Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election : योगी आदित्यनाथ ने बगहा में जनसभा को संबोधित, कहा - “लालटेन युग खत्म, अब एलईडी का दौर है” Bihar Election 2025: मात्र एक घंटे बचा मतदान का समय, घर से निकलकर करें मतदान; जानिए कैसा रहा है अबतक का मतदान? Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar News: वोट डालने गई महिला ट्रेन हादसे में घायल, पैर कटने के बाद अस्पताल में इलाज जारी मोतिहारी में अखिलेश यादव और मुकेश सहनी की सभा: दोनों नेताओं ने एक सूर में कहा..अब NDA की विदाई तय Lakhisarai elections : लखीसराय में चुनावी गर्माहट: राजद एमएलसी अजय सिंह और भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के बीच सड़क पर हुई भिड़ंत; जमकर हुई तू -तू मैं -मैं; राजद नेता ने उपमुख्यमंत्री के साथ किया गाली-गलौज Harish Rai Death: KGF के ‘चाचा’ हरीश राय ने हमेशा के लिए कहा अलविदा, सिनेमा जगत में शोक की लहर
29-May-2021 06:52 AM
PATNA : बिहार सरकार के निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने सूबे में औद्योगिक निवेश यानि उद्योग लगाने के 70 प्रस्तावों को शुक्रवार की मंजूरी दे दी. सूबे के विकास आयुक्त आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में हुए राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में 3 हजार 516 करोड की लागत से 70 उद्योग लगाने के प्रस्ताव को स्टेज वन यानि पहले चरण की मंजूरी दे दी गयी. सरकार कह रही है कि ब़डी बडी कंपनियां बिहार में उद्योग लगाने आ गयी हैं. सिर्फ इथेऩॉल इंडस्ट्री में 2 हजार 554 करोड़ के निवेश की मंजूरी दी गयी है. ये दीगर बात है कि इसमें से कितने उद्योग लग पायेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है. पिछला रिकार्ड बता रहा है कि बिहार सरकार निवेश के लिए जिन उद्योगों को मंजूरी देती है उनमें से ज्यादातर भाग खडे होते हैं.
निवेश के प्रस्ताव से सरकार गदगद
शुक्रवार को विकास आयुक्त आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक हुई. इसमें उन 70 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी जिन्होंने बिहार में उद्योग लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था. इनमें 15 प्रस्ताव इथेनॉल यूनिट लगाने का है, जिसमें 2 हजार 554 करोड का निवेश करने की बात कही गयी है. वहीं ऑक्सीजन प्लांट लगाने के 5 प्रस्ताव भी मंजूर हुए, इनमें 58 करोड रूपये लगाने की बात कही गयी है.
निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में खाद्य प्रसंस्करण यानि फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के 21 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, जिसमें 456 करोड रूपये से ज्यादा खर्च किये जायेंगे. वहीं दूसरे सामानों की मैन्यूफैक्चरिंग के लिए 16 प्रस्ताव आय़े. इनमें 296 करोड रूपय लगाने की बात कही गयी है.
बड़ी कपनियां आयेंगी
जिन 70 उद्योगों को लगाने की प्राथमिकी मंजूरी मिली है इसमें तकरीबन साढ़े तीन हजार करोड रूपय निवेश किये जाने की बात है. यानि एक उद्योग पर औसतन 50 करोड रूपये. जिसमें जमीन से लेकर मशीन तक का खर्च शामिल है. लेकिन सरकार कह रही है कि बडी बडी कंपनियां बिहार में निवेश के लिए आ गयी हैं. इनमें सज्जन जिंदल ग्रुप की जेडब्लूएस प्रोजेक्ट्स, हल्दीराम भुजियावाला, माइक्रो मैक्स बॉयो फ्लूयस, इंडेन स्मार्ट एग्रोटेक, न्यूवे होम्स, एलायंस इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्स,न्यूजे बायो फ्लूल्स औऱ बिहार डिस्टिलर्स एंड ब्यॉलर्स शामिल हैं.
कितने उद्योग लग पायेंगे इसका पता नहीं
राज्य के निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने जिन 70 उद्योगों को लगाने की मंजूरी दी है, उसमें से कितने जमीन पर उतर पायेंगे इसका कोई पता ठिकाना नहीं है. पिछला रिकार्ड तो यही बता रहा है कि जिन उद्योगों को लगाने की प्राथमिक मंजूरी मिलती है उनमें से ज्यादातर गायब हो जाते हैं. दरअसल निवेश प्रोत्साहन बोर्ड से मंजूरी के बाद उन्हें जमीन से लेकर दूसरे संसाधनों की तलाश करनी होती है. जब जमीन मिल जाता है तो फिर आगे की कार्रवाई होती है औऱ सरकार वित्तीय प्रोत्साहन की मंजूरी देती है.
देखिये क्या रहा है पिछला रिकार्ड
राज्य के निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की जो कल यानि 28 मई को बैठक हुए वह बोर्ड की 29वीं बैठक थी. इसमें पिछली यानि 28वीं बैठक में फेज-1 की मंजूरी पाने वाले निवेश प्रोत्साहनों को वित्तीय प्रोत्साहन की मदद देने पर भी फैसला हुआ. बोर्ड की 28 वीं बैठक 24 मार्च को हुई थी. इसमें 33 उद्योग लगाने के प्रस्ताव को फेज-1 यानि पहले चरण की मंजूरी मिली थी. लेकिन इसमें से सिर्फ 10 उद्योग के प्रस्ताव ही आगे बढे औऱ सरकार ने 28 मई की बैठक में सिर्फ 10 प्रस्तावों को ही वित्तीय मदद देने की मंजूरी दी.
इससे पहले बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की 27वीं बैठक 11 फरवरी को हुई थी. इसमें 50 उद्योगों के निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी, जिनमें कई इथेनॉल उद्योग के भी प्रस्ताव थे. इनमें से सिर्फ 10 उद्योगों को ही बोर्ड की अगली बैठक में वित्तीय प्रोत्साहन देने का फैसला लिया गया. यानि 40 उद्योग सिर्फ प्राथमिक प्रस्ताव को पास करा कर पीछे हट गये. जबकि सरकार का नियम ये है कि फेज-1 की स्वीकृति प्राप्त होने के 10 दिनों के भीतर उनके प्रस्ताव की पूरी जांच पडताल कर ली जाये औऱ अगले चरण यानि वित्तीय मदद के लिए मंजूरी दे दी जाये. लेकिन जिन निवेश प्रस्तावों के फेज-1 को पास कर सरकार निवेश का दावा करती है उसमें से 80 फीसदी प्रस्ताव पूरे ही नहीं होते.