ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

बिहार में अपहरण उद्योग! स्वर्ण कारोबारी का बेटा अगवा, बदमाशों ने मांगी 20 लाख की फिरौती

बिहार में अपहरण उद्योग! स्वर्ण कारोबारी का बेटा अगवा, बदमाशों ने मांगी 20 लाख की फिरौती

12-Oct-2023 11:22 AM

By ALOK KUMAR

BETTIAH: बिहार में एक बार फिर अपहरण उद्योग शुरू हो गया। बेतिया में बेखौफ बदमाशों ने एक स्वर्ण कारोबारी के बेटे का अपहरण कर लिया है। 9वीं का छात्र पढ़ने के लिए स्कूल गया था। इसी दौरान बदमाशों ने उसे किडनैप कर लिया। बदमाशों ने फिरौती के तौर पर 20 लाख रुपए की मांग की है। इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। खुद एसपी पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं।


अपहृत छात्र की पहचान कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रानीपुर रमपुरवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के 14 वर्षीय बेटे आशीष कुमार के रूप में हुई है। अपहरण के बाद फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी है। फिरौती की रकम नहीं देने पर बदमाशों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी है। छात्र के अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस अपराधियों के घर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। खुद एसपी डी. अमरकेश मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है। 


परिजनों के मुताबिक, आशीष बुधवार को पढ़ाई करने कुमारबाग हाई स्कूल गया था। छुट्टी के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। आशीष का बैग और साइकिल स्कूल से बरामद किया गया है। शाम करीब सात बजे एक अनजान नंबर से आशीष के पिता के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि उनके बेटा का अपहरण कर लिया गया है, 20 लाख रुपये का प्रबंध कर लो। रुपये का प्रबंध हो जाने पर बताओ, तब रुपये पहुंचाने की जगह बता दी जाएगी। अपराधियों ने धमकाते हुए कहा कि इसकी जानकारी किसी को देने पर अंजाम बुरा होगा और बच्चे से हाथ धोना पड़ेगा। कुछ ही देर के अंतराल में चार-पांच फोन आया और बदमाशों ने हर बार धमकी दी और फिरौती की रकम तैयार रखने को कहा।


इसके बाद छात्र के पिता ने घटना की जानकारी कुमारबाग ओपी पुलिस को दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। फिरौती के लिए जिस नंबर से फोन आया था उसकी जांच की गई तो वह मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के रहने वाले ताहिर हुसैन नामक व्यक्ति का निकला। एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस रात भर शेख धुरवा, राय धुरवा, रानीपुर रामपुरवा आदि कई जगहों पर छापेमारी की हालांकि ताहिर पुलिस के कब्जे में नहीं आ सका। इस मामले में शक के आधार पर पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


अगवा छात्र आशीष के पिता नग नारायण साह की बेतिया के बानुछापर में सोने चांदी की दुकान है। गुरुवार की सुबह एसपी कुमारबाग ओपी पहुंचे और नगनारायण साह से पूछताछ की। एससीडीपीओ अभी कुमारबाग ओपी में ही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच हो रही है जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।