ब्रेकिंग न्यूज़

छपरा में अपराधी बेलगाम: CSP की शाखा से 1.24 लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार विजय सिन्हा की मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आईं नीट छात्रा की मां, बोलीं..रौशनी मेरी बेटी बनी थी और मुझे मां कहा था दरभंगा को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात, सीएम नीतीश करेंगे 90 योजनाओं का उद्घाटन–शिलान्यास BIHAR: डुमरी पंचायत की 80% महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, रोजगार से बदली गांव की तस्वीर कौवों की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका खारिज, कोलकाता लैब रिपोर्ट ने किया साफ Bihar News: जेडीयू के पूर्व MP की ऐसी बेइज्जती ? थाने में गए पर पुलिसवालों ने कुर्सी तक नहीं छोड़ी...दारोगाजी बैठे रहे और सामने 'नेताजी' खड़े रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना: 909 नए पुलों से जुड़ेंगे बिहार के गांव, बदलेगी गांव की तस्वीर Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती प्रयागराज माघ मेला में गौ रक्षा सम्मेलन, शाहनवाज हुसैन और नीरज शेखर हुए शामिल

बिहार पंचायत चुनाव: नामांकन करने पहुंची भाभी की मांग में देवर ने भर दिया सिंदूर, प्रखंड कार्यालय में हुआ ये वाकया

बिहार पंचायत चुनाव: नामांकन करने पहुंची भाभी की मांग में देवर ने भर दिया सिंदूर, प्रखंड कार्यालय में हुआ ये वाकया

13-Sep-2021 07:51 PM

By FIRST BIHAR

JEHANABAD: बिहार में पंचायत चुनाव का दौर शुरू हो गया है. तरह तरह के नजारे सामने आ रहे हैं. लेकिन जहानाबाद के घोषी प्रखंड मुख्यालय पर आज जो हुआ उसे देखने वाले ही नहीं बल्कि जिसने भी सुना वह हैरान रह गया. नामांकन करने पहुंची एक महिला को समर्थक माला पहना रहे थे लेकिन वहां मौजूद देवर ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भर दिया. दोनों ने वहीं शादी करने का एलान भी कर दिया.


देवर-भाभी की शादी पर समाज ने दी शाबासी

प्रखंड कार्यालय में देवर-भाभी की शादी हो गयी. देवर ने विवाह मंडप के बजाय सरकारी दफ्तर में भाभी की मांग में सिंदूर भर दिया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने दोनों को शुभकामनायें दी. देवर को खास तौर पर शाबासी दी कि उसने ऐतिहासिक काम किया है. वाकई आप भी पूरी कहानी जानेंगे तो देवर की तारीफ ही करेंगे.


दरअसल नामांकन करने आयी जिस महिला से देवर ने शादी रचा ली उसका नाम रेखा देवी है. रेखा देवी घोषी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के डहरपुर गांव की रहने वाली है. दो साल पहले उसके पति का निधन हो गया था. विधवा रेखा देवी अपने ससुराल में ही रह रही थी. जवान विधवा की हालत देख कर परिवार ही बल्कि पूरे गांव के लोग दुखी होते थे. इस दफे जब पंचायत चुनाव होने लगे तो आस पास के लोगों ने ही कहा कि वह वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ जाये. रेखा देवी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं थी. लेकिन लोगों ने जब बहुत जोर डाला तो वह नामांकन करने को तैयार हो गयी.


रेखा देवी के पंचायत में नामांकन का आज आखिरी दिन था. वह प्रखंड कार्यालय में अपने गांव के लोगों के साथ नामांकन करने पहुंची. नामांकन करके जैसे ही बाहर निकली उसके देवर ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भर दिया. आस-पास के लोगों ने पहले ताली बजाकर इसका स्वागत किया और फिर दोनों को आशीर्वाद दिया.


विधवा महिला की शादी से उसके ससुर वीरेंद्र प्रसाद भी काफी खुश थे. उन्होंने कहा कि घर में विधवा बहू को देख कर उन्हें बहुत कष्ट होता था. अब जब उनके बेटे ने अपनी मर्जी से विधवा भाभी से शादी कर ली तो उन्हें बहुत तसल्ली मिली है. बहू को फिर से पति मिल गया है औऱ बेटे को पत्नी मिल गयी है. 


उधर गांव में भी खबर फैल गयी. दोनों जब तक प्रखंड कार्यालय से लौट कर आते तब तक गांव की महिलाओं ने उनके स्वागत का इंतजाम कर लिया था. महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए गांव में दोनों का स्वागत किया. 


JEHANABAD: बिहार में पंचायत चुनाव का दौर शुरू हो गया है. तरह तरह के नजारे सामने आ रहे हैं. लेकिन जहानाबाद के घोषी प्रखंड मुख्यालय पर आज जो हुआ उसे देखने वाले ही नहीं बल्कि जिसने भी सुना वह हैरान रह गया. नामांकन करने पहुंची एक महिला को समर्थक माला पहना रहे थे लेकिन वहां मौजूद देवर ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भर दिया. दोनों ने वहीं शादी करने का एलान भी कर दिया.


देवर-भाभी की शादी पर समाज ने दी शाबासी

प्रखंड कार्यालय में देवर-भाभी की शादी हो गयी. देवर ने विवाह मंडप के बजाय सरकारी दफ्तर में भाभी की मांग में सिंदूर भर दिया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने दोनों को शुभकामनायें दी. देवर को खास तौर पर शाबासी दी कि उसने ऐतिहासिक काम किया है. वाकई आप भी पूरी कहानी जानेंगे तो देवर की तारीफ ही करेंगे.


दरअसल नामांकन करने आयी जिस महिला से देवर ने शादी रचा ली उसका नाम रेखा देवी है. रेखा देवी घोषी प्रखंड के शाहपुर पंचायत के डहरपुर गांव की रहने वाली है. दो साल पहले उसके पति का निधन हो गया था. विधवा रेखा देवी अपने ससुराल में ही रह रही थी. जवान विधवा की हालत देख कर परिवार ही बल्कि पूरे गांव के लोग दुखी होते थे. इस दफे जब पंचायत चुनाव होने लगे तो आस पास के लोगों ने ही कहा कि वह वार्ड सदस्य का चुनाव लड़ जाये. रेखा देवी चुनाव लड़ने को तैयार नहीं थी. लेकिन लोगों ने जब बहुत जोर डाला तो वह नामांकन करने को तैयार हो गयी.


रेखा देवी के पंचायत में नामांकन का आज आखिरी दिन था. वह प्रखंड कार्यालय में अपने गांव के लोगों के साथ नामांकन करने पहुंची. नामांकन करके जैसे ही बाहर निकली उसके देवर ने अपनी भाभी की मांग में सिंदूर भर दिया. आस-पास के लोगों ने पहले ताली बजाकर इसका स्वागत किया और फिर दोनों को आशीर्वाद दिया.


विधवा महिला की शादी से उसके ससुर वीरेंद्र प्रसाद भी काफी खुश थे. उन्होंने कहा कि घर में विधवा बहू को देख कर उन्हें बहुत कष्ट होता था. अब जब उनके बेटे ने अपनी मर्जी से विधवा भाभी से शादी कर ली तो उन्हें बहुत तसल्ली मिली है. बहू को फिर से पति मिल गया है औऱ बेटे को पत्नी मिल गयी है. 


उधर गांव में भी खबर फैल गयी. दोनों जब तक प्रखंड कार्यालय से लौट कर आते तब तक गांव की महिलाओं ने उनके स्वागत का इंतजाम कर लिया था. महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए गांव में दोनों का स्वागत किया.