ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD उम्मीदवार का समर्थक 3 लाख कैश के साथ अरेस्ट, मतदाताओं को पैसे बांटने का आरोप Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन, नकली नोट और हेरोइन के साथ पकड़ा गया नाबालिग Bihar Crime News: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन, नकली नोट और हेरोइन के साथ पकड़ा गया नाबालिग सिवान में सड़क किनारे मिलीं VVPAT पर्चियां, मनोज झा बोले..दिल बहलाने को ही सही...एक स्पष्टीकरण तो बनता है ना? बिहार चुनाव 2025: दूसरे चरण की वोटिंग कल, अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने की ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील झारखंड के Netaji Subhash Medical College Adityapur में शुरू हुई मेडिकल की पढ़ाई, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल में कम खर्च में बेहतर इलाज Dharmendra Health Update: एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक, ICU में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए; पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद Dharmendra Health Update: एक्टर धर्मेंद्र की हालत नाजुक, ICU में वेंटिलेटर पर शिफ्ट किए गए; पूरा परिवार अस्पताल में मौजूद Bihar Traffic News : ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर सख्त हुआ परिवहन विभाग, तीन चालान बकाया रखने पर रद्द होगा वाहन रजिस्ट्रेशन

बिहार में वज्रपात से चार लोगों की मौत, ठनका गिरने से कई लोग झुलसे, हालत नाजुक

बिहार में वज्रपात से चार लोगों की मौत, ठनका गिरने से कई लोग झुलसे, हालत नाजुक

23-Jun-2021 10:08 PM

By Ranjan Kumar

PATNA : बुधवार को बिहार में वज्रपात के कारण चार लोगों की मौत हो गई.  आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग झुलस गए. ठनका की चपेट में आये जख्मी लोगों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वज्रपात के कारण कैमूर में दो लोगों की जान गई है. जबकि बगहा और गया जिले में एक-एक लोगों की मौत हुई है.


पहली घटना बिहार के कैमूर जिले की है. यहां भभुआ-मोहनिया रोड पर बबुरा सिकठि लिंक पथ के पास वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बताया जा रहा है की ये तीनों बाइक से भभुआ से सिगठि गांव जा रहे थे. तभी देर शाम साढ़े सात बजे तेज़ बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए तीनों लोग एक पेड़ के नीचे छुप गए. अचानक आकाश से निकली तेज बिजली ने पेड़ के नीचे छुपे दो लोग को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. 


मृतको में एक चैनपुर थाना क्षेत्र के गंगोडीह गांव का 27 वर्षीय  सुदामा बिंद और दूसरा संदीप राम ग्राम इटाढ़ी थाना सोनहन बताया जा रहा है. ठनका से झुलसे व्यक्ति की पहचान दुर्गावती थाना के नई बस्ती निवासी के रूप में की गई है. सूचने मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाई है.


दूसरी घटना बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की है. यहां धनहा थाना क्षेत्र में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहा गांव निवासी सांवरिया देवी खेत में धान की रोपनी करवा रही थी तभी बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए महिला एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई. इस दौरान अचानक वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. 


तीसरी घटना बिहार के गया जिले की है. टिकारी में मवेशी चरा रहे ग्रामीण की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गई. पंचमहला और सोवाल बधार के बीच यह घटना हुई. जिसमें पंचमहला टोला काशी बिगहा के राजेंद्र यादव की जान चली गई. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की शाम राजेंद्र मवेशी चराने बधार गए थे. उसी दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हुई. वज्रपात से झुलसने की वजह से राजेंद्र की बधार में घटना स्थल पर ही मौत हो गई. 


गया जिले के कोंच प्रखंड के बरई गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्चा जख्मी हो गया. घायल बालक को परिजनों ने इलाज के लिए गुरारू अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि बरई गांव के रहने वाले उदय मिस्त्री का बेटा नीतीश कुमार (12) बधार में अन्य दोस्त के साथ पशु चरा रहा था. इसी बीच बारिश शुरू होने पर वह बधार में रहे ताड़ के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इस दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आ कर वह जख्मी हो गया. 


उधर गया जिले के ही नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के नीमथु गांव के खेत में बिजली करंट के चपेट में आने से अवध यादव के भैंस की मौत हो गई. घटना बुधवार की शाम की है. घटना के बारे में पीड़िता ने बताया कि बधार मे पूर्व से टूटकर गिरे बिजली के प्रवाहित तार के चपेट में भैंस आ गई. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.