नीतीश और बीजेपी में घमासान शुरू: JDU ने दिया बड़ा झटका, मणिपुर में भाजपा सरकार से समर्थन वापस लिया महाकुंभ छोड़ अपने घर लौटी वायरल गर्ल ने जब किया मेकअप, तो कहने लगे लोग..अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा ACB Raid in Bihar: मुखिया के घर ACB की ताबड़तोड़ छापामारी, इलाके में मची हडकंप India vs England Live Streaming: बदल गया इंडिया VS इंग्लैंड मैच को लाइव देखने का ठिकाना, अब इस प्लेटफार्म पर ले सकेंगे आनंद पप्पू यादव के सोशल मीडिया प्रभारी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, महाकुंभ में स्नान कराने माता-पिता को लेकर जा रहे थे प्रयागराज Bihar Crime News : घर वालों ने किया किया शादी से इनकार तो प्रेमी जोड़े ने दे दी जान, मचा हडकंप CM Nitish Pragati Yatra: परेशान है सरकार..नीतीश कुमार को बचाने का नया हथियार ! अपनाया यह फार्मूला...''न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी'' तेंदुए के बच्चे को पकड़कर ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा, अब इस कारण से दहशत में हैं लोग Delhi Election : 'जनता कहती है फिर खाएंगे....', PM मोदी ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा - बड़ी जीत के लिए बनाएं बस यह टारगेट BIHAR CRIME : राजधानी पटना से सटे इलाके में जमकर हुई गोलीबारी, इलाके में हडकंप का माहौल
20-Dec-2024 02:42 PM
By Viveka Nand
Bihar Police: DGP की कुर्सी संभालते ही विनय कुमार पूरे एक्शन में हैं. स्पीडी ट्रायल में तेजी लाने को लेकर युद्ध स्तर पर काम हो रहा है. डीजीपी ने वैसे पुलिस अधिकारियों पर सख्ती बरतने का प्लान बना लिया है जो न्यायालय में अपने बयान से पलट जाते हैं. कोर्ट में बयान से पलटने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी है.
बयान से पलटने वाले पुलिस वाले होंगे बर्खास्त
बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि स्पीडी ट्रायल में तेजी लाने को लेकर प्रयास तेज कर दिए गए हैं. इसके लिए सबसे पहले को-ऑडिनेशन बनाने की जरूरत है. पुलिस,अभियोजन और ज्यूडिसियरी में आपसी तालमेल का होना बेहद जरूरी है. इसके लिए तीनों विंग का संयुक्त वर्कशॉप कराया जायेगा. गवाह सुरक्षा को लेकर काम किया जायेगा. इतना ही नहीं बयान से पलटने वालों पर भी सख्ती बरती जायेगी. खासकर पुलिस के गवाह जो सरकारी गवाह होते हैं, वे भी कोर्ट में पलट जाते हैं. वैसे पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की कार्रवाई की जायेगी. डीजीपी ने बताया कि जिला स्तर पर स्पीडी ट्रायल सेल को और सशक्त बनाया जाएगी. डेडिकेटेड इंस्पेक्टर की तैनाती की जाएगी, साथ ही वाहन दिए जायेंगे. यह सेल गवाहों को सुरक्षित कोर्ट तक पहुंचाने का काम करेगा. पुलिस मुख्यालय में भी स्पीडी ट्रायल सेल में जिम्मेदार अधिकारी तैनात किए जाएंगे.
गृह सचिव की तरफ से आयोजित की गई थी प्रेस कांफ्रेंस
दरअसल, आज 20 दिसंबर को गृह विभाग ने प्रेस कांफ्रेस बुलाया था. प्रेस कांफ्रेंस में गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी,सूबे के नवनियुक्त डीजीपी विनय कुमार,एडीजी कुंदन कृष्णन समेत गृह और पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान गृह विभाग के प्रधान सचिव ने 2024 में सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. बताया कि बिहार में अपराध के ग्राफ में गिरावट आई है. डकैती में 15.36 फीसदी, चोरी में 5.93 फीसदी एवं दंगा में 15.82 फीसदी की कमी आई है. वहीं नक्सल गतिविधियों में भी भारी कमी आई है.
तत्कालीन डीजीपी को लेकर क्या हुआ..क्या कार्रवाई हुई ?
गृह सचिव ने बताया कि सरकारी नौकरी के लिए भर्ती परीक्षा से संबंधित अपराधों में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड में 285 अभियुक्तों की गिरफ्तार किए गए हैं. नीट-2024 में 15, सिपाही भर्ती परीक्षा जो केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा ली गई थी, इस परीक्षा के पेपर लीक कांड में 14 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा पेपर लीक में 18 और सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी परीक्षा पेपर लीक मामले में 36 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इसके बाद बिहार के गृह सचिव अरविंद चौधरी से पूछा गया कि सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक कांड में तत्कालीन डीजीपी का नाम आया था...जांच एजेंसी ने पूछताछ को लेकर कार्रवाई भी शुरू की थी. उस मामले में क्या हुआ...क्या उन्हें बचा लिया गया ? आखिर पैमाना क्या था...किसी को बचा लिया जाता है. न्यायालय से क्लीनचिट मिलने से पहले ही किसी अधिकारी को बरी कर दिया जाता है. आखिर सरकार का पैमाना क्या है ? पत्रकारों के इस तल्ख सवाल से गृह सचिव अरविंद चौधरी भौंंचक रह गए. उन्होंने सवाल को भरपूर टालने की कोशिश की. पत्रकार बार-बार भ्रष्टाचार वाले मामले पर जवाब देने का आग्रह करते रहे. लेकिन वो इस सवाल चुप्पी साध लिए. इसी के साथ प्रेस कांफ्रेंस को खत्म कर दिया गया.