ब्रेकिंग न्यूज़

Pitru Paksha 2025: पितरों की शांति के लिए कैसे करें सही पिंडदान? जानिए... पितृ पक्ष के नियम Bihar Cabinet Meeting : नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में इतने पदों पर होगी बहाली, जल्द जारी होगी अधिसूचना Patna Metro: पटना मेट्रो का लो विजिबिलिटी ट्रायल सफल, तकनीकी व्यवस्था की जांच पूरी BIHAR NEWS : तेजस्वी के सरकार बनतो त यादव रंगदार बनतो.., भोजपुरी गाने पर कट्टा लहराते हुए युवकों का वीडियो वायरल Bihar Cabinet Meeting : बिहार कैबिनेट बैठक में 25 एजेंडों पर लगी मुहर, इनलोगों के लिए लिए अहम फैसले Online Food Delivery: क्या भूख लगते ही ऑर्डर करते हैं ऑनलाइन खाना? अब बढ़ेगा खर्च; जानें... पूरी डिटेल Bihar Crime News: मैं मरने के बाद भी तुम्हारे साथ रहूंगी... पति से जताया अंतिम प्यार, दो बच्चों की मां ने उठाया खौफनाक कदम Ashwini Choubey Viral Video : एनडीए सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे स्टेज पर गिरे, वीडियो वायरल Nepal Protests: नेपाल हिंसा का असर भारत तक, सीमावर्ती इलाके हाई अलर्ट पर Lalu Yadav Gaya Visit : पितृपक्ष महापर्व पर विष्णुपद मंदिर में लालू यादव ने किया पिंडदान, राजनीतिक हलकों में तेज हुई चर्चा

बिहार : लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी, सिर्फ इस जिले से हटेंगे 1.5 लाख नाम

बिहार : लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी, सिर्फ इस जिले से हटेंगे 1.5 लाख नाम

14-Feb-2022 12:00 PM

PATNA : बिहार में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कवायद चलती रहती है. लेकिन इसके बाद भी वोटिंग प्रतिशत उपर नहीं जा पता है. इसकी बड़ी वजह एक ही वोटरों के कई जगह नाम दर्ज होना भी है. इसी क्रम में इसकी असली वजह को आयोग ने तलाश लिया है. अब राज्य के लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. आपको यह देख लेना चाहिए कि कहीं आपका भी नाम इस लिस्ट में तो नहीं है.


जहां चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती रहा है. कई राज्यों में 90 फीसद तक मतदान हो जाता है. लेकिन बिहार में 60 प्रतिशत भी पार करना मुश्किल मुश्किल हो जाता है. इसके पीछे  की वजह एक ही वोटरों के कई जगह नाम दर्ज होना भी है. और तो और बड़े पैमाने पर रोजगाए के लिए दुसरे राज्य और शहर में चले जाते है. और चुनाव के समय अपने गांव-शहर नहीं पहुंच पाते है. सिमिलर एंट्री साफ्टवेयर के जरिए से आयोग ने ऐसे वोटरों का पता लगाया है. जिनके नाम मतदाता सूची में दो जगह पर दर्ज हैं. जिसमें भोजपुर में एक लाख 41 हजार 90 ऐसे वोटर हैं. जिनके नाम दो जगहों पर मिले हैं. उनके नाम एक जगह की सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.


निर्वाचन विभाग ने जिले के मतदाता सूची में वैसे मतदाता जिनका नाम दो या दो से अधिक स्थानों पर दर्ज है. उसे हटाने का निर्देश दिया है. पीवीसी वोटर आईकार्ड बनाकर सभी मतदाताओं को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया गया है. इसमें संदेश प्रखंड में 17703, बड़हरा विधान सभा में 22804, आरा विधान सभा में 31560, अगिआंव विधान सभा क्षेत्र में 14644, तरारी विधान सभा में 16827, जगदीशपुर विधान सभा में 14990 और शाहपुर विधान सभा में 22560 लोगों का नाम दो मतदाता सूची में शामिल हो गया है. वहीं जिले में 64873 मतदाताओं का नाम चुनाव विभाग ने सत्यापित करना है. इसमें संदेश प्रखंड में 9904, बड़हरा विधान सभा में 6168, आरा विधान सभा में 11468, अगिआंव विधान सभा क्षेत्र में 9509, तरारी विधान सभा में 10310, जगदीशपुर विधान सभा में 8180 और शाहपुर विधान सभा में 9334 मतदाताओं के नाम का सत्यापन किया जाएगा.


चुनाव विभाग ने जिले में सभी सात विधान सभा क्षेत्रों में कुल 17999 मतदाता ऐसे हैं. जिनको दो नाम पर एक ही फोटो लग गया है. यानी एक ही फोटो दो मतदाता के नाम पर लग गया है. इसमें संदेश प्रखंड में 3882, बड़हरा विधान सभा में 1137, आरा विधान सभा में 3507, अगिआंव विधान सभा क्षेत्र में 2894, तरारी विधान सभा में 3023, जगदीशपुर विधान सभा में 1700 और शाहपुर विधान सभा में 1949 मतदाताओं के नाम को सुधारा जाएगा.