बिहार की टिकरी मिठाई के विदेश तक दीवाने, नेपाल-भूटान में भी सिहौल का स्वाद सुपौल में शराब छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला ASI घायल; 7 गिरफ्तार RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया पटना में नीट छात्रा की मौत के मामले में बेपर्दा हो गई पुलिस? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बड़ा खुलासा, SSP और ASP के बयानों से उठे बेहद गंभीर सवाल Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Antibiotic Resistance: मानव शरीर पर बेअसर साबित हो रहीं एंटीबायोटिक दवाएं, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा Bihar Ias Officers: बिहार कैडर के 6 IAS अफसरों को मिला यह लाभ, सभी अधिकारी कहां हैं पोस्टेड,जानें... पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र से गुजरेगी 5 नई अमृत भारत एक्सप्रेस, किस स्टेशन से कब चलेगी ट्रेन पूरा टाइम टेबल जानिये Border 2 Trailer: ‘बॉर्डर 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, सनी देओल की दहाड़ से गूंजा देशभक्ति का जज्बा
20-Apr-2021 06:55 AM
PATNA : राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा तेजी से ऊपर जा रहा है। सोमवार को बिहार में 74 मरीजों की मौत हो गयी। पटना में 19 मरीजों की मौत हुई है जबकि 55 लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई। पटना के चार बड़े अस्पतालों में कुल 19 लोगों की मौत हो गयी। पटना के एनएमसीएच में 8, पीएमसीएच में में 3, और आईजीआईएमएस में 2 मरीजों की मौत हुई है। जबकि दूसरे जिलों के दो मरीजों की मौत में पटना में इलाज के दौरान हो गयी।
अन्य जिलों से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को गया और रोहतास में आठ-आठ मरीजों की मौत हो गई। गया में 7 जबकि परैया में जहां एक मरीज की मौत हो गई। वहीं रोहतास में 7 मरीजों की मौत हुई है, एक मरीज की मौत पटना ले जाने के दौरान हो गई। रोहतास में मरनेवाले सात में से दो औरंगाबाद के थे। उधर बेगूसराय में 1, वैशाली में 3, सीवान में 2, कैमूर में 4, जहानाबाद में 1, भोजपुर में 2 और बक्सर में 2 मरीजों की मौत कोरोना से हो गई। नालंदा में 2 में लोगों की मौत हुई है जिनमें एक की मौत पटना एनएमसीएच में हुई। गोपालगंज के एक मरीज ने पटना में दम तोड़ा।
सीमांचल और कोसी के इलाके में सोमवार को13 लोगों की कोरोना से मौत की खबर है। भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 24 घंटे में सोमवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें दो भागलपुर तो एक-एक बांका व मुंगेर के रहनेवाले थे। लखीसराय में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई। जिले में किऊल रेल थानाध्यक्ष, ग्रामीण बैंक की बड़हिया शाखा के प्रबंधक और एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सुपौल में सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी की कोरोना से जान चली गई। बांका में दो अन्य कोरोना संक्रमितों की भी मौत की सूचना है। मुंगेर में तारापुर विधायक समेत 3 लोगों की कोरोना से मौत की सूचना है। इसके अलावा, सहरसा में एक, मधेपुरा में एक, और किशनगंज में एक मरीज की कोरोना से मौत हो गई। सोमवार को मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में 10 लोगों की मौत हो गई। मुजफ्फरपुर और बेतिया जिले में चार-चार लोगों की मौत हुई। मुजफ्फरपुर में दो लोगों की एसकेएमसीएच में में जबकि दो की मौत निजी अस्पतालों में हो गई। बेतिया में चारों मौत मेडिकल कॉलेज में ही हुई। इसके अलावा एक-एक मरीज की मौत मोतिहारी और समस्तीपुर में हुई है।