गई है। लेकिन एक बार फिर से पकरौआ विवाह का दौर बेगूसराय में चर्चा का विषय बना हुआ है।