ब्रेकिंग न्यूज़

RailOne : इंडियन रेलवे की सुपर ऐप RailOne से ऐसे बुक करें रिजर्व, प्लेटफॉर्म और जनरल टिकट; जानिए क्या है सबसे आसान तरीका Special Trains 2025: दिवाली-छठ पूजा में घर जाना है तो हो जाइए टेंशन फ्री, रेलवे ने 1126 स्पेशल ट्रेनों का किया एलान Special Trains 2025: दिवाली-छठ पूजा में घर जाना है तो हो जाइए टेंशन फ्री, रेलवे ने 1126 स्पेशल ट्रेनों का किया एलान Masood Azhar: जैश कमांडर का बड़ा खुलासा: मसूद अजहर ही 26/11 और संसद हमले का मास्टरमाइंड, Life Style: नहीं लेते हैं पूरी नींद तो हो जाइए अलर्ट, हो सकती है यह बड़ी परेशानी ICC T20 Ranking Bowler : वरुण चक्रवर्ती बने दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज, कुलदीप को भी मिला फायदा Surya Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानिए.. भारत में क्या होगा असर? Surya Grahan 2025: इस दिन लगेगा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानिए.. भारत में क्या होगा असर? Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों का तांडव, दो लोगों को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में बदमाशों का तांडव, दो लोगों को गोलियों से भूना, दिनदहाड़े हत्या की वारदात से हड़कंप

बिहार स्पेशल स्कूल शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा का आवेदन शुरू, जानिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

 बिहार स्पेशल स्कूल शिक्षक के लिए पात्रता परीक्षा का आवेदन शुरू, जानिए परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

03-Dec-2023 08:37 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पेशल स्कूल टीचर इलिजिबिलिटी टेस्ट (बीएसटीईटी) 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.com पर शुरू हो चुके हैं। बिहार बोर्ड ने इस संबंध में 1 दिसंबर को नोटिफिकेशन जारी किया है। बिहार बोर्ड स्पेशल टीईटी नोटिस के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 02-12-2023 से 22-12-2023 तक की अवधि में ऑनलाइन आवेदन पत्र व आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं।


दरअसल, बिहार स्पेशल टीईटी 2023 में दो पेपर होंगे। कक्षा 1 से 5 तक के लिए पेपर-1 और कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए पेपर-2 होगा। दोनों पेपर में 150- 150 प्रश्न होंगे और इनके लिए सामान अंक भी निर्धारित हैं। परीक्षा में पूछा गया प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। पेपर-1 में 5 भागों में प्रश्न होंगे जबकि पेपर-2 में 4 भागों में प्रश्न होंगे।


वहीं, परीक्षा की अवधि 150 मिनट यानी ढाई घंटे होगी। कक्षा 1 से 5 तक के लिए प्रश्न पाठ्यक्रम के अनुसार होंगे लेकिन कठिनाई का स्तर माध्यमिक स्तर का होगा। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के लिए प्रश्न भी पाठ्यक्रम के अनुसार होंगे लेकिन कठिनाई का स्तर उच्चतर माध्यमिक स्तर का होगा। इस परीक्षा के पेपर 1 का के विषय व अंक (150) की सिलेबस की बात करें तो (i) बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र ( विशेष एवं समावेशी शिक्षा के संदर्भ में) - 30 प्रश्न - 30 अंक, (ii) भाषा I अनिवार्य (हिन्दी, उर्दू, बांग्ला में कोई एक )- 30 प्रश्न - 30 अंक, (iii) भाषा II अनिवार्य (अंग्रेजी)- 30 प्रश्न - 30 अंक, (iv) गणित- 30 प्रश्न - 30 अंक.(v) पर्यावरण- 30 प्रश्न - 30 अंक 


इसके आलावा पेपर 2 का के विषय व अंक (150) सिलेबस की बात करें तो (i) बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र ( विशेष एवं समावेशी शिक्षा के संदर्भ में) - 30 प्रश्न - 30 अंक, (ii) भाषा I अनिवार्य (हिन्दी, उर्दू, बांग्ला में कोई एक )- 30 प्रश्न - 30 अंक, (iii) भाषा II अनिवार्य (अंग्रेजी, संस्कृत, हिन्दी, उर्दू व बांग्ला) भाषा I में चुने गए विषय को छोड़कर।- 30 प्रश्न - 30 अंक, (iv) गणित एवं विज्ञान अथवा सामाजिक विज्ञान - 60 प्रश्न - 60 अंक होंगे। 



वहीं, 2007 के नियम से बिहार स्पेशल टीईटी के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स की बात करें तो सामान्य वर्ग - 50 %,पिछड़ा वर्ग - 45.5 %,अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 %, एससी, एसटी - 40 %, दिव्यांग - 40 %, महिला - 40 % तय किया गया है।  बिहार स्पेशल टीईटी 2023 के जरिए विभिन्न दिव्यांगता के प्रशिक्षित विशेष अध्यापकों के कक्षा 1 से 8 के लिए कुल 7279 पद सृजित किए गए हैं। वर्ग कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 पद और कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 पदों पर विशेष शिक्षकों की नियुक्तियां होनी हैं।