Bihar News: बिहार में यहां 2 बच्चों की डूबने से मौत, मातम में तब्दील हुई मुंडन की खुशियां Bihar Election 2025: मतदान से पहले डिस्पैच सेंटर से बूथ तक EVM की कैसे होती है निगरानी? जानें पूरी डिटेल Bihar Election : लखीसराय में विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, DGP को CEC का कड़ा निर्देश ,कहा - तत्काल लें इस मामले में एक्शन रातों-रात सब्जीवाला बन गया करोड़पति: 11 करोड़ की लगी लॉटरी, एक हजार रुपये उधार देने वाले दोस्त को अब देगा एक करोड़ रुपये Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान छपरा में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर हमला, बाल-बाल बचे Bihar Election 2025: PM मोदी की जनसभा में उमड़ी भीड़,कहा - तेजस्वी और लालू को इससे ही मिल गया संकेत; जंगलराज वाले का रिपोर्ट जीरो Bihar Election : विजय सिन्हा के काफिले पर हमला,कहा -RJD के गुंडे ने किया है ऐसा काम, SP हैं कायर; अब होगा बुलडोजर एक्शन Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह? Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच धरना पर बैठ गए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, क्या है वजह?
19-May-2021 09:27 PM
PATNA : बिहार में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है. दूसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए गए लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले 10 हजार लाख से कम आ रहे हैं. हालांकि बिहार में मरने वालों का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. बीते दिन रिकार्ड 111 लोगों की मौत के बाद आज फिर से कोरोना के कारण 100 से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया.
बुधवार को बिहार सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में एक लाख 40 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गई, जिसमें मात्र 6 हजार 59 नए पॉजिटिव केसों की पहचान की गई. जबकि एक दिन में 104 लोगों की मौत कोरोना से हुई. बिहार में बहुत कम समय में ही मृत्यु दर में लगभग 20 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिला है.
बिहार में संक्रमण की दर भी अब घटकर 4.32 प्रतिशत और संक्रमित के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 90 प्रतिशत से अधिक हो गई है जबकि 5 मई को लॉकडाउन लगाये जाने से पहले 4 मई को संक्रमण की दर 15.57 प्रतिशत और स्वस्थ होने की दर 78.38 प्रतिशत थी. उस समय राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या भी एक लाख 13 हजार से अधिक थी और अब यह संख्या घटकर 58 हजार 610 हो गई है.
बुधवार को एक दिन में रिकार्ड 1 लाख 40 हजार 102 लोगों की जांच के साथ टेस्टिंग का आंकड़ा अब बिहार में कुल 2 करोड़ 84 लाख 70 हजार 63 हो गया है. सूबे में आज कुल 12 हजार 43 मरीज ठीक हुए हैं. स्वस्थ होने वाले कुल लोगों की संख्या 6 लाख 7 हजार 420 हो गई है. साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़कर 90.64 प्रतिशत हो गया है. बिहार में अभी फिलहाल 58 हजार 610 एक्टिव केस हैं.

आज राजधानी पटना में सर्वाधिक 1244 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. जबकि अररिया में 198, औरंगाबाद में 207, बेगूसराय में 335, भागलपुर में 261, पूर्वी चंपारण में 142, गया में 259, गोपालगंज में 194, कटिहार में 106, किशनगंज में 134, मधेपुरा में 132, मधुबनी में 247, मुंगेर में 117, मुजफ्फरपुर में 178, नालंदा में 212, पूर्णिया में 163, सहरसा में 120, समस्तीपुर में 175, सारण में 177, सीतामढ़ी में 107, सुपौल में 278, वैशाली में 119 और पश्चिमी चंपारण में 128 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 19, 2021
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1,40,102🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 6,07,420 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️वर्तमान में #COVID19 के active मरीजों की संख्या 58,610 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 90.64 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/xG76WkZck4