पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
11-Jan-2020 08:34 PM
By Jitendra Kumar
BEGUSARAI/ARA: बिहार पुलिस के सिपाही भर्ती का परीक्षा रविवार को होने वाला है. इसको लेकर ट्रेनों में अभ्यर्थियों की भीड़ दिख रही है. इंजन पर भी खड़े होकर अभ्यर्थी अपने-अपने सेंटर पर पहुंच रहे हैं. कई जगहों पर चढ़ने को लेकर आपस में मारपीट भी कर चुके हैं. भीड़ इतनी ट्रेनों में है कि वह मजबूरी में ट्रेन के इंजन पर चढ़कर आने को मजबूर है.
इंजन पर सफर करने का वीडियो वायरल
बेगूसराय में एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि कैसे जान जोखिम में डालकर परीक्षार्थी ट्रेनों में सफर कर रहे है. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके बारे में बताया जा रहा है कि वह बेगूसराय के किसी स्टेशन का है.
आरा में मारपीट
सिपाही बहाली को लेकर पटना आने वाले परीक्षार्थियों ने ट्रेन में चढ़ने को लेकर मारपीट कर लिया. ट्रेन में चढ़ने को लेकर परीक्षार्थी और यात्रियों में विवाद हो गया. हजारों की संख्या में छात्र ट्रेन पकड़ने के लिए अलग-अलग सेंटर पर जाने के लिए जमे थे.
पटना में हजारों पहुंचे
पटना जंक्शन पर भी परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ी है. अलग-अलग जिलों से छात्र यहां पर कल होने वाली परीक्षा को लेकर पहुंच रहे हैं. हजारों की संख्या में छात्र पटना से दूसरे जिलों में मिले सेंटरों पर जा रहे हैं.
11880 पदों पर होने वाली है भर्ती
बिहार पुलिस में सिपाही के 11880 पदों पर भर्ती के लिए होनेवाली लिखित परीक्षा कल होगी. 12 जनवरी और 20 जनवरी को दो दिन परीक्षा होने वाली है. परीक्षा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी. पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 4 बजे की बीच आयोजित होगी. विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक परीक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की फोटोग्राफी होगी. परीक्षा सेंटर पर बॉयोमैट्रीक तरीके से उंगलियों के निशान भी लिए जायेंगे. विभाग के मुताबिक कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. इस परीक्षा के लिए राज्य भर में 550 सेंटर बनाए गए हैं. एक शिफ्ट में करीब 3.25 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. महिला अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए उनके गृह जिले में ही सेंटर बनाये गए हैं. बताया जा रहा है कि तकरीबन 12 लाख 66 हजार अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे.