ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत पर हंगामा, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप Life style: आंखों और दिमाग को दें स्क्रीन से ब्रेक, जानिए... कैसे और क्यों ? शराब माफिया के आगे बेबस बिहार पुलिस: महिला दारोगा और जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगते रहे वर्दीधारी; देखिए.. Video Life style: यूरिन में लाल रंग दिखे तो हो जाएं सावधान, हो सकती है गंभीर बीमारी BIHAR ELECTION : अनंत के विरोधियों को साथ बैठाकर हो रही गोलबंदी, नेता जी तैयार कर रहे नया समीकरण Bihar News: गंडक के कटाव से बिहार का यह गांव पूरी तरह तबाह, 100 से अधिक घर नदी के पानी में बहे Bihar News: नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, एक की हालत गंभीर बिहारवासियों को बड़ी राहत: दिवाली और छठ पर्व पर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, 40,700 अतिरिक्त बर्थ की सुविधा बिहारवासियों को बड़ी राहत: दिवाली और छठ पर्व पर रेलवे चलाएगा विशेष ट्रेनें, 40,700 अतिरिक्त बर्थ की सुविधा DEO साहब..! ऐसे खत्म होगा भ्रष्टाचार...संग्रामपुर में 30-35 स्कूलों के नाम पर 1.5 करोड़ की निकासी हुई और जांच सिर्फ 4 का ? तुरकौलिया ब्लॉक के 25 विद्यालयों के नाम पर भी हुई है 1 Cr की निकासी

राज्यसभा चुनाव के बीच लालू से मिलने पहुंचे शरद.. बिहार के सियासी हालातों पर घंटो हुई चर्चा

राज्यसभा चुनाव के बीच लालू से मिलने पहुंचे शरद.. बिहार के सियासी हालातों पर घंटो हुई चर्चा

24-May-2022 08:16 AM

PATNA : बिहार में सियासत को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं एक तरफ नीतीश कुमार एनडीए से नाराज तो दूसरी तरफ से राजद के तरफ दोस्ती वाला हाथ बढ़ा चुके हैं. इन तमाम कयासों के बीच अगले 72 घंटे का अल्टीमेटम बिहार में तमाम राजनीतिक दलों के जुबां पर चढ़ा हुआ है. दूसरी तरफ राज्यसभा चुनाव को लेकर भी जोर आजमाइश सभी राजनीतिक दलों में जारी है. 


ताजी तस्वीर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और आरजेडी नेता शरद यादव की है. पूर्व सांसद शरद यादव देर शाम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए दिल्ली में मीसा भारती के आवास पहुंचे. जहां शरद यादव और लालू प्रसाद यादव के बीच घंटों मुलाकात हुई. इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शरद समर्थकों ने डाली है. आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एम्स से छुट्टी मिलने के बाद अपनी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास में रह रहे. जहां चिकित्सक की देखरेख में लालू प्रसाद यादव का इलाज चल रहा है. वहीं बिहार में राज्यसभा को लेकर उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. राजद के अंदर भी एक नाम मीसा भारती का तय है, लेकिन दूसरे सीट पर उम्मीदवारी को लेकर अभी भी पेच फंसा हुआ है. 


राजद में कई ऐसे नाम है जो चल रहे हैं. जिस पर अब तक मुहर नहीं लगी है. फाइनल मुहर लालू प्रसाद यादव को ही लगानी है. इस बीच कई नाम बिहार की सियासत में खास तौर पर राजद के अंदर चल रहे हैं. लेकिन इन सब से अलग शरद यादव ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. जिसकी तस्वीर सामने आई है. एक बार फिर से कयासों का बाजार फिर से तेज हो गया है. राजनीतिक दलों में भाजपा की बात करें तो वह भी अपने यहां मंथन शुरू कर चुकी है. दूसरी तरफ जनता दल यूनाइटेड में भी एक सीट के लिए हलचल मची हुई है. कई नाम सामने है तो वहीं आरसीपी सिंह का ही पत्ता काटने की बात कही जा रही है. लेकिन इन सबके बीच नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि समय पर राज्यसभा उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. 


लेकिन राजद के अंदर अभी भी एक नाम को लेकर पेच फंसा हुआ दिख रहा है, क्योंकि तेजस्वी यादव के गेरमौजूदगी में पटना में जो बैठक हुई. उस बैठक के बाद ना तेजस्वी सामने आए और ना ही लालू प्रसाद यादव ही अब तक इस पूरे मामले पर कुछ कहते हुए दिख रहे है. लेकिन पार्टी के नेताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आरजेडी में राज्यसभा के उम्मीदवार के नाम का चयन करने के लिए अधिकृत किए हुए हैं. इस बीच लालू प्रसाद यादव और शरद यादव की मुलाकात वाली तस्वीर है कई संकेत दे रहे हैं. हालांकि इन संकेतों के बीच शरद यादव के राज्यसभा जाने को लेकर अभी भी सपेंस बरकरार है. लेकिन शरद यादव ने राजद में विलय के लिए तेजस्वी यादव से क्या शर्त रखी थी. इसपर भी चर्चा शुरू हो गई है.