Bihar News: बिहार में नए अपार्टमेंट फ्लैट की जमाबंदी पर रोक, नई नियमावली के इंतजार में खरीदार परेशान Bihar Weather: बिहार में 28 दिसंबर तक शीत दिवस और घने कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में बढ़ी ठंड बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं: सम्राट चौधरी ने 3 महीने का दिया अल्टीमेटम, कहा..बदमाशों को बिहार से भगाकर ही दम लूंगा एक लाख डॉलर जीतने वाले मोतिहारी के आदर्श ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार की शिक्षा और कौशल विकास पर हुई चर्चा सुपौल में समलैंगिक विवाह, दो युवतियों ने आपसी सहमति से गैस चूल्हे को साक्षी मानकर लिये सात फेरे
27-Dec-2024 06:38 PM
By First Bihar
BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया में आग तापने को लेकर बवाल हो गया। इस दौरान दो पक्ष आपस में उलझ गये और दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद लोगों शांत कराया। फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।
घटना बेतिया के बैरिया थाना क्षेत्र का है। जहां दो पक्षों के बीच आग तापने को लेकर झड़प हो गयी। दोनों तरफ से ईंट और पत्थर चलने लगे। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। दलबल के साथ मौके पर पहुंची एसडीपीओ और थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों के लोगो को हटाते हुए शांति स्थापित की। घटना की गंभीरता को देखते हुए गांव में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं QRT को प्रतिनियुक्त कर दी गयी।
मामले में सदर एसडीपीओ 2 रजनीशकांत प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार की संध्या 8 बजे बैरिया थाना के मियांपुर पंचायत के मधुरबाणा में नहर के पास दो समुदाय के बीच आग तापने को लेकर विवाद हुआ और इसी दौरान दोनो तरफ से पत्थरबाजी होने लगी।
घटना की सूचना मिलने पर बैरिया थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को वहां से हटाते हुए लोक शांति स्थापित कराया। पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने बैरिया थाना पहुंच कर घटना की जानकारी ली और विधि व्यव्स्था बनाएं रखने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं QRT को प्रतिनियुक्त किया गया है।
घटना में शामिल में दोनो पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। वही सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ विनोद कुमार, एसडीपीओ रजनीशकांत प्रियदर्शी ने दोनों पक्षों के ग्रामीणों को बैठाकर मामले को समझा बुझाकर शान्ति व्यवस्था कायम की । दोनों पक्षों के ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को आश्वस्त किया कि हमलोग आपस में शांति व्यवस्था कायम रखेंगे।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट