ब्रेकिंग न्यूज़

IAS Sanjeev Hans: जेल में बंद IAS संजीव हंस को लेकर एक और बड़ा खुलासा, रामविलास पासवान के PS रहते किया था यह बड़ा कांड Bihar Weather:भीषण गर्मी में ठंड का एहसास! जानिए बिहार में कबतक रहेगा ऐसा मौसम Milk Price Hike: आम आदमी को बड़ा झटका, इस दिन से बढ़ा दिए गए दूध के दाम, अब इतना हुआ भाव मौसी की बेटी से एकतरफा प्यार करने वाले सनकी ने बीच सड़क पर मचाया तांडव, विरोध करने पर चलाई बहन के ऊपर गोली हाजीपुर में बोले विजय सिन्हा..जिस दिन तेजस्वी अपने पिता लालू की राह को छोड़ देगा, उसी दिन देश से आतंकवाद का सफाया हो जाएगा Bihar Crime News: अंशु हत्याकांड का खुलासा, दोस्त ही निकला कातिल CISCE ISC ICSE Board Result 2025: ​ 10वीं-12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, इस तरह से करें चेक Mob Lynching: “पाकिस्तान जिंदाबाद” बोलने पर युवक की हत्या, 15 गिरफ्तार घरेलू विवाद ने लिया खौफनाक मोड़: पति ने पत्नी का सिर मुंडवाया, गाली-गलौज और धमकी के बाद FIR दर्ज Bihar News: बिहार के इस जिले में खुदाई के दौरान मिली अष्टधातु की बेशकीमती मूर्ति, दर्शन के लिए जमा हुई लोगों की भीड़

Bihar film making : खुशखबरी ! बिहार में होगी फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग, सरकार उपलब्ध करवाएगी लोकेशन

Bihar film making : खुशखबरी ! बिहार में होगी फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग, सरकार उपलब्ध करवाएगी लोकेशन

09-Nov-2024 07:20 AM

By First Bihar

PATNA : यदि आप बिहार में रहकर यहीं के किसी लोकेशन का उपयोग कर फिल्म बनाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी उपयोगी है।


दरअसल, राज्य सरकार ने बिहार फिल्म प्रोत्साहन नीति को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में फिल्म, सीरियल, वेब सीरीज आदि की शूटिंग के लिए निर्माताओं को लोकेशन (उपयुक्त स्थल) उपलब्ध कराने की योजना बनाई है। इसके तहत फिल्म निर्माता और निर्देशकों को राज्यभर में वन क्षेत्र, नदी, तालाब, झरना, टूरिस्ट स्पॉट, ऐतिहासिक, धार्मिक धरोहरों के अलावा सरकारी इमारतों में फिल्मों की शूटिंग करने की इजाजत दी जाएगी। 


वहीं लोकेशन उपलब्ध कराने के एवज में निर्माताओं से पैसे भी लिए जाएंगे। साथ ही न्यूनतम दर पर सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसको लेकर बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम ने सभी जिलों से मौजूद परिसंपत्तियों की रिपोर्ट मांगी है।


निगम के पत्र के आधार पर जिलों में पदस्थ भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से तीन कार्य दिवस में रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय मांगी गई है। ताकि उसे कला, संस्कृति और युवा विभाग को उपलब्ध करायी जा सके। निगम ने जिलों में मौजूद फॉर्म हाउस, पुराने मकान, पार्क, डाकबंगला, अतिथि गृह, तालाब के साथ-साथ अस्पताल, पुलिस चौकी, एनएच, पंचायत भवन, नदी, खेत, मेढ़ की भी रिपोर्ट तलब की है।


बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम ने भवन निर्माण विभाग के अलावा वन विभाग और राजस्व विभाग को भी रिपोर्ट देने का जिम्मा दिया है। रिपोर्ट में बताना होगा कि परिसंपत्तियों के उपयोग के लिए शूटिंग की इजाजत किस स्तर के अधिकारी देंगे। शूटिंग के लिए कितनी राशि प्रोड्यूसर्स शुल्क के रूप में जमा करेंगे, इसकी जानकारी भी देनी है। 


इधर निगम सारे लोकेशन की फोटो और मौजूद परिसंपत्तियों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करेगा। ताकि दुनिया भर के फिल्म निर्माता अपनी स्टोरी के हिसाब से निगम की वेबसाइट देखकर शूटिंग के लिए लोकेशन बुक कर सकें।


फिल्मों की शूटिंग के लिए फिल्मकारों को कथानक की आवश्यकता के अनुसार फार्म हाउस, पुराने भवन, डाकबंगला, अतिथि गृह, पार्क, तालाब, स्कूल, अस्पताल, पुलिस चौकी आदि की आवश्यकता होती है। इस नीति के तहत ऐसे स्थानों पर फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने की बात की गई है।


बीते चार अक्टूबर को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सशक्त समिति की बैठक में सभी विभागों की ऐसी परिसंपत्तियों की सूची बनाने का निर्देश मिला था। इसके तहत भागलपुर में मौजूद इमारतों और अन्य स्थलों की जानकारी जुटाई जा रही है। फिर सूची बनाकर मुख्यालय भेजी जाएगी।