मोतिहारी में डेढ़ साल के बच्चे की नाले में गिरने से मौत, नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप, मुआवजे की मांग बेगूसराय पुलिस पदाधिकारियों और थानों का BSNL मोबाइल नंबर बदला, नया Airtel नंबर जारी भोजपुर में वोटर अधिकार यात्रा का महासैलाब, बबुरा से आरा तक दिखा ऐतिहासिक उत्साह Supaul News: सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला Supaul News: सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला Bihar News: बिहार में करंट लगने से युवक की मौत, पालतू कुत्ते के चक्कर में गई जान Bihar News: बिहार में करंट लगने से युवक की मौत, पालतू कुत्ते के चक्कर में गई जान गोपालगंज में रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग की पिटाई, छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश का आरोप सारण SSP ने की बड़ी कार्रवाई, अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को किया सस्पेंड Traffic Challan: बिहार में ट्रैफिक रूल तोड़ना पड़ेगा भारी, 7 महीने में कटा 26.27 करोड़ का चालान; NH पर पेट्रोलिंग हुई और भी सख्त
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 10 Jul 2025 11:19:37 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के बलिया पंचायत में स्थित गांधी नगर प्राथमिक विद्यालय की स्थिति बेहद दयनीय है। जहां बिहार सरकार शिक्षा के विकास के लिए तमाम योजनाएं चला रही है, वहीं इस विद्यालय में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए खतरा बन गया है। इस स्कूल में न तो पक्की सड़क है, न बिजली, न ब्लैकबोर्ड, न कक्षाओं की पक्की दीवारें और न ही बाउंड्री वॉल। खेतों के बीच बने इस विद्यालय तक पहुंचने के लिए बच्चे और शिक्षक कीचड़ से भरे रास्तों से गुजरते हैं, खासकर बारिश के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते हैं।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश रोशन ने बताया कि वे 2014 से इस विद्यालय में तैनात हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। कई बार उन्होंने प्रखंड शिक्षा अधिकारी को शिकायत की, लेकिन फंड की कमी को कारण बताते हुए कोई कार्रवाई नहीं हुई। बच्चे भी स्कूल आने से डरते हैं, कई बार गिरने और गंदे होने की वजह से वे स्कूल छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह फंड की कमी का बहाना प्रशासन की लापरवाही और उदासीनता को छिपाने का तरीका मात्र है। सच्चिदानंद बलिया और मुन्नी देवी जैसे ग्रामीण भी इस स्थिति से बेहद नाराज हैं और बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं। स्कूल की खस्ता हालत ने शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।
संग्रामपुर प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी मुंगेर को इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेकर शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाना आवश्यक है, ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ सुरक्षित और सुविधाजनक वातावरण मिल सके। अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव डालेगा।
प्रभारी प्रधानाध्यापक का कहना है कि 2014 से काम कर रहा हूँ, लेकिन सुधार के नाम पर बस आश्वासन मिलता है। वहीं, छात्र सोनू कुमार ने बताया कि बारिश में स्कूल आना बहुत मुश्किल होता है, कई बार गिर जाते है लेकिन कोई भी व्यवस्था ठीक नहीं किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि फंड की कमी सिर्फ बहाना है, प्रशासन को बच्चों की चिंता करनी चाहिए। ग्रामीण मुन्नी देवी ने बताया है कि "बच्चों की पढ़ाई खतरे में है, सरकार को तुरंत कदम उठाना होगा।
रिपोर्ट- इम्तियाज खान