Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Air India Flight: मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, बारिश के बीच रनवे से फिसला एयर इंडिया का विमान Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया Patna News: पटना में स्नान के दौरान बड़ा हादसा, पांच बच्चे गंगा नदी में डूबे; तीन को लोगों ने बचाया Bihar News: बिहार के आवासीय स्कूल से नाबालिग छात्रा लापता, परिजनों ने शिक्षकों पर लगाए गंभीर आरोप Bihar Police: महिला DSP ने ऐसा क्या किया जो पुलिस मुख्यालय ने पकड़ लिया ? IG हेडक्वार्टर की रिपोर्ट शुरू हुआ यह एक्शन Bihar Crime News: बिहार में आरजेडी नेता की पिटाई पर भारी बवाल, मारपीट और गोलीबारी के बीच फूंक दी बाइक; पुलिस टीम पर पथराव
03-Dec-2024 03:06 PM
By VISHWAJIT ANAND
PATNA: KK पाठक के ACS रहते छुट्टी के लिए तरसने वाले बिहार के शिक्षकों की बल्ले-बल्ले हो गई है। शिक्षा विभाग ने एक साल के लिए छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया है। अब बिहार के शिक्षकों को एक साल के भीतर 72 दिनों की छुट्टी मिलेगी। शिक्षा विभाग ने अब तीज और जीतिया से लेकर छठ तक में छुट्टियों की बरसात कर दी है। इस पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने प्रतिक्रियाएं दी है उन्होंने फर्स्ट बिहार से बातचीत करते हुए कहा कि कई टीचर्स बिहार के बाहर के रहने वाले हैं..
तो कई दूर दराज गांव के रहने वाले हैं। इन शिक्षकों की डिमांड रहती थी कि इतनी छुट्टी नहीं है कि वो परिवार के साथ कही घूम पाये। पूर्व में दी गयी छुट्टियों में भी कटौती कर ली गयी है। शिक्षकों के इन सभी डिमांड को देखते हुए हम लोगों ने बैलेंस कैलेंडर तैयार किया है। जिसमें एक साल के भीतर 72 दिनों की छुट्टी शिक्षकों को मिलेगी।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने आगे कहा कि मैं अभिभावक, टीचर, स्टूडेंट्स सभी के संपर्क में रहता हूं। जो भी शिक्षक स्कूल से लापता रहते हैं। स्कूल में तंग करते हैं। पठन-पाठन के कार्यक्रम में बाधा डालते हैं। उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। वही थंब इम्प्रेशन को लेकर बोले की सर्विस बुक के माध्यम से टीचर्स का पूरा रिकार्ड E शिक्षा कोष में रखी जायेगी। शिक्षकों का पूरा रिकॉर्ड E शिक्षा कोष में E सर्विस बुक के माध्यम से रखा जाएगा।
किसी का फर्जी टीचर रहने की शिकायत आने पर उसकी पूरी रिकॉर्ड को खंगाला जाएगा। उसका थंब इंप्रेशन मिलाया जाएगा कि किसने परीक्षा लिखी थी। कौन टीचर पढ़ा रहा था। एक बार शिक्षकों का रिकॉर्ड इस शिक्षा कोष में आ गया तो कभी भी जांच हो जाएगी। इसी डर से बहुत लोग काउंसलिंग में आए ही नहीं थे। अगर आपका रिकॉर्ड गलत पाया जाएगा तो आपके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वेतन कटौती पर एसीएस बोले कि हम लोग एक एफिलिएट बॉडी बना रहे हैं, अथॉरिटी बना रहे हैं वे बात सुनेंगे। अगर वेतन कटौती गलत हुआ है तो उसे रिस्टोर किया जाएगा। 99% टीचर डेडीकेटेड है कमिटेड है लेकिन 1 % टीचर जो स्कूल से लापता रहते हैं। स्कूल में तंग करते हैं। स्कूल को डिस्टर्ब करते हैं और स्कूल के पठन-पाठन कार्यक्रम को बाधित करते हैं। ऐसे शिक्षकों को बख्शा नहीं जाएगा। उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।