Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में लगा भीषण जाम, श्रद्धालुओं की भीड़ से ठप हुई राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था Bihar Election 2025 : लालू यादव ने मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर नीतीश सरकार गिराने में मांगी थी मदद, तब BJP विधायक ने RJD सुप्रीमों का ऑडियो कर दिया था वायरल; अब पत्ता साफ़ हुआ तो तेजस्वी से मिला लिया हाथ Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन बदला रहेगा पटना का ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों में जाने पर रोक Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग; जानिए इन सवालों का जवाब Bihar News: नीतीश कुमार को फिर से CM बनाने के लिए मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा पहुंचे बाबा दरबार...रूद्राभिषेक कर मांगा जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करेंगे इतने GEN-Z, चुनावी नतीजे पर क्या पड़ेगा असर? Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए
16-Dec-2024 03:38 PM
By First Bihar
BIHAR NEWS: नीतीश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करती है. दिखावे के लिए धनकुबेर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई भी होती है, लेकिन केस की जांच और विभागीय कार्यवाही की रफ्तार इतनी धीमी होती है कि धनकुबेर सरकारी सेवक आराम से निकल जाते हैं. सेवाकाल में सरकारी सेवक दोनों हाथ से माल बनाते हैं, शिकायत पर इक्के-दुक्के के खिलाफ कार्रवाई भी होती है, लेकिन जांच में खेल कर दिया जाता है. धीमी गति से जांच की वजह से भ्रष्टाचार के आरोपी साफ बच जाते हैं. जांच एजेंसियां और विभाीय कार्यवाही के संचालन करने वाले संचालन पदाधिकारी जांच पूरी करने में एक दशक लगा देते हैं. निगरानी विभाग की रिपोर्ट में साफ है कि सालों बीतने के बाद भी आय से अधिक संपत्ति केस में चार्जशीट दाखिल करने में जांच एजेंसियां विफल हैं. विभागीय कार्यवाही में भी जानबूझ कर देरी की जाती है. ऐसे में सीधा लाभ आरोपी सरकारी सेवक को मिलता है.
अब तक न चार्जशीट और न विभागीय कार्यवाही हुई
नीतीश सरकार के कई विभागों में तरह-तरह के खेल चल रहे हैं. परिवहन विभाग भी उनमें एक है. एक दशक में निगरानी, आर्थिक अपराध इकाई ने परिवहन विभाग से जुड़े एक दर्जन से अधिक मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) और परिवहन दारोगा के खिलाफ 'आय से अधिक संपत्ति(डीए) केस,ट्रैप केस या एओपीए' का केस दर्ज किया है. इनमें कई आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई तो कुछ ऐसे मोटरयान निरीक्षक-परिवहन दारोगा हैं, जिनके खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार केस को 7-8 सालों से अनुसंधान में रखा गया है. ऐसे में इसका सीधा लाभ आरोपी को मिलते दिख रहा् है.
आरोपी एमवीआई के खिलाफ 2016 में दर्ज हुआ था केस
आप देखेंगे कि कैमूर के तत्कालीन मोटरयान निरीक्षक (एमवीआई) राकेश रंजन के खिलाफ एओपीए के तहत निगरानी ने 2016 में केस दर्ज किया था. वर्ष 2024 खत्म होने वाला है. लेकिन आठ साल बाद भी केस अनुसंधान में ही है. दूसरा मामला जानिए...प्रवर्तन अवर निरीक्षक श्यामनंदन प्रसाद के खिलाफ 2 दिसंबर 2019 को डीए केस संख्या- 47-19 दर्ज किया गया था. पांच साल बाद भी इस केस को अनुसंधान में ही रखा गया है. हद तो तब हो गई जब आरोपी को निलंबित भी नहीं किया गया.
कैमूर के तत्कालीन एमवीआई राकेश रंजन के खिलाफ 8 अप्रैल 2016 को एओपीए के तहत केस सं.- 41/16 दर्ज किया गया था. इनके खिलाफ धारा- 420/409/467/468/471/120(B) IPC & 13(2) rw 13(1)(C)(D) PC ACT, 1988 के तहत केस दर्ज किया गया था. निगरानी ब्यूरो ने इस केस को अभी तक अनुसंधान में ही रखा है. निगरानी विभाग की रिपोर्ट बताता है कि जांच में कोई प्रगति नहीं हुई है. इस मामले में डीटीओ व अन्य कर्मियों को भी आरोपी बनाया गया था. आरोपी मोटरयान निरीक्षक राकेश रंजन को अब तक न तो क्लीनचिट दी गई और न ही चार्जशीट दाखिल किया गया है. वहीं, मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह,जिनके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने 2021 में आय से अधिक संपत्ति अर्जन का केस दर्ज कर छापेमारी की थी. इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया. विभागीय जांच लंबित है,बावजूद इसके विभाग ने फील्ड पोस्टिंग कर उपकृत कर दिया.
समस्तीपुर के तत्कालीन प्रवर्तन अवर निरीक्षक श्यामनंदन प्रसाद के खिलाफ 2 दिसंबर 2019 को निगरानी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस किया था. डीए केस संख्या- 47-19 दर्ज है. आज तक इस केस को अनुसंधान में ही रखा गया है. निगरानी विभाग का रिकार्ड यही बता रहा है.
किशनगंज के परिवहन दारोगा रहे विकास कुमार के खिलाफ 25 अप्रैल 2023 को डीए केस संख्या 19-23 दर्ज हुआ था. इनके खिलाफ केस भी जांच में है.
विवेकानंद की रिपोर्ट