Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
14-Nov-2024 02:50 PM
By First Bihar
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने वाले स्टूडेंट जिस चीज़ को लेकर बड़ी बेसब्री से राह देख रहे हैं। अब यह सामने आ गया है। सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल के तरफ से सिपाही बहाली पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल के दो चरणों में शामिल होना होगा। जिसमें शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) में शामिल होना होगा।
जानकारी के मुताबिक, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विहार पुलिस में 'सिपाही' पद की 21,391 रिक्तियों से संबंधित विज्ञापन संख्या-01/2023 के क्रम में लिखित परीक्षा 6 चरणों में दिनांक 07.08. 2024, 11.08.2024, 18.08.2024, 21.08.2024, 25.08.2024 एवं 28.08.2024 को आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची पर्षद की वेबसाइट https://esbc.bihar.gov.in पर 'Bihar Police Tab' के अंतर्गत दिनांक 14.11.2024 को प्रकाशित किया गया है।
इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि.शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन शीघ्र ही प्रस्तावित है, जिसके लिए अलग से सूचना वेवसाइट पर प्रकाशित की जायेगी। इसके अपडेट के लिए रेगुलर पर्षद की वेबसाइट पर विजिट करने को कहा गया है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन और कट ऑफ अंकों के आधार पर कुल रिक्तियों की संख्या के कुल 5 गुना उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST) / शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए योग्य घोषित किया गया है।
मालूम हो कि, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अगस्त माह में छह दिन ही चलेगी। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को आयोजित हुई थी। भर्ती परीक्षा सभी छह दिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक-एक शिफ्ट में हुईथी। आपको बता दें कि 1 अक्टूबर 2023 को बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। पेपर लीक की घटना के बाद केंद्रीय चयन पर्षद ने 1 अक्टूबर की परीक्षा को रद्द कर दिया था और इसके बाद 7 व 15 अक्टूबर को परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था।लिखित परीक्षा 100 अंकों की थी । अलावा, 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं।