UPSC ESE 2025: पटना के उत्कर्ष पाठक ने यूपीएससी इंजीनियरिंग परीक्षा में किया टॉप, रेलवे में बनेंगे असिस्टेंट मैनेजर बेगूसराय में निगरानी की बड़ी कार्रवाई: जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल 1800 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हिजाब प्रकरण के बाद नीतीश के खिलाफ तीन राज्यों में FIR: क्या पुलिस करेगी बिहार के CM के खिलाफ कार्रवाई? Bihar Crime News: जेल से छूटते ही बना लिया गिरोह, लोगों को ऐसे बनाता था शिकार; दरियादिली ने पहुंचा दिया सलाखों के पीछे बिहार में मुखिया के शिक्षक बेटे की शर्मनाक करतूत: शराब के नशे में तीन नाबालिग बहनों से की छेड़खानी, तीनों ने भागकर बचाई आबरू 35 वर्षीया महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो बालों का गुच्छा, इंडोस्कोपी कराने के बाद चला पता थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा थावे दुर्गा मंदिर में चोरी का मामला: लापरवाह पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज, DIG ने टीओपी प्रभारी को किया सस्पेंड; मंत्री ने लिया जायजा Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस Bihar Bhumi: अतिक्रमण मुक्त होंगी बेतिया राज की जमीनें, बुलडोजर एक्शन की तैयारी; 150 लोगों को भेजा गया नोटिस
31-Jan-2022 07:05 AM
PATNA : बिहार के बहुचर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड को अभी लोग भूले भी नहीं है कि पटना के गायघाट स्थित शेल्टर होम से लड़कियों को सप्लाई किए जाने का नया मामला सामने आया है। गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह से निकली एक लड़की ने अधीक्षक के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। लड़की का कहना है कि यहां रह रही लड़कियों को नशे का इंजेक्शन देकर अवैध कारोबार में जाने के लिए मजबूर किया जाता है। जो लड़की अनैतिक काम में साथ नहीं देती उसे प्रताड़ित किया जाता है और खाना तक नहीं दिया जाता। उत्तर रक्षा गृह से बाहर निकली यह लड़की आरोप लगाने के बाद वहां वापस जाने को तैयार नहीं दिखी। इस लड़की का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
दरअसल उत्तर रक्षा गृह से निकली इस लड़की को लेकर एक संस्था थाने पहुंची थी। महिला थाना में लड़की की शिकायत पर एफआईआर तो दर्ज नहीं हुई है लेकिन पुलिस को शिकायत जरूर मिली है। लड़की की तरफ से आरोप लगाए जाने के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप की स्थिति है। समाज कल्याण विभाग के निदेशक के राजकुमार के मुताबिक पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद ही आगे कुछ कहा जाएगा। उधर इस मामले में आरोप लगाने वाली लड़की को पुलिस ने बालिका गृह भेजने की बजाय संस्था के हवाले कर दिया है। वायरल वीडियो में लड़की आरोप लगा रही है उत्तर रक्षा गृह में एक बांग्लादेशी महिला को मरने के लिए मजबूर कर दिया गया। कई बार फर्जी परिजन बनाकर पैसे लेकर महिलाओं और लड़कियों को भेज दिया जाता है। आपको बता दें कि गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह में कुल 255 महिलाएं या लड़कियां रह रही हैं।
लड़की ने यह गंभीर आरोप तो उत्तर रक्षा गृह के अधीक्षक वंदना गुप्ता के ऊपर लगाए हैं। उसके मुताबिक नशे का इंजेक्शन देखकर गलत काम के लिए लड़कियों को बाहर जाने पर मजबूर किया जाता है। लड़की को तब तक का प्रताड़ित किया जाता है जब तक वह अनैतिक काम के लिए तैयार नहीं हो जाती। उधर इस पूरे आरोप पर अधीक्षक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। विभाग इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है हालांकि अब तक यह नहीं स्पष्ट किया गया है कि जांच किस स्तर की कराई जाएगी।