पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
02-Dec-2022 09:35 PM
By Vikramjeet
HAJIPUR: वैशाली में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा रफ्तार पकड़ने लगा है। महनार थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में अबतक तीन लोगों की मौत का मामला सामने आ चुका है।शराब पीने से मौत की फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है हालांकि मृतकों के परिजनों का दावा है कि शराब पार्टी करने के बाद तीनों की मौत हुई है। तीन मौतों के बाद प्रशासन की नींद खुली और जिले के डीएम और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया और अस्पताल कर्मियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। तीन लोगों की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया है।
बता दें कि तीनों ही मौतें महनार थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में हुई हैं। शुक्रवार की सुबह जहरीली शराब पीने से पहली मौत महनार स्थित डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल की हुई। दार्जिलिंग के न्यू जलपाईगुड़ी के रहने वाले डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल स्कूल कैंपस में ही रहते थे और स्कूल में ही गुरुवार की रात शराब पार्टी की थी। स्कूल में जहरीली शराब पीने के बाद अचानक प्रिंसिपल जय प्रधान की तबीतय बिगड़ने लगी थी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
वहीं दूसरी घटना महनार थाना क्षेत्र के ही देशराजपुर गांव की है, जहां जहरीली शराब पीने से रामप्रवेश पासवान के 20 वर्षीय बेटे राहुल कुमार की शुक्रवार की दोपहर मौत हो गई। परिजनों की मानें तो बीते 30 नवंबर को गांव के ही एक शख्स की शादी थी। जिसमें राहुल ने अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी की थी। देर रात तब वह वापस घर लौटा तो उसकी तबीयत ठीक नहीं थी। अनुमंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी।
जहरीली शराब से तीसरी मौत महनार थाना क्षेत्र के लावापुर निवासी अनिल दास की हुई है। परिजनों के मुताबितक अनिल दोपहर दो बजे के करीब खाने पीने के लिए कही गया था। वापस घर लौटा तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पहले तो परिजनों ने अनिल को गांव के ही झोलाछाप डॉक्टरों से दिखाया लेकिन जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुई तो सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महनार में 3 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली और शुक्रवार की देर शाम वैशाली के डीएम यशपाल मीणा और एसपी मनीष सदर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की और हालात का जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने कहा कि मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। घटना के सभी बिंदुओं पर पुलिस टीम जांच कर रही है।