Bihar News: रील बनाने के दौरान बड़ा हादसा, बिहार के दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत Bihar News: रील बनाने के दौरान बड़ा हादसा, बिहार के दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत Patna road accident : पटना के बिक्रम–पालीगंज मार्ग पर बस-ट्रक में जोरदार टक्कर, एक की मौत; तीन घायल Bihar Crime News: बिहार में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, गैंग के दो शातिर गिरफ्तार; हिरासत में दो लड़के Bihar Crime News: बिहार में साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, गैंग के दो शातिर गिरफ्तार; हिरासत में दो लड़के Bihar Ips Officers : दोषी पाए गए IPS अधिकारी, SDPO रहते केस के सुपरविजन में की थी गड़बड़ी...अब मिली यह सजा railway security : लुटेरा थानाध्यक्ष भेजा गया जेल, चलती ट्रेन से लुटवा लिया था 1 kg गोल्ड; पुलिस महकमे की इज्जत लुटवा दी ! Patna waterbody birds : रूस से ब्राज़ील तक के पक्षी पटना में! जानिए कहां उमड़ा है विदेशी मेहमानों का जमावड़ा, इस तरह आप भी कर सकते हैं दीदार Bihar film shooting : बिहार में फिल्म शूटिंग अब आसान, लॉन्च हुई नई वेबसाइट, ऐसे देखें बॉलीवुड और टॉलीवुड के लिए लोकेशन और कलाकारों की जानकारी Bihar Education News: अजब-गजब आदेश- DPO ने काट दिया 'एक व्यक्ति'! प्रभारी प्रधानाध्यापक को निलंबन मुक्त कर सजा देने वाले पत्र में भारी गलती...
06-May-2021 05:04 PM
PATNA : बिहार में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. राज्य में फ्रंट लाइन वर्कर्स के अलावा सरकारी सेवाओं में लगे कर्मी भी अपनी जिंदगी से हाथ धो रहे हैं. सूबे में कोरोना से अब तक डेढ़ दर्जन से अधिक इंजीनियरों की मौत हो चुकी है. जबकि 500 से अधिक अभियंता अभी भी पॉजिटिव बताये जा रहे है.
जानकारी मिली है कि पथ निर्माण विभाग में 3, ग्रामीण कार्य विभाग में 1, भवन निर्माण विभाग में 2, जल संसाधन में 4, लघु जल संसाधन में 1, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण में 1 और 10 अन्य कनीय अभियंताओं की मौत हुई है. जबकि इनके अलावा 500 से अधिक इंजीनियर संक्रमित बताये जा रहे हैं.
नीतीश सरकार के फैसले पर बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ ने नाराजगी जताई है. सूबे में लॉकडाउन किये जाने के बावजूद भी अभियंत्रण विभागों में निर्माण कार्य जारी रखने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई है. संघ ने इसे अभियंता की लाश पर बिहार का विकास करने वाला कदम बताया है. संघ के महासचिव डॉ सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि अभी तक 22 सेवारत इंजीनियरों का निधन हो गया है. जबकि 500 से अधिक संक्रमित है, जो कोरोना से जंग लड़ रहे हैं.
अभियन्त्रण सेवा संघ का कहना है कि इतनी मौतें हो जाने के बावजूद भी फिर भी सभी कार्य विभागों मे निर्माण कार्य जारी है. आश्चर्य तो यह है कि लॉकडाउन के अनुसार सभी कार्यालय को बन्द कर दिया गया है. परन्तु सभी निर्माण कार्य जारी है. तो प्रश्न यह उठता है कि इन कार्यों का अनुश्रवण कौन कर रहा है? बिना अनुश्रवण के क्या गुणवत्तापूर्ण कार्य को सुनिश्चित किया जा सकेगा? क्या कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर सम्पादित कार्यों का जाँच कराकर अभियंताओ को दण्डित नही किया जायेगा?
कार्यालय बन्द कर निर्माण कार्य को जारी रखना लॉकडाउन का मजाक है. राजस्व के नुकसान की दिशा में किया जा रहा एक प्रयोग है. जाँच के नाम पर अभियंताओ के प्रताड़ना की साजिश है और कोरोना के हवन मे अभियंता एवं आम आदमी की आहुति देने का एक अवैज्ञानिक प्रयोग है. बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ आपदा को छोड़कर बाकी सभी निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाने की मांग करता है.
महासचिव डा चौधरी ने कोरोना से संबंधित जाँच रिपोर्ट 24 घंटे में उपलब्ध कराने की भी मांग की ताकि अभियंताओ की जान समय रहते बचाया जा सके और संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. उन्होंने सभी अभियंताओ को कोरोना वारियर्स मानते हुए वैक्सिनेसन कराने और कोविड अस्पताल मे बेड चिन्हित कर बेहतर इलाज सुनिश्चित कराने की मांग की. ताकि अभियंता स्वस्थ होकर बिहार के विकास मे अतुलनीय भूमिका निभा सके.
संघ ने सभी जिलों मे अवस्थित अभियन्त्रण विभागों के निरीक्षण भवन को डेडिकेटेड कोविड केयर सेन्टर बनाने,अभियंताओ को डाक्टर के पुर्जे के माध्यम से संघ की अनुशंसा पर ऑक्सीजन और दवा उपलब्ध कराने की भी मांग की है.