ब्रेकिंग न्यूज़

PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Anupama Yadav: भोजपुरी सिंगर अनुपमा यादव के खिलाफ थाने में केस दर्ज, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News: भूमि विवाद में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, इलाके में हड़कंप के बाद कई गिरफ्तारियां Dhanush: धनुष की फिल्म के सेट पर लगी भीषण आग, राख में तब्दील हुआ सब कुछ Bihar News: क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंची समाजसेविका सोनाली सिंह, खिलाड़ियों को किया सम्मानित Bihar News: बिहार के इन 59 उत्पादों को जल्द मिल सकता है GI Tag, लिस्ट में लिट्टी-चोखा से लेकर और भी बहुत कुछ खेत से काम कर लौटी बुजुर्ग तो गायब हो चुका था घर, लोगों ने कहा ‘नुकसान हुआ मगर किस्मत की धनी निकली बुढ़िया’

बिहारी लड़के के प्यार में कश्मीरी लड़की मुस्लिम से बनी हिंदू, श्रीनगर से पहुंच गई बेगूसराय

बिहारी लड़के के प्यार में कश्मीरी लड़की मुस्लिम से बनी हिंदू, श्रीनगर से पहुंच गई बेगूसराय

28-Jan-2023 07:45 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: प्यार में पड़ने वाले लोगों को न तो परिवार की चिंता होती है और ना ही समाज की कोई फिक्र। उन्हें तो बस किसी भी तरह से अपने प्यार को हासिल कर लेने की धुन सवार होती है। कभी कभी तो अपने प्यार को पाने के चक्कर में लोग भला-बूरा कुछ नहीं सोच पाते हैं। ऐसा ही एक मामला बेगूसराय से सामने आया है, जहां बिहारी लड़के के प्यार में एक कश्मीरी लड़की ने न सिर्फ अपना धर्म बदल लिया बल्कि श्रीनगर से बिहार के बेगूसराय पहुंच गई। बेगूसराय में कोर्ट मैरिज करने के बाद लड़के और उसके घर वालों ने उसे पहचानने से भी इनकार कर दिया है। लड़के की बेरूखी से आहत कश्मीरी लड़की ने खुदकुशी की कोशिश की। फिलहाल वह आईसीयू में भर्ती है और जीवन से जंग लड़ रही है।


दरअसल, जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिला के गुलबर्ग की रहने वाली समर हनीफ उर्फ अंजली सिंह बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी गांव निवासी शंभू सिंह के पुत्र लल्लू कुमार से शादी करने की बात कह उसके घर पहुंच गई। जहां लल्लू कुमार के परिजनों ने उसे वहां से भगा दिया। समर हनीफ उर्फ अंजली सिंह का आरोप है कि 19 मई 2022 को उसने बेगूसराय में लल्लू कुमार से कोर्ट मैरिज किया था और उसके बाद वह अपने पति के साथ रह भी रही थी लेकिन बाद में उसे वापस भेज दिया गया। पति ने सरस्वती पूजा में उसे बुला लेने की बात कही थी लेकिन सरस्वती पूजा बीत जाने के बावजूद पति उसका फोन भी नहीं उठा रहा था। शुक्रवार को हनीफ उर्फ अंजली सिंह पति लल्लू कुमार के घर पहुंच गई लेकिन पति और उसके घर वालों ने उसे रखने से इनकार कर दिया।


लड़की का आरोप है कि उसने प्यार में अपना धर्म परिवर्तन कर लल्लू से शादी की लेकिन वह धोखा देकर रखने को तैयार नहीं है। उसका कहना है कि ससुराल के लोग उसे नहीं रखेंगे तो वह आत्महत्या कर लेंगी और इसकी सारी जवाबदेही लल्लू और उसके परिवार की होगी। वहीं दूसरी ओर लल्लू के पिता शंभू सिंह ने कहा कि उसका बेटा कश्मीर में काम कर रहा था तभी लड़की से दोस्ती हुई थी। फोन पर बातचीत भी होता था इसी को लेकर लड़की कई बार बीरपुर आई थी। जिसे वहां से वापस कर दिया गया था। आज एक बार आ गई और रहने की बात कही और इनकार करने उसने जहर खा लिया। लड़के के पिता ने शादी और धर्म परिवर्तन की बात से इनकार किया है। फिलहाल लड़की का इलाज सदर अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है।