ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में होगा इस स्पेशल EVM का इस्तेमाल, जानिए क्या है खासियत BIHAR POLICE : सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलाना DSP को पड़ा महंगा, अब जाना होगा जेल; DGP को मिला आदेश Bihar Bhumi: अब नहीं लगाना होगा ब्लॉक या रेवन्यू ऑफिस का चक्कर, घर बैठे 72 घंटे में उपलब्ध होगा गांव व वार्ड का राजस्व नक्शा; जानिए तरीका Bihar Police Encounter: बिहार के इस जिले में सुबह-सुबह कुख्यात अपराधियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर,पैर में लगी गोली Bihar weather : बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन की चेतावनी, IMD ने जारी किया अलर्ट; जानिए आपके जिले का हाल शारदा सिन्हा को पद्म विभूषण, सुशील मोदी और पंकज उधास को पद्म भूषण अवार्ड, मरणोपरांत मिला सम्मान Sanjeev Mukhiya: EOU के सामने संजीव मुखिया कई राज उगले, कहा..पटना-रांची-दरभंगा-धनबाद के कई डॉक्टर सॉल्वर गैंग में थे शामिल बेटी की शादी से पहले होने वाले दामाद के साथ सास फरार, मोबाइल फोन बना इस अनोखे प्रेम कहानी का सूत्रधार Paresh Rawal: क्यों वीरू देवगन की सलाह पर 15 दिनों तक खुद का ही पेशाब पीते रहे परेश रावल, बाद में डॉक्टर्स भी रह गए थे हैरान पटना में बना अनोखा रिकॉर्ड, लॉ प्रेप ने रचा वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम

बिहार सिपाही बहाली : पहले सप्ताह के शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए 64924 अभ्यर्थी, एक पर FIR भी दर्ज

बिहार सिपाही बहाली : पहले सप्ताह के शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए 64924 अभ्यर्थी, एक पर FIR भी दर्ज

14-Dec-2024 02:07 PM

By First Bihar

PATNA : बिहार सिपाही बहाली को लेकर राज्यभर में फिजिकल परीक्षा आयोजित करवाए जा रहे हैं। यह परीक्षा पटना के गर्दनीबाग हाई स्कूल मैदान पर हो रही है। इसको लेकर हर दिन अभ्यर्थी बुलाए जा रहे हैं। अब इसी परीक्षा को लेकर परिषद के तरफ से जानकारी दी गई है। जिसमें यह बताया गया है कि पहले सप्ताह में इस परीक्षा में कितने लोग शामिल हुए और पूरा आकड़ा क्या है ?


दरअसल, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन सं० 01/2023 के संदर्भ में लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 09.12.2024 से शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में आयोजित की जा रही है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों की दौड़, ऊँची कूद एवं शारीरिक माप (ऊँचाई तथा सीना/वजन) कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के द्वारा करायी जा रही है तथा अभ्यर्थियों की व्यक्तिगत सत्यता की जाँच के लिए बॉयोमेट्रिक प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है।


इस परीक्षा में आज के दिन तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के जो आँकडे हैं उसके अनुसार  प्रथम सप्ताह में बुलाए गए अभ्यर्थियों की संख्या 8463 है। जबकि  प्रथम सप्ताह में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 64924 है। प्रथम सप्ताह में शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अनाधिकृत रूप से प्रवेश एवं पर रूपधारण के प्रयास के आरोप में एक व्यक्ति के विरूद्ध गर्दनीबाग थाना काण्ड संख्या 683/2024, दिनांक 10.12.2024 दर्ज किया गया है। इस प्रकार प्रथम सप्ताह में मात्र 01 प्राथमिकी दर्ज की गई ह।  प्रथम सप्ताह की शारीरिक दक्षता परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में सवच्छता एवं शुचिता के साथ सम्पन्न करायी गई।


मालूम हो कि पहले चरण की लिखित परीक्षा से चयनित 67,518 पुरुष, 39,550 महिलाएं व 11 ट्रांसजेंडर सहित कुल 1,07,079 अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा में भाग लेंगे। एडमिट कार्ड में दी गयी तिथि व समय की जानकारी चयनित अभ्यर्थियों को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिया गया है। एडमिट कार्ड में ही अभ्यर्थी के परीक्षा की तिथि व समय की जानकारी दी गयी है। 


शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान पुरुषों की ऊंचाई एवं सीना की माप तथा महिलाओं के ऊंचाई एवं वजन की माप की जाती है। निर्धारित अर्हता में सफल होने पर उनको तीन स्पर्धाओं दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद की परीक्षाओं में भाग लेना होता है। अभ्यर्थी को हर स्पर्धा के निर्धारित मानक में सफल होंगे तभी उन्हें आगे बुलाया जाएगा अन्यथा वे प्रतियोगिता से बाहर हो जायेंगे।


गौरतलब हो कि 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 50 अंक दौड़ के लिए दूसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी। इसमें अधिकतम 50 अंक दौड़ के लिए जबकि 25-25 अंक गोला फेंक और ऊंची कूद के लिए रखे गये हैं। पुरुषों को पांच मिनट से कम में 1.6 किमी की दूरी जबकि महिलाओं को चार मिनट से कम में एक किमी की दूरी तय करने पर पूरे 50 अंक मिलेंगे। पुरुषों को 16 पाउंड का गोला न्यूनतम 16 फुट जबकि महिलाओं को 12 पाउंड का गोला न्यूनतम 12 फुट तक फेंकना अनिवार्य होगा। 


इसी तरह, पुरुषों को कम से चार फुट जबकि महिलाओं को तीन फुट की ऊंची कूद करनी होगी। इससे कम गोला फेंकने व कूदने वाले अभ्यर्थियों को असफल घोषित कर दिया जायेगा. पुरुषों की ऊंचाई कोटि के हिसाब से 160 से 165 सेमी जबकि सभी महिलाओं की 155 सेमी होना अनिवार्य है। इसी तरह सीने की माप बिना फुलाये 79 से 81 सेमी जबकि फुला कर 84 से 86 सेमी होनी जरूरी है. महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 48 किग्रा होना जरूरी होगा।