ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में जिम के गेट पर झोले में मिली नवजात: मच्छरों से सूजा चेहरा देखकर जिम ऑनर ने गोद लिया, नाम रखा ‘एंजल’ Bihar Assembly Election : दूसरे चरण के मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 20 जिलों में तैनात 1650 कंपनियां और 4 लाख जवान UPSC IFS Mains 2025: IFS मेन्स परीक्षा 2025: UPSC ने एडमिट कार्ड जारी किया, पूरी जानकारी यहां Bihar election : बिहार चुनाव में अचानक घनबेरिया का पेड़ा बना चर्चा का स्वाद, अमित शाह ने भी की जमुई की मिठास की तारीफ; जानिए क्या है इसकी पूरी कहानी Success Story: जानिए कौन हैं एनकाउंटर स्पेशलिस्ट तदाशा मिश्रा? आखिर क्यों झारखंड में मिली इतनी बड़ी जिम्मेदारी Bihar election 2025 : मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट न देने पर बीजेपी का बड़ा बयान,कहा - हम इस तरह के प्रत्याशी ... Bihar Election 2025: चुनावी ड्यूटी से लौटते समय ITBP जवानों की बस धू-धू कर जली, बड़ा हादसा होते-होते टला Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में युवक की बेरहमी से हत्या, मंदिर के पास मिला शव Parliament Winter Session 2025: इस दिन से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, केंद्रीय मंत्री ने बताया कबतक चलेगा सेशन Parliament Winter Session 2025: इस दिन से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र, केंद्रीय मंत्री ने बताया कबतक चलेगा सेशन

बिहार : लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी, सिर्फ इस जिले से हटेंगे 1.5 लाख नाम

बिहार : लाखों लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी, सिर्फ इस जिले से हटेंगे 1.5 लाख नाम

14-Feb-2022 12:00 PM

PATNA : बिहार में वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कवायद चलती रहती है. लेकिन इसके बाद भी वोटिंग प्रतिशत उपर नहीं जा पता है. इसकी बड़ी वजह एक ही वोटरों के कई जगह नाम दर्ज होना भी है. इसी क्रम में इसकी असली वजह को आयोग ने तलाश लिया है. अब राज्य के लाखों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है. आपको यह देख लेना चाहिए कि कहीं आपका भी नाम इस लिस्ट में तो नहीं है.


जहां चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती रहा है. कई राज्यों में 90 फीसद तक मतदान हो जाता है. लेकिन बिहार में 60 प्रतिशत भी पार करना मुश्किल मुश्किल हो जाता है. इसके पीछे  की वजह एक ही वोटरों के कई जगह नाम दर्ज होना भी है. और तो और बड़े पैमाने पर रोजगाए के लिए दुसरे राज्य और शहर में चले जाते है. और चुनाव के समय अपने गांव-शहर नहीं पहुंच पाते है. सिमिलर एंट्री साफ्टवेयर के जरिए से आयोग ने ऐसे वोटरों का पता लगाया है. जिनके नाम मतदाता सूची में दो जगह पर दर्ज हैं. जिसमें भोजपुर में एक लाख 41 हजार 90 ऐसे वोटर हैं. जिनके नाम दो जगहों पर मिले हैं. उनके नाम एक जगह की सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.


निर्वाचन विभाग ने जिले के मतदाता सूची में वैसे मतदाता जिनका नाम दो या दो से अधिक स्थानों पर दर्ज है. उसे हटाने का निर्देश दिया है. पीवीसी वोटर आईकार्ड बनाकर सभी मतदाताओं को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजने का निर्देश दिया गया है. इसमें संदेश प्रखंड में 17703, बड़हरा विधान सभा में 22804, आरा विधान सभा में 31560, अगिआंव विधान सभा क्षेत्र में 14644, तरारी विधान सभा में 16827, जगदीशपुर विधान सभा में 14990 और शाहपुर विधान सभा में 22560 लोगों का नाम दो मतदाता सूची में शामिल हो गया है. वहीं जिले में 64873 मतदाताओं का नाम चुनाव विभाग ने सत्यापित करना है. इसमें संदेश प्रखंड में 9904, बड़हरा विधान सभा में 6168, आरा विधान सभा में 11468, अगिआंव विधान सभा क्षेत्र में 9509, तरारी विधान सभा में 10310, जगदीशपुर विधान सभा में 8180 और शाहपुर विधान सभा में 9334 मतदाताओं के नाम का सत्यापन किया जाएगा.


चुनाव विभाग ने जिले में सभी सात विधान सभा क्षेत्रों में कुल 17999 मतदाता ऐसे हैं. जिनको दो नाम पर एक ही फोटो लग गया है. यानी एक ही फोटो दो मतदाता के नाम पर लग गया है. इसमें संदेश प्रखंड में 3882, बड़हरा विधान सभा में 1137, आरा विधान सभा में 3507, अगिआंव विधान सभा क्षेत्र में 2894, तरारी विधान सभा में 3023, जगदीशपुर विधान सभा में 1700 और शाहपुर विधान सभा में 1949 मतदाताओं के नाम को सुधारा जाएगा.