Bihar News: तकरार के बाद प्यार ! विधान सभा में विपक्ष से भिड़ंत के बाद मैदान में साथ उतरे 'विजय' व 'अशोक' Bihar Crime News: भागलपुर में चचेरे भाइयों को चाकू से गोदा, आरोपी गिरफ्तार Bihar News: बिहार में 7.92 लाख छात्रों को इस तारीख तक मिलेंगी किताबें, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज Bihar Crime News: मर्डर केस में लापरवाही पड़ी भारी, बिहार के थानेदार समेत दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज Bihar Crime News: अपराधियों ने दो लोगों को मारी गोली, एक की मौके पर ही मौत दूसरे की हालत गंभीर Bihar News: पढाई के लिए लोन लेकर गायब हुए 55 हजार छात्र, इस जिले में सबसे अधिक केस; अब भुगतना होगा अंजाम Bihar News: बिहार में ट्रेनिंग के दौरान पांच महिला पुलिस जवान बेहोश, दो की हालत गंभीर Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र Bihar Assembly Monsoon session: जब मतदाता ही नहीं रहेंगे तो चुनाव कैसे होगा? वोटर लिस्ट पुनरीक्षण पर बरसे भाई बीरेंद्र
27-Nov-2022 04:15 PM
By RAKESH KUMAR
ARA: इस वक्त की बड़ी खबर भोजपुर से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन जुगनू देवी के पति वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार की गोली मारकर हत्या कर दी है। पूर्व चेयरमैन किसी काम से आरा शहर आ रहे थे इसी दौरान बाइक सवार 6 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। ढाई महीने पहले भी अपराधियों ने अपराधियों ने पूर्व चेयरमैन पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास की है।
बताया जा रहा है कि शाहपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन जुगनू देवी के पति वशिष्ठ प्रसाद उर्फ मंटू सोनार रविवार की दोपहर किसी काम से आरा शहर जाने के लिए शाहपुर स्थित अपने घर से निकले थे। इसी दौरान शाहपुर गांव के पास घात लगाए दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पूर्व चेयरमैन को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों की मानें तो चुनावी रंजिश को लेकर पूर्व चेयरमैन मंटू सोनार की हत्या की गई है। मंटू सोनार का विद्या सागर गुप्ता और संजय गुप्ता के साथ पुरानी रंजिश थी। परिजनों के मुताबिक बीते 8 सितंबर को भी घर के बाहर टहलते समय बदमाशों ने पूर्व चेयरमैन सह वर्तमान चेयरमैन पति वशिष्ट प्रसाद उर्फ मंटू सोनार को गोली मार दी थी लेकिन वे बाल-बाल बच गए थे। मृतक के भाई ने बताया कि आज जब पूर्व चेयरमैन आरा जाने के लिए घर से निकले उसी दौरान गैस एजेंसी के पास घात लगाए विद्या सागर गुप्ता, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता, निक्की सिंह, अर्जुन धानुक और गुलशन गुप्ता ने उन्हे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही आरा एएसपी और जगदीशपुर एसडीपीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतक पूर्व चेयरमैन के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंटू सोनार को तीन गोलियां लगी, जिससे उनकी मौत हो गई है। विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।