पिपरा सीट से जदयू विधायक रामविलास कामत ने दाखिल किया नामांकन, कहा..एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत दूसरे दिन का पहला नामांकन: कटिहार सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने किया नॉमिनेशन कटिहार में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ गया महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो कट्टा और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका
18-Nov-2024 04:02 PM
By First Bihar
KATIHAR: कटिहार में लोन दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। एफआईआर दर्ज कराने के लिए विधायक दल के नेता महबूब आलम दर्जनों पीड़ित महिलाओं को लेकर आजमनगर थाना पहुंचे और कार्रवाई की मांग की।
चीट फंड बैंक भारत फाइनेंस एवं एस के एस बैंक और बंधन बैंक से लोन दिलाने के नाम पर आजमनगर और बारसोई प्रखंड के 53 महिलाओं से करोड़ों का फर्जीवाड़ा हुआ है। कटिहार जिले में आजमनगर प्रखंड के जलकी पंचायत अंतर्गत बसागांव की लगभग दो दर्जन महिलाओं ने आजमनगर थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसका नेतृत्व विधायक महबूब आलम, समाज सेविका जुही महबूब कर रहे थे। पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि बारसोई प्रखंड के डटटा धुमटोला गांव की प्यारी खातून और उसके पति सनोवर आलम ने चीट फंड बैंक भारत फाइनेंस एवं एस के एस बैंक बंधन बैंक से लोन दिलाने के नाम पर आजमनगर और बारसोई प्रखंड के 53 महिलाओं से करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया है।
लोन दिलाने के नाम पर एग्रीमेंट फॉर्म पर अंगूठे का निशान लगाकर बैंक कर्मी और प्यारी खातून के पति सनोवर की मिलीभगत से करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया। गरीब लाचार निःसहाय महिलाओं के नाम पर उक्त बैंकों से करोड़ों रुपए का लोन लिया गया। प्यारी खातून घर छोड़कर पैसे लेकर फरार हो गई है। जबकि शाखा प्रबंधक पीड़ित महिलाओं के घर आकर लोन के रुपए चुकता करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे में महिलाओं का कहना है कि जब हम लोगों ने लोन की राशि लिया ही नहीं है तो इसे चुकता क्यों करें? बार-बार गांव में आकर जेल जाने व कुर्की जब्ती करने की धमकी बैंक कर्मी दे रहे हैं।
पीड़ित महिलाओं की अगुवाई कर रहे बलरामपुर विधायक महबूब आलम, समाज सेविका जूही महबूबा ने कहा कि जब महिलाओं ने प्यारी खातून और उसके पति के घर जाकर पूछताछ की तो उसके घर के अन्य सदस्य महिलाओं से बहुत गंदा व्यवहार करने लगे। भद्दी-भद्दी गालियां दी गयी और घर छोड़कर भाग जाने की धमकी दी। झूठा मुकदमा में फंसा देने की भी धमकी दी गई। घबराई महिलाएं आजमनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंची थी लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार एक-एक महिला के नाम पर डेढ़ लाख, 1लाख 70 हजार, 2 लाख, 2 लाख 20 हजार का लोन लिया गया है। इस संबंध में पीड़ित महिला रोशन आरा खातून, सितारा खातून, अर्चना देवी, रुकमणी देवी सहित कई पीड़ित महिलाओं ने बताया कि हम लोग बंधन बैंक से बहुत पहले से जुड़े हुए हैं।
लोन लेने और चुकाने का कारोबार करते आ रहे हैं। इसी बीच बंधन बैंक के कर्मी अमित कुमार और बंधन बैंक की शाखा मल्लिकपुर जो आजमनगर प्रखंड अंतर्गत स्थित है जिसके शाखा प्रबंधक के साथ सांठ-गांठ करके हम लोगों के पड़ोस की महिला प्यारी खातून और उसके पति सनोवर आलम ने लोन दिलाने की बात कह प्रलोभन दिया और उसके लिए आधार कार्ड और फोटो जमा करने को कहा। इतना ही नहीं भारत फाइनेंस की शाख बारसोई बाजार में आकर दस्तखत और अंगूठे का निशान ले लिया गया। हम लोग लोन का इंतजार कर ही रहे थे कि एक रुपए भी हमें नहीं मिला। वही इस संबंध में पीड़ित महिला हरमदी खातून, शेरतन खातून, राबी खातून, अफसाना खातून, बेगम खातून ने बताया कि हम लोगों के सामने प्यारी खातून ने रुपए की निकासी की पर हम लोगों को पैसा नहीं दिया कहा कि तुम लोगों को पैसे देंगे लेकिन अभी कुछ प्रक्रिया बाकी है।
वहीं कुछ महिने बीत जाने के बाद शाखा प्रबंधक आकर हम लोगों से पैसे की मांग करने लगे तब हम लोगों को आश्चर्य हुआ कि जब पैसे लिए ही नहीं तो पैसे लौटाने की बात कहां से आ गई। वहीं गरीब भूमिहीन एवं लाचार पीड़ित महिलाएं काफी डरी हुई है। इस संबंध में माले नेत्री जूही महबूब, दलित नेता विमल रविदास, अल्पसंख्यक नेता मोहम्मद जमील ने पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने की मांग की। गरीब महिलाओं को शोषण से बचाने की मांग जिला पदाधिकारी से की।