ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: कितना बचा है बख्तियारपुर-ताजपुर महासेतु का काम? बनने के बाद इन जिलों को होगा भरपूर फायदा Bihar Crime News: पटना में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल, घर के बाहर टहल रहे शख्स पर अपराधियों ने बरसाई गोलियां Lords Test: "5वें दिन के पहले घंटे में लेंगे भारत के 6 विकेट", इंग्लैंड के कोच ने भारत को चेताया Bihar News: राज्य में कांवरिया समेत 9 की वज्रपात से मौत, मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट कटिहार में हाई टेंशन तार की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से झुलसा, आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम मुंगेर में नौकरी के नाम पर 34.83 लाख की ठगी, एक आरोपी जमशेदपुर से गिरफ्तार, दूसरा फरार BIHAR CRIME: वैशाली में दूध कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक प्रशांत किशोर का बड़ा हमला: "बिहार में सरकार का इकबाल खत्म", तेजस्वी को बताया 'कट्टा बांटने वाला नेता' पटना में फिर गोलियों की गूंज: वकील के बाद अब युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत मोतिहारी: 5 दिन से लापता किशोरी का शव नदी में मिला, इलाके में मचा हड़कंप

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! मछली कारोबारी को गोली मारकर हत्या, जमीन से जुड़ा है मामला

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! मछली कारोबारी को गोली मारकर हत्या, जमीन से जुड़ा है मामला

07-Feb-2024 10:46 AM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नै आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर डाली है। इस घटना के बाद पुरे इलाके में भय का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक मछली कारोबारी को गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मछली कारोबारी अपने घर से कावर झील मछली मारने जा रहा था, तभी उसे बीच सड़क पर गोली मार कर हत्या कर दी। यह घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के चेरिया बरियारपुर- छौराही सड़क के चौहरमल बाबा स्थान के पास की है। 


बताया जाता है कि, करोड़ गांव निवासी बतुहु सहनी का 18 वर्षीय पुत्र अमीर सहनी साइकिल से अपने घर से कावर झील मछली मारने जा रहा था। तभी चेरिया बरियारपुर छौराही सड़क के चौहरमल बाबा के पास बाइक सवार बदमाशों ने पहले उसे साइकिल में ठोकर मारी और फिर उसे गोली मारकर हत्या कर दी। सुबह-सुबह हुई इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। घटना की सूचना पर काफी संख्या में स्थानीय लोग और चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही बिहारी तांती अपने कई लोगों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल घटना का कारण जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।


घटना की सूचना पर मंझौल डीएसपी श्याम किशोर रंजन भी घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की है और साक्ष्य इकट्ठा किया है। डीएसपी ने बताया कि मछली मारने के लिए जाने के दौरान युवक की हत्या की गई है जमीन विवाद मामला सामने आ रहा है। मृतक का का अपराधिक इतिहास रहा है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है और मृतक का क्षतिग्रस्त साइकिल भी बरामद किया गया है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।