Bihar News: वन विभाग के भ्रष्ट रेंजर को 28 सालों बाद मिली सजा, 1500 रुपये लेते हुआ था गिरफ्तार Bihar News: वन विभाग के भ्रष्ट रेंजर को 28 सालों बाद मिली सजा, 1500 रुपये लेते हुआ था गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार में नाबालिक छात्रा से दुष्कर्म, लड़की को कमरे में बंद कर जबरन किया गंदा काम सत्यदेव हॉस्पिटल ने किया फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन, मरीजों को दी गई मुफ्त चिकित्सीय सलाह सत्यदेव हॉस्पिटल ने किया फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन, मरीजों को दी गई मुफ्त चिकित्सीय सलाह Inland Water Transport: बिहार में अंतर्देशीय जल परिवहन को मिलेगा बड़ा विस्तार, गंगा की तरह विकसित होंगे ये राष्ट्रीय जलमार्ग Inland Water Transport: बिहार में अंतर्देशीय जल परिवहन को मिलेगा बड़ा विस्तार, गंगा की तरह विकसित होंगे ये राष्ट्रीय जलमार्ग Bihar Crime News: घर से गायब महिला का नाले से मिला शव, पति पर हत्या करने का आरोप Bihar Crime News: घर से गायब महिला का नाले से मिला शव, पति पर हत्या करने का आरोप बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी जोड़े ने घर से भागकर रचाई शादी, वीडियो शेयर कर लगा रहे यह गुहार
12-Dec-2021 07:39 PM
AURANAGABAD: शराब पकड़ने में व्यस्त सुशासन में एक दबंग ने कानून के राज को बेपर्दा कर दिया है। सूबे में हो रहे पंचायत चुनाव में ये दबंग मुखिया पद का चुनाव लड़ा था लेकिन इलेक्शन हार गया। उसके बाद उसने दलित बस्ती में जाकर वहां के लोगों से थूक चटवाया। फिर कान पकड़ कर उठक-बैठक करायी। इस वाकये का पूरा वीडियो वायरल है। वीडियो में दबंग मुखिया प्रत्याशी कह रहा है कि दलितों ने शराब पीकर भी वोट नहीं दिया।
औरंगाबाद के कुटुंबा की घटना
बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड में ये वाकया हुआ है और उसका वीडियो वायरल है. वीडियो में एक दबंग दलितों को जूतों से पीटते हुए उनसे उठक-बैठक करा रहा है. वह उनके सिर पकड कर जमीन पर थूक चटवा रहा है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि ये वीडियो कुटुंबा प्रखंड के डुमरी पंचायत के खरांटी टोला भूइंया बिगहा गांव का है. ये दलितों का टोला है. दलितों के साथ हैवानियत कर रहे व्यक्ति की भी पहचान हुई है. वह बलवंत कुमार सिंह नाम का व्यक्ति है जो डुमरी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव में खडा हुआ था लेकिन चुनाव हार गया.
जूतों से पीटते हुए हैवानियत
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बलवंत सिंह दलितों को जूतों से मार रहा है और उनसे उठक बैठक करा रहा है. उससे भी मन नहीं भरा तो एक वह व्यक्ति को पीटते हुए उससे जमीन पर थूक चटवा रहा है. इस वायरलवीडियो में आवाज भी आ रही है. उसमें ये सुना जा सकता है कि पैसा लेकर वोट नहीं देने के कारण वह लोगों को ये सजा दे रहा है. मुखिया चुनाव हार गया प्रत्याशी उस वीडियो में ये कह रहा है कि लोगों ने शराब पीकर भी उसे वोट नहीं दिया. हालांकि वीडियो में दिख रहा वोटर ये कह रहा है कि उसने शराब नहीं पी थी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मुखिया प्रत्याशी किस स्तर की हैवानियत पर उतरा है और उसे कानून का कितना डर है.
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की नींद टूटी
सरेआम दलितों के साथ हैवानियत और दबंगई का वीभत्स वीडियो वायरल है. जब लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा तो अंबा थाना पुलिस की नींद टूटी. अंबा थाना पुलिस कह रही है कि वह गांव में जाकर डियो की सत्यता की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस नंगा नाच करने वाले बलवंत सिंह को ढूंढ़ नहीं पायी है. अंबा थाना के थानेदार नरेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम को गांव में भेजा गया है. पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि वीडियो सही है या नहीं. अगर वीडियो में सत्यता पाई गया और बलवंत सिंह की संलिप्तता सामने आयी तो FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
लेकिन उस पूरे इलाके के लोग वीडियो की सत्यता जान रहे हैं. पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए ने बताया कि ये वायरल वीडियो सही है और उसी पंचायत का है. मुखिया कह रहे हैं कि ये वीडियो डुमरी पंचायत के खरांटी टोले भुइयां बिगहा का है. दबंगई करने वाले से लेकर जिन लोगों पर जुल्म किया गया है उन सबों को लोग पहचान रहे हैं।