Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब Bihar News: बिहार के निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा, गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़ और सड़क जाम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में युवक की गोली मारकर हत्या, छापेमारी में जुटी पुलिस Chhath Puja: आज है अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, पटना से लेकर पूरे बिहार के घाट छठ महापर्व के लिए तैयार Bihar election: कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने कसी कमर,कहा - दागियों-दबंगों पर होगी सख्त कार्रवाई Bihar election: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण
12-Dec-2021 07:39 PM
AURANAGABAD: शराब पकड़ने में व्यस्त सुशासन में एक दबंग ने कानून के राज को बेपर्दा कर दिया है। सूबे में हो रहे पंचायत चुनाव में ये दबंग मुखिया पद का चुनाव लड़ा था लेकिन इलेक्शन हार गया। उसके बाद उसने दलित बस्ती में जाकर वहां के लोगों से थूक चटवाया। फिर कान पकड़ कर उठक-बैठक करायी। इस वाकये का पूरा वीडियो वायरल है। वीडियो में दबंग मुखिया प्रत्याशी कह रहा है कि दलितों ने शराब पीकर भी वोट नहीं दिया।
औरंगाबाद के कुटुंबा की घटना
बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड में ये वाकया हुआ है और उसका वीडियो वायरल है. वीडियो में एक दबंग दलितों को जूतों से पीटते हुए उनसे उठक-बैठक करा रहा है. वह उनके सिर पकड कर जमीन पर थूक चटवा रहा है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि ये वीडियो कुटुंबा प्रखंड के डुमरी पंचायत के खरांटी टोला भूइंया बिगहा गांव का है. ये दलितों का टोला है. दलितों के साथ हैवानियत कर रहे व्यक्ति की भी पहचान हुई है. वह बलवंत कुमार सिंह नाम का व्यक्ति है जो डुमरी पंचायत से मुखिया पद के लिए चुनाव में खडा हुआ था लेकिन चुनाव हार गया.
जूतों से पीटते हुए हैवानियत
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि बलवंत सिंह दलितों को जूतों से मार रहा है और उनसे उठक बैठक करा रहा है. उससे भी मन नहीं भरा तो एक वह व्यक्ति को पीटते हुए उससे जमीन पर थूक चटवा रहा है. इस वायरलवीडियो में आवाज भी आ रही है. उसमें ये सुना जा सकता है कि पैसा लेकर वोट नहीं देने के कारण वह लोगों को ये सजा दे रहा है. मुखिया चुनाव हार गया प्रत्याशी उस वीडियो में ये कह रहा है कि लोगों ने शराब पीकर भी उसे वोट नहीं दिया. हालांकि वीडियो में दिख रहा वोटर ये कह रहा है कि उसने शराब नहीं पी थी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि मुखिया प्रत्याशी किस स्तर की हैवानियत पर उतरा है और उसे कानून का कितना डर है.
वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस की नींद टूटी
सरेआम दलितों के साथ हैवानियत और दबंगई का वीभत्स वीडियो वायरल है. जब लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा तो अंबा थाना पुलिस की नींद टूटी. अंबा थाना पुलिस कह रही है कि वह गांव में जाकर डियो की सत्यता की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस नंगा नाच करने वाले बलवंत सिंह को ढूंढ़ नहीं पायी है. अंबा थाना के थानेदार नरेंद्र कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस टीम को गांव में भेजा गया है. पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि वीडियो सही है या नहीं. अगर वीडियो में सत्यता पाई गया और बलवंत सिंह की संलिप्तता सामने आयी तो FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
लेकिन उस पूरे इलाके के लोग वीडियो की सत्यता जान रहे हैं. पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए ने बताया कि ये वायरल वीडियो सही है और उसी पंचायत का है. मुखिया कह रहे हैं कि ये वीडियो डुमरी पंचायत के खरांटी टोले भुइयां बिगहा का है. दबंगई करने वाले से लेकर जिन लोगों पर जुल्म किया गया है उन सबों को लोग पहचान रहे हैं।