Mokama murder case : दुलारचंद हत्याकांड में अनंत सिंह ने लिया सूरजभान का नाम; अब बाहुबली नेता ने दिया जवाब,कहा - उच्च स्तरीय जांच में हो जाएगा दूध का ढूध पानी का पानी Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में प्रत्याशियों के लिए कड़ी सुरक्षा, हर समय साथ रहेंगे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर Bihar Election 2025: किसानों के लिए NDA ने खोला खजाना, अब 2 हजार के बदले मिलेंगे इतने रुपए Dularchand Yadav Murder : मोकामा में चुनावी झड़प के बीच दुलारचंद यादव की संदिग्ध मौत, पोस्टमार्टम के लिए खुद शव लेकर निकली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी; पुलिस छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका Bihar Crime News: जेल परिसर में फांसी के फंदे से लटका मिला बंदी का शव, जांच में जुटी पुलिस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद यादव हत्या मामले में अनंत सिंह नामजद, NDA नेताओं ने राजनीति में हिंसा की निंदा की NDA Manifesto : KG से PG तक मुफ्त शिक्षा; बिहार में एनडीए का चुनावी संकल्प पत्र जारी; नौकरी, हाइवे, मेट्रो समेत इन चीजों पर रहा खास फोकस Dularchand Yadav Murder : दुलारचंद हत्याकांड मामले में सामने आया सीनियर पुलिस ऑफिसर का बयान; जानिए अनंत सिंह को लेकर पटना SSP ने क्या कहा Success Story: 12वीं में फेल होने के बाद भी नहीं टूटा हौसला, UPSC परीक्षा पास कर बन गए IPS अधिकरी; जानिए सफलता की कहानी Bihar NDA Manifesto : बिहार चुनाव 2025: एनडीए का घोषणापत्र जारी, सस्ता भोजन, रोजगार और विकास पर जोर; पढ़िए क्या है अहम बातें
 
                     
                            14-Nov-2021 10:40 AM
PATNA : बिहार में अब स्कॉलरशिप घोटाले का एक बड़ा मामला सामने आया है. केंद्र सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के अंतर्गत छात्र कल्याण योजना से संबंधित मेरिट कॉम मींस छात्रवृति योजना में बिहार के 376 छात्रों के नाम इस घपलेबाजी में सामने आये हैं. सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये है कि इन 376 में भी केवल दरभंगा जिले से 137 छात्र शामिल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, इन छात्राें ने हैदराबाद के ब्रिलिएंट ग्रामर स्कूल एजुकेशनल सोसायटी के तीन संस्थानाें ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, ब्रिलिएंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नाेलाॅजी और रंगा रेड्डी नारायण रेड्डी काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग रिसर्च में एडमिशन लिए बिना ही प्रति छात्र 30-30 हजार रुपए की स्कॉलरशिप की राशि ले ली.
दरभंगा से संबंधित छात्राें के मामलाें काे लेकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक माे. रिजवान अहमद के आवेदन पर लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. स्कॉलरशिप की राशि में घोटाला की पुष्टि जिलाधिकारी डाॅ. त्यागराजन एसएम ने भी की है.
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक माे. रिजवान अहमद ने बताया कि यह मामला 2019 से जुड़ा है. स्कॉलरशिप याेजना के तहत बिहार के 376 अल्पसंख्यक छात्राें ने छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. इन छात्राें ने नेशनल स्कॉलरशिप पाेर्टल से ऑनलाइन आवेदन में इन इंस्टीट्यूट में एडमिशन का जिक्र किया था.
इसके लिए पटना स्थित ऑफिस ने प्रारंभिक जांच के बाद प्रति छात्र 30-30 हजार रुपए छात्राें के खाते में डाल दिए थे. पैसे पहुंचने के बाद स्टेट नोडल ऑफिसर के संज्ञान में यह बात आई कि हैदराबाद के एक ही संस्थान के तीन इंस्टीट्यूट में इतनी संख्या में छात्र एडमिशन कैसे ले सकते हैं. जब इन कॉलेजों से इन छात्राें की डिटेल मांगी गई ताे पूरा मामला सामने आ गया.
मामला गंभीर हाेने पर स्टेट नोडल ऑफिसर ने जिलास्तर पर जांच का आदेश सभी जिलाें के डीएम काे दिया. दरभंगा के डीएम डाॅ. त्यागराजन एसएम ने इसकी जांच के लिए दाे सदस्यीय टीम बनाई. जांच के दाैरान दरभंगा के 137 छात्रों काे कागजात के साथ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक के कार्यालय बुलाया गया, जिसमें कवक 14 छात्र ही उपस्थित हुए. इन छात्राें ने कहा कि इसमें उनकी गलती नहीं है. साइबर कैफे वालाें ने ऐसा किया है.
माे. रिजवान ने बताया कि FIR के बाद इन छात्राें काे दस दिनाें के अंदर स्कॉलरशिप की राशि जमा करने का नाेटिस दिया जाएगा, जाे छात्र राशि जमा नहीं करेंगे, उन पर सर्टिफिकेट केस दायर होगा. वहीं, लहेरियासराय के इंस्पेक्टर इंजार्च हरिनारायण सिंह ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है.