Teacher Jobs 2025 : बिहार में शिक्षक बहाली पर बड़ी घोषणा: TRE-4 की प्रक्रिया जल्द, 5 हजार से अधिक अनुकंपा नियुक्तियां भी होंगी Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील New Year 2026: नए साल के आगमन से पहले वृंदावन में उमड़ी भारी भीड़, मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से की यह अपील Lakhisarai road accident : भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की मौत; दो गंभीर घायल बिहार के सरकारी अस्पताल की शर्मनाक तस्वीर: मरीज का चप्पल से पीटकर हो रहा इलाज, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; कहां हैं मंत्री जी? Saharsa News : मंडल कारा में बंद पॉक्सो आरोपी कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप Bihar News: नए साल के जश्न में कहीं खाली न हो जाए बैंक खाता! SP ने न्यू ईयर पर लोगों को किया सचेत Bihar News: नए साल के जश्न में कहीं खाली न हो जाए बैंक खाता! SP ने न्यू ईयर पर लोगों को किया सचेत
19-Dec-2022 02:28 PM
PATNA: छपरा में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर बिहार का सियासी पारा चरम पर है। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही है। बीजेपी मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रही है लेकिन सरकार किसी तरह का मुआवजा देने के मूड में नहीं है। बीजेपी का कहना है कि नीतीश कुमार की जिद्द के कारण मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें इसके लिए बीजेपी नेताओं ने बोधि वृक्ष के नीचे एक मिनट का मौन धारण किया।
विधानसभा परिसर में लगे पीपल के पेड़ के नीचे बीजेपी नेता खड़े हो गये। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बीजेपी के तमाम नेताओं ने एक मिनट का मौन धारण रखा और कहा कि जय हो पीपल बाबा बोधि वृक्ष कृपया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञान दें।
बोधि वृक्ष के नीचे मौन धारण रखते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने सदन का पूरा वातावरण प्रदूषित कर दिया है। नीतीश को सद्बुद्धि देने की कृपा करें। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि लाशों की ढेर पर राजनीति करना बंद करें। नीतीश कुमार गरीबों को राहत दे। उनमें ज्ञान की कमी है इसलिए उन्होंने बोद्धि वृक्ष से कहा कि हे भगवन उन्हें सद्बुद्धि दें।
बीजेपी नेताओं का कहना था कि जब उत्पाद अधिनियम में मुआवजे के प्रावधान है तब क्यों नहीं सरकार छपरा के पीड़ित परिवारों को मुआवजा दे रही है। बीजेपी के इस मांग पर मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने अजब दलील दी है। उन्होंने कहा कि उत्पाद अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक दोषियों की संपत्ति को बेचकर पीड़ितों को मुआवजा देने की बात कही गई है। गोपालगंज में उसी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया गया था लेकिन फिलहाल सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है।
वहीं बिहार विधानसभा के संसदीय कार्य मंत्री और बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी रुख साफ़ कर दिया है। बिहार सरकार के वित्त मंत्री और जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि यदि सरकार की नियति पड़ितों की मदद करनी नहीं होती तो 2016 में नीतीश कुमार द्वारा इसको लेकर कानून नहीं बनाया जाता। आज जो लोग इस कानून का हवाला देकर मुआवजा की मांग रहे हैं, उनसे यह कहना चाहता हूं कि यह कानून हमारे तरफ से बनाया गया था और इसमें मुआवजा का प्रावधान है। हालांकि, भाजपा के लोग बिना इसे अच्छी तरह समझें हुए मांग कर रहे हैं। विजय कुमार चौधरी ने बताया कि, 2016 में जो कानून बनाया गया है उसके अनुसार शराब बनाने वाले या बेचने वाले के लिए मुआवजा का प्रावधान है।
वहीं, सरकार वके तरफ से आकड़ा छुपाने की बात पर उन्होंने कहा कि, कौन क्या बोल रहा है उससे हमें कोई मतलब नहीं है। हम इतना जानते हैं कि मरने वाला बिहारी है और जिनके पास भी सरकार से अधिक आकड़ा है सबुत और सूचि के साथ आएं हम उनकी बात को बिलकुल सुनेंगे। आकाश में आरोप नहीं लगाना चाहिए। बिना कोई सबूत के कोई बात नहीं बोलना चाहिए।
इसके आलावा उन्होंने कहा कि, भाजपा के लोग कल से बात को घुमा रहे हैं, कल तक यह कह रहे थे कि सरकार मुआवजा दे आज कह रहे हैं कि कौन सा सरकार को अपने घर से मुआवजा देना है। ये लोग बिना जाने समझें कुछ भी बोलने लगते हैं। कल तक भाजपा के लोगों को यह नहीं मालूम था कि एक्ट क्या है और आज सब कुछ पढ़ें हैं तो अपनी बात भी बदल दिए हैं। इसलिए एक बात बिलकुल साफ़ है कि, सरकार ने यह तय कर रखा है कि मुआवजा किससे और कब वसूला जाएगा। यह सबकुछ साफ़ है।