MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल
14-Apr-2023 07:26 PM
By First Bihar
PATNA: बिहार में लगभग 30 साल बाद नियमित तौर पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. 10 अप्रैल को बिहार कैबिनेट ने शिक्षक नियुक्ति की नयी नियमावली को मंजूरी दे दी थी. अब उस नियमावली के मुताबिक शिक्षकों की नियुक्ति की फाइल आगे बढ़ गयी है.
दो लाख 257 शिक्षकों की होगी नियुक्ति
बिहार सरकार ने नई नियुक्ति नियमावली के तहत सूबे के प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 2 लाख 257 शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है. इसके लिए बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को पत्र भेजकर 20 अप्रैल तक माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों की विषयवार और कोटिवार रिक्तियां भेजने को कहा है.
शिक्षा विभाग की ओर से सूबे के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि शिक्षक नियुक्ति की नई नियमावली 10 अप्रैल को राजपत्र में प्रकाशित हो गई है. यह उसी डेट से प्रभावी हो चुका है. नयी नियमावली के तहत राज्य सरकार के अधीन विद्यालय अध्यापक का नया संवर्ग का गठन किया गया है. विद्यालय अध्यापक के पद आयोग की अनुशंसा पर नियुक्ति का प्रावधान किया गया है. शिक्षा विभाग के पत्र में कहा गया है कि विद्यालय अध्यापक के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर उपलब्ध रिक्त पदों की विषयवार और कोटिवार गणना करना जरूरी है.
शिक्षा विभाग ने अपने पत्र में कहा है कि जिला परिषद और नगर निकाय क्षेत्र के अंतर्गत सभी नियोजन इकाई में 10 अप्रैल 2023 के बाद विषयवार रिक्त रह गए माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पदों की गणना कर रिक्तियों की सूची राज्य मुख्यालय को उपलब्ध कराना जरूरी है. सभी जिले 20 अप्रैल तक ये सूची उपलब्ध करा दें. जिलों को इस बात की भी रिपोर्ट देनी है कि जिलेवार नियोजन इकाई में आवंटित पद के अतिरिक्त जिले में कितने माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक उपलब्ध हैं.
बीपीएससी से नियुक्ति की भी प्रक्रिया शुरू
राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए फाइल को सामान्य प्रशासन विभाग में भेज दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग से बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानातंरण एवं सेवा शर्त) नियमावली 2023 को अधिसूचित करने का अनुरोध किया गया है. अब सामान्य प्रशासन विभाग शिक्षक नियुक्ति नियमावली को अधिसूचित कर नियुक्ति के लिए बीपीएससी को प्रस्ताव भेजेगा. नयी नियमावली के तहत कुल 2 लाख 257 शिक्षकों की नियुक्ति होगी, जिसमें प्रारंभिक विद्यालयों में 80,257 शिक्षक और माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 1 लाख 20 हजार शिक्षक बहाल किये जायेंगे.
इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि नई नियमावली के तहत प्रारंभिक विद्यालयों में 80,257 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 1 लाख 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति आयोग के माध्यम से जल्द शुरू की जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग के स्तर से प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बिहार राज्य अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 को अधिसूचित करने के लिए प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया गया है. ताकि आयोग के माध्यम से नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू कराई जा सके.