Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
23-Nov-2024 05:20 PM
By First Bihar
PURNIYA : 62 दिनों से चल रहा पनोरमा स्टार सीजन 7 के समापन समारोह में आज बॉलीवुड के सितारों की प्रस्तुति होनी है। कार्यक्रम को लेकर पैनोरमा ग्रुप ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके बाद रविवार को समापन समारोह के अंतिम दिन बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस परफॉर्म करने वाले है। पूर्णिया वासियों में भी इसको लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा ने बताया कि 24 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर और एक्ट्रेस महिमा चौधरी इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। हास्य कलाकार एहसान कुरैशी और गायक जोड़ी साजिद वाजिद के भी अंतिम दिन प्रस्तुति देंगे। शनिवार को इस आयोजन के दूसरे दिन प्रॉपर्टी फेयर, लोन मेला, घोड़ा रेस, ग्रूमिंग सेशन, सीमांचल मीट, और संध्या में गजल, गया प्रतियोगिता के सेमी फाइनल और नृत्य के शानदार कार्यक्रम ने समा बांध दिया।
सीमांचल मीट में चर्चा
सीमांचल मीट ने सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक क्षेत्र की चुनौतियों और संभावनाओं पर गहन चर्चा का मंच दिया। इस बैठक में उद्योग पलायन, बेरोजगारी, और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।वक्ताओं में गौतम सिन्हा, सुदर्शन दास, विशेष वर्मा, नंदन झा, दिलीप झा सहित गणमान्य व्यक्तियों ने क्षेत्रीय विकास की संभावनाओं पर अपने विचार रखे।
वही कार्यक्रम में रोमांचक घोड़ा रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में विजेता को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शाम को सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। गायन प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और गजल के भव्य कार्यक्रम ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नृत्य प्रतियोगिता की झलकियां भी अद्वितीय रहीं।
मौके पर मौजूद अतिथियों ने कहा कि यह आयोजन न केवल एक मनोरंजक मंच है, बल्कि इसका उद्देश्य सीमांचल क्षेत्र में सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव को प्रेरित करना है। श्री संजीव मिश्रा ने इस आयोजन को पूर्णिया को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। पनोरमा स्टार सीजन-07 ने न केवल प्रतिभाशाली बच्चों और युवाओं को मंच दिया, बल्कि सीमांचल क्षेत्र की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत किया। यह आयोजन क्षेत्रीय प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरा है।
इधर, कल के कार्यक्रम को लेकर यह जानकारी दी गयी है कि यहां में प्रवेश गेट पास के आधार पर होगी, पैनोरमा ग्रुप के ओर से जानकारीदी गई की अगर आपने अभी तक गेट पास डाउनलोड नहीं किया है, तो जल्द से जल्द संबंधित विज्ञापन के माध्यम से या संजीव मिश्रा एवं पैनोरमा ग्रुप के ऑफिशल फेसबुक पेज से डाउनलोड करें और इस आयोजन का हिस्सा बनें।