ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के स्कूल से अपहृत बच्चा इस राज्य से बरामद, अपहरणकर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे Bihar News: बिहार के अस्पतालों में नहीं होगा इलाज, हड़ताल पर गए डॉक्टर; क्या नीतीश सरकार पूरी करेंगे मांग Bihar News: 'मंत्री का प्रचार किया तो छह इंच छोटा कर देंगे', बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नक्सली पर्चा और धमकी मिलने से दहशत Bihar News: महापर्व छठ को यूनेस्को टैग दिलाने में जुटी भारत सरकार, कई देशों ने दिया साथ का आश्वासन Bihar Teacher News: त्योहारी सीजन में तनख्वाह से क्यों वंचित हैं शिक्षक? जानिए... वजह Bihar Weather: बिहार में अगले 3 दिन भारी बारिश, IMD का अलर्ट जारी मुजफ्फरपुर: पशु व्यवसायी से लूट का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, कैश भी बरामद सरैया बाजार से अयोध्या के लिए 17वां जत्था रवाना, अजय सिंह का हुआ जोरदार स्वागत Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला

विधानसभा में मार खाने वाले विपक्षी विधायकों को अध्यक्ष से परहेज नहीं, स्पीकर की बैठक में पहुंचे RJD औऱ कांग्रेस के MLA

विधानसभा में मार खाने वाले विपक्षी विधायकों को अध्यक्ष से परहेज नहीं, स्पीकर की बैठक में पहुंचे RJD औऱ कांग्रेस के MLA

26-Mar-2021 08:59 PM

PATNA : बिहार विधानसभा में पुलिस की बर्बर पिटाई के बाद पांच साल तक सदन में नहीं जाने वाले विपक्षी विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष से परहेज नहीं है. नीतीश कुमार से लेकर सरकारी अधिकारियों ने विधानसभा में हुए वाकये का ठीकरा विधानसभा अध्यक्ष पर फोड़ दिया है. लेकिन विपक्षी विधायक इसे नीतीश कुमार की चाल बता रहे हैं. लिहाजा आज जब विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक बुलायी तो उसमें आरजेडी और कांग्रेस के विधायक पहुंच गये.


अध्यक्ष की बैठक में सब हाजिर
दरअसल पिछले मंगलवार को बिहार विधानसभा में हुई घटना ने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया था. विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन में पुलिस घूसी थी और पुलिस ने विपक्षी विधायकों की बर्बर पिटाई की थी. राजद, कांग्रेस औऱ माले के विधायकों की बर्बर तरीके से पुलिसिया पिटाई के वीडियो पूरे देश में वायरल हो चुके हैं. 


लेकिन इस घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये मानने से ही इंकार कर दिया था पुलिस ने कोई ज्यादती की थी.नीतीश कुमार ने कहा था कि जो भी गड़बड़ी हुई वह विपक्षी विधायकों ने की थी. पुलिस तो विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर विधानसभा परिसर में घुसी थी. नीतीश कुमार के बाद उनकी सरकार में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव औऱ डीजीपी ने भी कहा था कि पुलिस ने जो किया वह अध्यक्ष के कहने पर किया. ये दिख रहा था कि सरकार विधानसभा अध्यक्ष पर मंगलवार को हुए शर्मनाक वाकये का ठीकरा फोड़ना चाह रही थी.


राजद-कांग्रेस विधायक पहुंचे
इस बीच विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को विधानसभा की सभी समितियों के सभापति की बैठक बुलायी थी. उत्सुकता इस बात पर थी कि क्या अध्यक्ष की बैठक में राजद, कांग्रेस औऱ माले के वे विधायक पहुंचेंगे जो विभिन्न कमेटियों के सभापति हैं. दरअसल विधानसभा की घटना के बाद पूरे विपक्ष ने ये एलान कर दिया है कि जब तक पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी औऱ नीतीश कुमार सार्वजनिक माफी नहीं मांगेगे तब तक वे सदन का बहिष्कार करेंगे.


लेकिन शुक्रवार को हुई बैठक में वैसे तमाम विपक्षी विधायक पहुंचे जो कमेटियों के सभापति हैं. राजद के सुरेंद्र यादव लोक लेखा समिति के भाई वीरेंद्र बिहार विरासत विकास समिति औऱ चंद्रहास चौपाल शून्यकाल समिति के प्रमुख हैं. तीनों विधायक अध्यक्ष की बैठक में मौजूद थे. उधर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा प्रत्यायुक्त विधान समिति तो उनकी ही पार्टी के आफाक आलम अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति हैं. दोनों नेता अध्यक्ष की बैठक में मौजूद थे. 


राजद-कांग्रेस की रणनीति
दरअसल राजद औऱ कांग्रेस के नेता समझ रहे हैं कि विधानसभा में उस दिन जो कुछ हुआ उसे नीतीश कुमार अध्यक्ष के माथे मढ़ना चाहते हैं. लेकिन विपक्ष इसके लिए सीधे तौर पर नीतीश कुमार को जिम्मेवार करार दे रहा है. लिहाजा तेजस्वी यादव ने भी कहा कि वे नहीं मान सकते कि अध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस ने विधायकों को बर्बर तरीके से पीटा. तेजस्वी यादव ने कहा कि विधानसभा में उस दिन नीतीश कुमार के खास औऱ स्वजातीय पुलिसकर्मी भेजे गये थे. जिन्होंने विधायकों की पिटाई की. अब नीतीश कुमार पल्ला झाड़ रहे हैं. विपक्ष नीतीश कुमार की चाल में नहीं फंसेगा.