Patna Police News: पटना में IG से लेकर थानेदार तक का मोबाइल नंबर बदला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया नया कॉन्टेक्ट नंबर Patna Police News: पटना में IG से लेकर थानेदार तक का मोबाइल नंबर बदला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया नया कॉन्टेक्ट नंबर Katihar News: कटिहार में श्रीगुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मानव कल्याण अरदास के साथ संपन्न Katihar News: कटिहार में श्रीगुरुग्रंथ साहिब का प्रकाश पर्व मानव कल्याण अरदास के साथ संपन्न Bihar Politics: ‘वोटर अधिकार यात्रा जनता को गुमराह करने का प्रयास’ बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह का अटैक Bihar Politics: ‘वोटर अधिकार यात्रा जनता को गुमराह करने का प्रयास’ बीजेपी सांसद प्रदीप कुमार सिंह का अटैक Bihar News: अररिया में महावीरी महोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा, जय श्री राम के नारों से गुंजा शहर Bihar News: अररिया में महावीरी महोत्सव पर निकली भव्य शोभा यात्रा, जय श्री राम के नारों से गुंजा शहर Bihar Viral Video: बिहार के कांग्रेस जिलाध्यक्ष के बेटे की दबंगई, मामूली बात पर सख्स को बेरहमी से पीटा; वीडियो वायरल Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, जीजा, साली और पत्नी की गई जान
15-Jul-2023 02:44 PM
By First Bihar
PATNA: विधानसभा मार्च के दौरान गुरुवार को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासत जारी है। लाठाचार्ज के खिलाफ बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है। बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश और तेजस्वी की सरकार बीजेपी से डर गई है और घबराहट में हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी से डर का ही नतीजा है कि 63 लोगों पर सरकार ने केस कराया लेकिन उसकी हिम्मत नहीं हुई कि वह बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज करा सके।
दरअसल, लाठीचार्ज के खिलाफ बीजेपी आज पूरे राज्यभर में धरना दे रही है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर धरना में शामिल होने पहुंच सम्राट चौधरी ने महागठबंधन की सरकार पर जोरदार हमला बोला। सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव बीजेपी से डर गए हैं। सरकार ने लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी के 63 नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया लेकिन डर के कारण उनके खिलाफ केस दर्ज नहीं करा सकी। उन्होंने कहा कि उनके खून का एक-एक कतरा आंदोलन के लिए तैयार है। सरकार को जो करना है कर ले बीजेपी डरने वाली नहीं है।
लालू परिवार पर हमला बोलते हुए चम्राट चौधरी ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का पूरा परिवार घोटाले का अभियुक्त है। रेलवे में गलत तरीके से नौकरी देकर गरीबों का जमीन लिखवा लिया। उन्होंने कहा कि 10 लाख नौकरी सरकार जब तक नहीं देगी बीजेपी का आंदोलन चलता रहेगा। मार्च में शिक्षकों के शामिल नहीं होने के सवाल पर सम्राट ने कहा कि शिक्षक सरकारी कर्मी है वे चाहकर भी विरोध में शामिल नहीं हो सकते हैं। एनडीए की सरकार में बिहार में 4 लाख 70 हजार शिक्षकों को नौकरी दी गई। उन्होंने कहा की सरकार एसटीईटी टीईटी पास छात्रों को सीधे नौकरी दे।
उन्होंने अगुवानी पुल हादसे पर कहा कि बिहार में पुल निर्माण में टेंडर घोटाला हुआ है। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इसकी जांच होगी, कोई बचने वाला नहीं है। सम्राट ने कहा कि नीतीश कुमार की यादस्त खराब हो गई है। पगड़ी पर सवाल उठा रहे हैं, हमने भी कहा है कि जब तक उन्हें सत्ता से नहीं हटाएंगे तब तब पगड़ी नहीं उतारेंगे। बीजेपी नीतीश कुमार को सत्ता हटाने का सकल्प ले लिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सीएम हाउस से लाठीचार्ज की मॉनिटरिंग कर रहे थे। बीजेपी नेताओं के सिर पर लाठी बरसाया गया। विजय सिंह की हत्या नीतीश ने करवाई है। विजय सिंह भजन कीर्तन करने नहीं आए थे, लाठीचार्ज के कारण ही उनकी मौत हुई है। बीजेपी इस का आंदोलन पंचायत स्तर तक लेकर जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की जहां जहां सरकार है वहां कानून की राज स्थापित है, बिहार में बीजेपी की सरकार बनती है तो 24 घंटे में गुंडों का सफाया हो जाएगा और सभी अपराधी बिहार छोड़कर चले जाएंगे।