ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में भूमि रिकॉर्ड डिजिटाइजेशन का अहम कदम, जिला स्तर से स्कैनिंग प्रमाण पत्र अनिवार्य RRB Group D Recruitment 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन Patna Traffic Update: पटना के इन रास्तों पर नहीं चलेंगी ये गाड़ियां, जानें क्यों बदल गया रुट Bihar News: बिहार में नए अपार्टमेंट फ्लैट की जमाबंदी पर रोक, नई नियमावली के इंतजार में खरीदार परेशान Bihar Weather: बिहार में 28 दिसंबर तक शीत दिवस और घने कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में बढ़ी ठंड बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान

'करप्शन' वाला पथ प्रमंडल ! RCD के कार्यपालक अभियंता ने फर्जी 5 चिट्ठी से सरकारी खजाना लुटवाया ? दबाने की पूरी कोशिश...RTI से भी नहीं दिया सही जवाब

'करप्शन' वाला पथ प्रमंडल ! RCD के कार्यपालक अभियंता ने फर्जी 5 चिट्ठी से सरकारी खजाना लुटवाया ? दबाने की पूरी कोशिश...RTI से भी नहीं दिया सही जवाब

17-Dec-2024 12:20 PM

By First Bihar

Bihar News: बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है. अधिकारी- इंजीनियर मनमानी कर रहे. रिश्वत के लिए किसी भी हद तक जा रहे. सरकारी सेवकों को न सरकार का डर है और न वरीय अधिकारियों का. तभी तो खुल्लम खुल्ला मनमानी कर रहे. पथ निर्माण विभाग के एक अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता ने बड़ा खेल किया है. ठेकेदार से माल वसूलने के लिए पड़ोसी राज्य झारखंड के पाकुड जिले के खनन अधिकारी से पत्राचार किया, जवाब मिला उससे आरसीडी के अभियंताओं की पौ-बारह हो गई. बताया जाता है कि पत्र से करोड़ों के घोटाले का खुलासा हुआ है. हालांकि, पथ निर्माण विभाग के जिम्मेदार इंजीनियर मामले को दबाए बैठे हैं. शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने खुद चिट्ठी लिखी, जिनसे जानकारी मांगी, उन्होंने जवाब भी दे दिया. भ्रष्टाचार की पोल भी खुल गई, लेकिन आरटीआई के माध्यम से जानकारी दे रहे कि किसी तरह की गड़बड़ी से संबंधित ब्योरा उपलब्ध नहीं है.  

पत्र को दबाए बैठे हैं कार्यपालक अभियंता..आरटीआई के माध्यम से नहीं दी सही जानकारी

दरअसल, एक आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर ने 6 नवंबर 2024 को पथ निर्माण विभाग के मगध क्षेत्र के एक पथ प्रमंडल के लोक सूचना पदाधिकारी से जानकारी मांगी. लोक सूचना पदाधिकारी ने इस संबंध में 10 दिसंबर को जवाब भेजा है. जिसमें कहा गया है कि गया जिला अंतर्गत पथ निर्माण से संबंधित अनियमितता के संबंध में जानकारी मांगी गई है. इस आलोक में सूचित करना है कि पथ निर्माण विभाग गया में उक्त अनियमितता से संबंधित ब्योरा संधारित नहीं है. 

फर्जी पत्र पर एक्स्ट्रा कैरेड कॉस्टलिया गया 

जानकार बताते हैं कि , पथ निर्माण विभाग का एक प्रमंडल जो मगध क्षेत्र में है, वहां करोड़ों का फर्जीवाड़ा हुआ है. झारखंड के एक जिले के खनन कार्यालय का फर्जी पत्र लगाकर करोड़ों का एक्स्ट्रा कैरेज कॉस्ट का भुगतान करा लिया है. यह खेल कुछ समय पहले का है. 6 अगस्त 2024 को कार्यपालक अभियंता ने पत्र सं-1257 से  झारखंड के खनन कार्यालय को पत्र लिखा था. जवाब 8 अगस्त 2024 को मिला. झारखंड के पाकुड जिला खनन कार्यालय ने इस संबंध में स्पष्ट कर दिया कि जिन पांच पत्रों की सत्यता के बारे में पूछ रहे, वे उनके कार्यालय से जारी नहीं हुआ है. यानि जिस पत्र के आधार पर ठेकेदार को भुगतान कर राजा बना दिया गया, वह पत्र ही फर्जी है. यानी चारा घोटाले की तर्ज पर मगध इलाके के एक पथ प्रमंडल में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रू की निकासी की गई है. हालांकि इस खेल का खुलासा हो गया है. लेकिन जिम्मेदार कार्यपालक अभियंता और अधीक्षण अभियंता इस मामले में चुप हैं. चुप क्यों हैं...? आप खुद समझ सकते हैं. वैसे, बता दें..इस खेल का खुलासा होकर रहेगा. सारे खिलाड़ी बेनकाब होंगे.

करोड़ों का हुआ है खेल...होंगे बेनकाब

जानकार बताते हैं कि खनन कार्यालय से पत्र का जवाब मिलते ही पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने ठेकेदार से सौदा कर लिया. यह भी बताया जाता है कि खेल 10 करोड़ रू से अधिक का है. ठेकेदार को बचाने के लिए  कार्यपालक अभियंता-अधीक्षण अभियंता ने करोड़ों रू वसूल लिए हैं. खबर है कि इंजीनियरों ने ठेकेदार से कई महंगी गाड़ियां ली है.

विवेकानंद की रिपोर्ट